महिला के पति या रिश्तेदार द्वारा क्रुरता, रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला
अभियोग संख्या 123/21 दिनांक 15-11-2021 अधीन धारा 498(ए),341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रोशन लाल सपुत्र श्री केराला राम निवासी गांव खरो डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14-11-2021 को शिकायतकर्ता की बेटी उमा देवी के साथ उसके ससुराल वालों ने मारपीट की । दिनांक 15-11-2021 को शिकायतकर्ता व पत्नी का बेटी के ससुराल वालों ने रास्ता रोका और मारपीट की व जान से मारने की धमकी भी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम के मामले
1. अभियोग संख्या 362/21 दिनांक 15-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर उ.नि. तनुजा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15-11-2021 को मुकाम लेदा में रोशन लाल सपुत्र श्री रुप लाल निवासी गांव जखेड़ु डाकघर कठयांहु तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से पांच बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग संख्या 363/21 दिनांक 15-11-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. लाल चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15-11-2021 को मुकाम गुटकर में गंगा राम उर्फ चमन सपुत्र श्री डागु राम निवासी गांव नौण डाकघर गुटकर तहसील बल्ह जिला मण्डी से चार बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment