Thursday, November 18, 2021

Crime Report as on 18 Nov

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 124/21 दिनांक 17-11-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कृष्ण पाल सपुत्र श्री उत्तम राम निवासी गांव अपर बैरी डाकघर कोथुअन तहसील सन्धोल जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-11-2021 को सुरेश चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 367/21 दिनांक 18-11-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरेन्दर कुमार सपुत्र श्री खुब राम निवासी गांव धरभान डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-11-2021 को भुप सिंह उर्फ सोनू ने शिकायतकर्ता व उसके बेटे से साथ रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 145/21 दिनांक 17-11-2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी एस.एन.सी.सी.एफ.यू. निरीक्षक इंद्र सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-11-2021 को जब यह अन्य पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर थे तो मुकाम घिरी में धंशवर सपुत्र श्री नागनु राम निवासी गांव फतेपुर धार डाकघर घिरी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी से 678 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 366/2021 दिनांक 17-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-11-2021को गुप्त जानकारी के आधार पर आत्मा राम सपुत्र श्री दास राम निवासी गांव मलथेड़ डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान मुकाम रत्ती से 2000 मी.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

चोरी का मामला

 

           अभियोग संख्या 368/21 दिनांक18-11-2021 अधीन धारा 379 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सुरीन्दर कुमार जैन सपुत्र श्री हरचन्द जैन निवासी जगदीश कलौनी डाकघर, तहसील व जिला गुना मध्य प्रदेश की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-11-2021 को  मुकाम के.एस.सी. परिसर बैहना से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने केबल वायर के बंडल को उठा कर भाग गये । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

सड़क दुर्घटना के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 365/21 दिनांक 17-11-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कमल किशोर सपुत्र श्री तारा चन्द निवासी गांव खुरी डाकघर राजगड़ तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की पिक अप कार एच.पी.65-5329 को मुकाम गुटकर बैहना बाईपास में डी.एल.3(सी.सी.आर.)-3152 कार ने टक्कर मार दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 87/21 दिनांक 17-11-2021 अधीन धारा 279,337, 304 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता चेत राम निवासी गांव भाटकीधार डाकघर बागाचनोगी तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-11-2021 को कार न. टी1121एच.पी.97257 मुकाम बंगाधार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें तीन लोग बैठे थे,(1) मोहन सिंह सपुत्र श्री शुक्रू राम निवासी गांव शाबा, (2) दुर्गा दत्त सपुत्र श्री दयालु राम निवासी गांव शाबा (3) चालक झाबे राम सपुत्र श्री उत्तम सिंह निवासी गांव शिल्हीबागी डाकघर बागाचनोगी तहसील थुनाग जिला मण्डी तथा (1) मोहन सिंह की मृत्यू हो गई बाकी दोनों जख्मी हो गए ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

No comments:

Post a Comment