Monday, November 29, 2021

Crime Security as on 29 Nov

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 250/21 दिनांक 28-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम  के अन्तर्गत पुलिस  थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह स.उ.नि. नारायण सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-11-2021  को दौराने गश्त नागण देवी पत्नी श्री किशन चन्द निवासी गांव टण्डी डाकघर शिवाबदार तहसील व जिला मण्डी से मुकाम नजद हटौण स्कूल में 05 लीटर देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

चोरी का मामला

           अभियोग संख्या 88/21 दिनांक 28-11-2021 अधीन धारा 379,34 भा.द.स. और धारा 41,42 इंण्डियन फोरेस्ट अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दिनेश कुमार सपुत्र श्री कश्मीर सिंह नवासी गांव बेहलीधार डाकघर व तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28-11-2021 को जीप न. एच.पी.87-0659 कटे देवदार के पौधों से भरी हुई बरामद की । कटान की अनुमति पत्र मांगने पर ड्राइवर पेश न कर सका । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 384/21 दिनांक 28-11-2021 अधीन धारा 341,323,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बुद्धी सिंह सपुत्र श्री नायण सिंह निवासी गांव कोट तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि खुशहाल सिंह सपुत्र श्री हरबंस सिंह निवासी गांव कोट डाकघर चनोहन तहसील बल्ह जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोका व लोहे की रोड् से मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 385/21 दिनांक 28-11-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता खुशहाल सिंह सपुत्र श्री हरबंस सिंह निवासी गांव कोट डाकघर चनोहन तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि बुद्धी सिंह सपुत्र श्री नायण सिंह निवासी गांव कोट तहसील बल्ह जिला मण्डी ने मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

No comments:

Post a Comment