Friday, April 30, 2021

CRIME REPORT ON 30 APRIL


 महिला के प्रति क्रूरता के मामले

1        अभियोग संख्या 11/2021दिनांक 29.04.2021 अधीन धारा 498(ए0),323,504,34 भा0द0स0  महिला पुलिस थाना मण्डी  में शिकायतकर्ता श्रीमति सुनीता देवी पत्नी श्री पृथी पाल निवासी लुधियाना डाकघर हियूनपेहड़ तहसील धर्मपाल जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी पृथीपाल के साथ अप्रैल 2005 में पारम्परिक रिती-रिवाज के साथ हुई है लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया। दिनांक 27.04.2021 को शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता से साथ मारपीट की जिस कारण उसे  चोटें आई हैं ।

    2   अभियोग संख्या  30/2021 दिनांक 29.04.2021 अधीन धारा498(ए0),323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति डिम्पल पत्नी श्री अजय कुमार निवासी सैंज तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी  अजय कुमार सुपुत्र श्री टेक चन्द निवासी सैंज, चच्योट जिला मण्डी के साथ पारम्परिक रिति-रिवाज के साथ हुई है तथा परन्तु शादी के छह महीने बाद ही शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता से दहेज की मांग करके  उसे शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या 105/2021 दिनांक 30.04.2021 अधीन धारा 452,323, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सपना देवी पत्नी श्री धनीराम निवासी सकरोहा तहसील बल्ह जिला मण्डी  हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.03.2021 को तानिया व मनु ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में घुसकर शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच व मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही ।

 चोरी का मामला

अभियोग संख्या 109/2021 दिनांक 29.04.2021 अधीन धारा 379 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री गौरव राणा सुपुत्र श्री भूप सिंह राणा निवासी पजेठी डाकघर तलयाहर तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.04.2021 को शिकायतकर्ता ने अपनी मोटरसाईकिल न0 (एच0पी033सी0-5556) को अपने घर के नजदीक रिवालसर-मण्डी रोड़ पर पार्क किया था जिसे शिकायतकर्ता ने सभी जगह ढूंढा परन्तु कही पर भी न पाया तथा शिकायतकर्ता को सन्देह है कि कोई नामालूम व्यक्ति शिकायतकर्ता की उपरोक्त मोटरसाईकिल को चुरा कर ले गया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत जब्त शराब का निपटारा :-

 दिनांक 29.04.2021 को थाना करसोग द्वारा आबकारी एवं कराधान विभाग (हि0प्र0) के अधिकारियों के साथ मिलकर पुलिस थाना करसोग में पंजीकृत अभियोगों (अभियोग संख्या143/06,159/09, 132/11,121/13,180/15 तथा 115/17) के अन्तर्गत जब्त की गई निम्नलिखित शराब का निपटारा नियमानुसार किया गया :-

 किस्म शराब

 अंग्रेजी शराब

   देसी शराब

 अबैध शराब

 बीयर

  कुल मात्रा

     -----

  1945 बोतलें

     -----

  ----

 

 

 

                                                                                                       

Thursday, April 29, 2021

CRIME REPORT ON 29 APRIL


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अन्तर्गत मामला

अभियोग संख्या 78/2021 दिनांक 28.04.2021 अधीन धारा 20, 29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उपपुलिस अधीक्षक (प्रो0) बसूधा सूद पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.04.2021 को जब यह अन्य़ पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम काढर में मौजूद थीं तो मोटरसाईकिल न0(एच0पी0 37 ई0-1680)  की तलाशी लेने विनयदत्त सुपुत्र श्री ईश्वरदास निवासी थाला डाकघऱ काण्डी तहसील पालमपुर जिला कांगडा (हि0प्र0) व राकेश सैणी सुपुत्र स्व0 श्री हरप्यार सिंह निवासी लोहणां डाकघर काण्डी तहसील पालमपुर जिला कांगडां (हि0प्र0) के कब्जा से 80 ग्रांम चरस बरामद की । दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार करके व अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले  

1        अभियोग संख्या 77/2021 दिनांक 28.04.2021 अधीन धारा 341, 323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री साहिल कुमार सुपुत्र श्री रुप सिंह निवासी बाहली डाकघर द्राहल तहसीलजोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.04.2021 को दिनेश कुमार सुपुत्र श्री रामेश चन्द, राकेश कुमार सुपुत्र श्री बृज लाल, संजय कुमार सुपुत्र श्री बृज लाल उपरोक्त सभी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 58/2021 दिनांक 28.04.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कुलदीप शर्मा सुपुत्र स्व0श्री लेखराज निवासी साही डाकघऱ भराडी तहसील भोरंज जिला हमीरपुर हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.04.2021 को प्रेम कुमार सुपुत्र श्री मुनीलाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत मामला

अभियोग संख्या 30/2021 दिनांक 29.04.2021 अधीन धारा 4 जुआ अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में स0उ0नि0 देवदत्त अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक व 28.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो  गीता राम सुपुत्र श्री देवीदत्त निवासी बरसोआ डाकघऱ शंकरदेहरा तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) की दुकान  की तलाशी लेने (1) रमेश कुमार सुपुत्र श्री तोताराम निवासी खलेच डाकघर शंकरदेहरा तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 (2) भगत राम सुपुत्र श्री गोवर्धन राम निवासी सनोई डाकघऱ शंकरदेहरा डाकघऱ शंकरदेहरा तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0(3) गम्भीर सिंह सुपुत्र श्री सन्तराम निवासी बरनाला डाकघर शंकरदेहरा तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 (4) भुवनेश्वर सुपुत्र श्री नरोत्तम निवासी मजहास डाकघर शंकरदेहरा तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) (5) किशोरी लाल सुपुत्र श्री कुन्दन लाल निवासी मथैनी डाकघर शंकरदेहरा तहसील थुनाग जिला मण्डी (हि0प्र0) (6) मोहर सिंह सुपुत्र श्री भागचन्द निवासी बकरैन डाकघर शंकरदेहरा जिला मण्डी (हि0प्र0) उपरोस्त सभी को ताश खेलते हुये पाया तथा कब्जा से ताश के पत्ते सहित रुपये  मु0 5860/- रुपये बरामद किये । अभिय़ोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

                                                                                               

 

Wednesday, April 28, 2021

CRIME REPORT ON 28 APRIL


रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1         अभियोग संख्या 113/2021 दिनांक 28.04.2021 अधीन धारा 451,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अजय चन्देल सुपुत्र श्री ओम सिंह चन्देल निवासी हाउस न0 2/3 पुंग डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  27.04.2021 को हरीश गुप्ता उर्फ काचरु ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभिय़ोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में  लाई जा रही है ।

 

2          अभियोग संख्या 114/2021 दिनांक 28.04.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हरीश गुप्ता सुपुत्र श्री अमर गुप्ता निवासी हाउस न0 114/5 हरीपुर डाकघर चतरोखडी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.04.2021 को अजय चन्देल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है।

 धोखाधडी का मामला

अभियोग संख्या 106/2021 दिनांक 27.04.2021 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता डा0 मौलश्रीलता पत्नी श्री ह्ररदेश कुमार शर्मा निवासी ठाकुरद्वारा तहसील सदर भ्यूली जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.04.2021 को शिकायतकर्ता की बडी बहन हेमलता के एस0बी0आई0 खाते से  आनलाईन धोखाधडी करके धोखेवाजों ने क्रमश: तीन बार कुल 1,60,430/ रुपये निकाल लिये ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 लोकमार्ग में वाधा डालने के मामले

1        अभियोग संख्या 107/2021 दिनांक 27.04.2021 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में मु0आ0 भवदेव न0 150 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम पण्डोह बाजार में मौजूद था तो पाया कि साहेबान सुपुत्र श्री शरीफ गांव लक्षमन पुर मटेई डाकघऱ नानपारा तहसील गुरगुटा जिला बैहराईच (यू0पी0) ने सडक के साथ ही रेहडी लगा रखी है जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात मे वाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

  2        अभियोग संख्या 108/2021 दिनांक 27.04.2021 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  मु0आ0 सन्तोष कुमार न0 74 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सुक्कीबाई में मौजूद था तो पाया किय रिंकु शर्मा पुत्र रामानन्द गांव चडीयाना डाकघऱ दुदर तहसील सदर जिला मण्डी  ने सडक के साथ ही रेहडी लगा रखी है जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

                                                                                                                   

 

 

Tuesday, April 27, 2021

CRIME REPORT ON 27 APRIL

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 77/2021 दिनांक 26.04.2021 अधीन धारा 20,25,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 ज्वाला सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  26.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ  नाकाबन्दी पर था तो कार न0(एच0पी0-01-एम0-1868) की तलाशी लेने पर विक्की सुपुत्र श्री गरीब दास निवासी धार डाकघऱ तनुहट्टी तहसील भटयात जिला चम्बा (हि0प्र0)व किरना देवी पत्नी श्री केशव लाल निवासी सैयारी तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 1 किलो 831 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

आबकारी अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 104/2021 दिनांक 26.04.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी स0उ0नि0 नारायण सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  26.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बथली में मौजूद था तो दिले राम सुपुत्र श्री किशन चन्द निवासी ज्युणी रोड डाकघर पण्डोह तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

 

2        अभियोग संख्या 111/2021 दिनांक 26.04.2021  अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में निरीक्षक कमलकान्त प्रभारी पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.04.2021 को जह यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  रामपुर-डुगरैण लिंक रोड़ पर मौजूद था तो  श्याम लाल सुपुत्र श्री खूब राम निवासी छतर डाकघऱ जुगाहण तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  2000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना का मामला

 

अभियोग संख्या 78/2021 दिनांक 27.04.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री योगराज सुपुत्र श्री तारा चन्द निवासी कुलाह डाकघऱ खोलानाला तहसील बालीचौकी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता गाडी न0(एच0पी0 65-7973) बतौर कन्डक्टर तैनात है दिनांक 26.04.2021 को हनोगी पुल के पास एक ट्रक न0( एच0पी0-65-7973)जिसे मामदीन सुपुत्र श्री लालदीन निवास हमर डाकघर कोटलू तहसील घुमारवीं जिला विलासपुर चला रहा था तेज रफ्तारी से आया और उपरोक्त वाहन को टक्कर मार दी जिस कारण लुद्दरमणी सुपुत्र श्री लाजे राम निवासी भुलाण डाकघर महलोगी तहसील औट जिला मण्डी को चोटें आई हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

Monday, April 26, 2021

CRIME REPORT ON 26 APRIL

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 109/2021दिनांक 25.04.2021 अधीन धारा 451,147,149,323,504, 506  भा0द0स0 पुलिस थाना  सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री श्यामलाल सुपुत्र श्री जालम राम निवासी हराबाग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.04.2021 को जब शिकायतकर्ता की पत्नी कमला देवी घर पर थीं तो  सुदामा, रुप लाल, अनु, गंम्बरू व अन्य  जे0सी0बी0 लेकर आये और शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या100/2021 दिनांक 24.04.2021 अधीन धारा 341,323,504,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति धर्मी देवी पत्नी श्री राम गोपाल निवासी लोहारडू डाकघऱ डसेहडा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.04.2021 जब शिकायतकर्ता अपने खेतों में  घास काट रही थी तो राम गोपाल ने शिकायतकर्ता को काम से रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान  मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

3        अभियोग संख्या 110/2021 दिनांक  25.04.2021  अधीन धारा  341,323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति चन्दो देवी पत्नी स्व0 श्री  जिन्दू राम निवासी डैहर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  25.04.2021 को देशराज व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

4        अभियोग संख्या 108/2021 दिनांक25.04.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री किशन लाल सुपुत्र श्री सौजू राम निवासी कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.04.2021 को अजय कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके  आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

 

 

Friday, April 23, 2021

Crime Report on 23 April

मारपीट एवं गाली-गलौच करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 60/21 दिनाँक 22.04.2021 अधीन धारा 325,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता योग राज शर्मा सपुत्र श्री परमा नन्द निवासी गाँव बरछवाड, डाकघर सुरजपुरबाडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.04.2021 समय करीब 9.30 बजे राज जब यह अपने भाई नेक राम के घर के नज़दीक से जा रहा था तो ऋषिराज श्याम सुन्दर ने शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग संख्या 100/21 दिनाँक 22.04.2021 अधीन धारा 341,323,504,506  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता गोबिन्द राम सपुत्र श्री रघु राम निवासी गाँव अरनोडी, डाकघर कोटली तहसील सदर, जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपने खेतों में बकरियाँ चरा रहा था तो अनिल कुमार सपुत्र  श्री कशमीर सिंह वहाँ पर आया व उसका रास्ता रोककर गाली-गलौच, मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

एन.डी.पी.एस.अधिनियम काम मामला

अभियोग संख्या 99/21 दिनाँक 22.04.2021 अधीन धारा 20,21,29 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में मु.आ.टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर  पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.04.2021 समय करीब 2 बजे दिन जब यह नाकाबन्दी हेतू भ्यूली  में मौजूद थे तो एक फार्चूनर गाडी नं.  एच.आर-49-डी-9001 जो पण्डोह की तरफ से आ रही थी की तलाशी लेने पर गाडी  में सवार विजय भाटिया सपुत्र श्री अमर सिहं निवासी गाँव बोबर डाकघर जलोड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी, अंकुर धडोच सपुत्र श्री चन्दु राम निवासी गाँव चौतडा डाकघर मैड, तहसील हमीरपुर जिला मण्डी , सौरभ कुमार सपुत्र श्री प्रताप चन्द निवासी गाँव हलूँ, डाकघर थुरल तहसील पालमपुर जिला काँगडा व राकेश कुमार सपुत्र श्री नरेश कुमार निवासी गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 510 ग्राम चरस 3.38 ग्राम हेरोईन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

Thursday, April 22, 2021

CRIME REPORT ON 22 APRIL

 

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या  98/2021 दिनांक 21.04.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्डी में  मु0आ0 प्रदीप कुमार न0 75 अन्वेषणाधिंकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  21.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मौजूद था तो गुलशन कुमार सुपुत्र श्री दीनानाथ निवासी सेहल डाकघर पैंरी तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 76 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

 

1        अभियोग संख्या 35/2021 दिनांक 21.04.2021 अधीन धारा 341, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति गुड्डी देवी पत्नी श्री दौलत राम निवासी भराडू डाकघर नौहली तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.04.2021 को नागणी देवी पत्नी श्री प्रकाश चन्द निवासी चाहब व लता देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ गाली-गलौच किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।  

 

2        अभियोग संख्या 36/2021 दिनांक 21.04.2021 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में श्रीमति नागणी देवी पत्नी श्री प्रकाश चन्द निवासी भाब भराडू डाकघर नौहली तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.04.2021 को गुड्डी देवी पत्नी श्री दौलत राम निवासी चाहब-भराडू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

                                                                                                          

 

 

Tuesday, April 20, 2021

CRIME REPORT ON 20 APRIL

 

                              

  रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 98/2021 दिनांक 19.04.2021 अधीन धारा 341, 323,451,504,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति जयवन्ती देवी पत्नी श्री लोकराज निवासी बौस डाकघऱ देवरी तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.04.2021 को पूर्ण चन्द सुपुत्र श्री लेद निवासी बौंस डाकघर देवरी तहसील औट जिला मण्डी (हि0प्र0) व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता के आगंण में प्रवेश करके शिकायतकर्ता  का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 97/21 दिनांक 19.04.2021 अधीन धारा 509,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति पुष्पालता देवी पत्नी श्री राकेश कुमार निवासी ढण्डाल डाकघर समराहन तहसील कोटली जिला मण्डी(हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  19.04.2021 को महेन्द्र कुमार, हिमाचली देवी, सीता देवी ने शिकायतकर्ता के साथ गाली गलौच किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3        अभियोग संख्या 59/2021 दिनांक 19.04.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कान्ता देवी पत्नी श्री हेमराज निवासी द्रुमण डाकघर रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.04.2021 को नेकराम ,नीलमा देवी  व बर्फी देवी, निशा देवी व अक्षय चन्देल  उपरोक्त सभी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना के मामले

1       अभियोग संख्या 76/2021 दिनांक 19.04.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता  श्री जयराम सुपुत्र श्री नन्तराम निवासी जनलग तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि वह पेशा ड्राईवरी का काम करता है दिनांक 19.04.2021 को ट्रक न0( (पी0बी0-13 ए0डब्यू0-2885) से सरिया लेकर पनारसा जा रहा था तो औट टनल के पास एक बस न0( एच0पी068सी0-4555) जो कि मनाली से धर्मशाला जा रही थी तेज रफ्तारी से आई  और शिकायतकर्ता के ट्रक को सामने से टक्कर मार दी जिस कारण पीछे से आ रही कार न0(एच0पी034बी0-1109) को भी टक्कर लगी तथा बस व कार में सवार सवारियों को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2       अभियोग संख्या 96/2021 दिनांक 19.04.2021 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री शुभम सुपुत्र श्री बृज लाल निवासी सदयाणा डाकघर सदयाणा तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.04.2021 को जब शिकायतकर्ता अपने टिप्पर न0(एच0पी065-5477) में शेर सिंह के साथ रेता भरकर चलोह गांव के लिये जा रहा था तो साईगलू के पास एक मोटरसाईकिल न0 (एच0पी034बी0-4558) जिस पर दो लडके सवार थे, तेज रफतारी से आया और उपरोक्त शिकायतकर्ता के टिप्पर के साथ टकरा गया जिस कारण मोटरसाईकिल पर सवार दोनों लडको को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके  आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

                                                                                                        

 

 

Monday, April 19, 2021

CRIME REPORT ON 19 APRIL


 

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1  अभियोग संख्या 54/2021 दिनांक 04.18.2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नन्द लाल सुपुत्र श्री मोती राम निवासी राकोल तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.04.2021 को लीलाधर, राजकुमार, देवी सिंह व मेहर सिंह उपरोस्त सभी निवासी राकोल तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।  

 

2       अभियोग संख्या 58/2021 दिनांक 18.04.2021 दिनांक 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी  में शिकायतकर्ता श्री कमल कुमार सुपुत्र श्री महन्त राम निवासी बकारटा डाकघऱ रखोह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक  18.04.2021 को अजीत सिंह सुपुत्र श्री अनन्त राम निवासी योह डाकघर सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0  ने शिकायतकर्ता व शिकायतकर्ता की पत्नी के साथ मारपीट की तथा जान से मारन की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।   

 

 सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 49/2021 दिनांक 18.04.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में  मु0आ0 राजमल न31 को रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.04.2021 एक सूचना के आधार पर जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मौका पर पहुंचा तो पाया कि  एक ट्रैक्टर न0(एच0पी074-3541) सडक से करीब 30-35 मीटर नीचे चला गया है जिस पर दो व्यक्ति को चोटें आई है  तथा जिन्हे ईलाज के लिये हास्पिटल जे जाया गया है। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

                                                                                                       


Saturday, April 17, 2021

CRIME REPORT ON 17 APRIL

 

आबकारी अधिनियम के मामले

 1      अभियोग संख्या 95/2021 दिनांक 17.04.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी-II के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  लोअर समखेतर में मौजूद था तो ओम प्रकाश सुपुत्र श्री राम सिंह निवासी भरयारा तहसील कोटली जिला मण्डी के कब्जा से 28 बोतले अंग्रेजी शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2   अभियोग संख्या 94/2021 दिनांक 16.04.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में स0उ0नि0 तेज सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गोखडा में मौजूद था तो मित्र पाल सुपुत्र श्री कन्हैया लाल निवासी पपराहल डाकघर बलोह तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  2 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

  3      अभियोग संख्या 76/2021 दिनांक 16.04.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनिय़म पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 संजीव सिंह प्रभारी पुलिस चौकी घट्टा जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थान हुआ कि दिनांक 16.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो वचित्र सिंह सुपुत्र स्व0 श्री भीम सेन निवासी मोहनघाट्टी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 2 बोतलें देसी  शराब, 4 बोतलें बीयर की  बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1         अभियोग संख्या 28/2021 दिनांक 16.04.2021 अधीन धारा 341,323,427 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कपूर चन्द सुपुत्र श्री उधम सिंह निवासी भ्यूरा डाकघऱ कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.04.2021 को  जब शिकायतकर्ता दाडी से अपनी कार न0( एच0पी040ई0-2879) से घर जा रहा था तो चैलचौक के पास 8-10 व्यक्तियों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर शिकायतकर्ता की गाडी का शीशा तोड़ दिया तथा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की जिस कारण शिकायतकर्ता को चोटें आई हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

 

2       अभियोग संख्या 103/2021 दिनांक 16.04.2021 अधीन धारा 504,506,509,34  भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री फूला देवी पत्नी श्री हिरदा राम निवासी मसोग डाकघर नालग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.04.2021 को जब शिकायतकर्ता  अपने गउसैड की ओर जा रही थी तो राजू ठाकुर, द्रोपदी देवी व सीमा देवी ने शिकायतकर्ता  के साथ गाली-गलौच किया  जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3          अभियोग संख्या 104/2021 दिनेंक 16.04.2021 अधीन धारा 504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति द्रोंपदी देवी पत्नी श्री राजू राम निवासी मसोग डाकघर नालग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 31.03.2021 को  फूला देवी  ने शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच किया व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

 

 

 

                                                                                                                                     

 

Friday, April 16, 2021

CRIME REPORT ON 16 APRIL

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 94/2021 दिनांक 14.04.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक कमलेश कुमार प्रभारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.04.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डडौर में मौजूद था तो रुप लाल सुपुत्र श्री तुलसी राम निवासी भौर डाकघऱ कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की ढाबे की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामले  

1        अभियोग संख्या 92/2021 दिनांक 14.04.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 व अधीन धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राजेश कुमार सुपुत्र श्री रवि सिंह निवासी जडरौण डाकघर ग्वाली  तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  14.04.2021 को जब शिकायतकर्ता गगन कुमार के साथ मोटरसाईकिल न0 (एच0पी076-3522) पर सवार होकर जा रहा था तो गुटकर के पास एक जीप न0( एच0पी013-1188) पिछली ओर से तेज रफतारी से आई और शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल को टक्कर मार दी । जिस कारण शिकायतकर्ता व गगन को चोटें आई हैं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2          अभियोग संख्या 93/2021 दिनांक 14.04.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना  बल्ह जिला मण्ड़ी में शिकायतकर्ता राकेश कुमार सुपुत्र श्री धनदेव निवासी पिपली डाकघर टरोह तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.04.2021 को जब शिकायतकर्ता बस न0( एच0पी065ए0-0233) को लेकर जा रहा था तो हवाणी के पास एक मोटरसाईकिल न0(एच0पी082-1154) जिसे राईडर ताशी चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और सामने से बस को टक्कर मार दी जिस कारण उपरोक्त  मोटर साईकिल राईडर ताशी व पीछे बैठे उमेश को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।   

 

3          अभियोग संख्या 101/2021 दिनांक 14.04.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति आशा सैणी पत्नी श्री मेहर चन्द सैणी निवासी रोपा डाकघर भोजपुर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.04.2021 को जब शिकायतकर्ता बस स्टैण्ड स्थित अपनी दुकान में खडा था एक कार न0( एच0पी053-5151) ललित चौंक की ओर से तेज रफ्तारी से आई और एक व्यक्ति को टक्कर मार दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1        अभियोग संख्या 57/2021 दिनांक 14.04.2021 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री राज आर्य सुपुत्र श्री हरि चन्द निवासी हरलोट डाकघऱ बसन्तपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.04.2021 को रतन चन्द, हिम्मा देवी व रजत ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2       अभियोग संख्या 102/2021  दिनांक15.04.2021 अधीन धारा 341,323,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री अमित ठाकुर सुपुत्र श्री सोहन लाल निवासी पटियाला डाकघऱ हराबाग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.04.2021 को  पारस चौधरी निवासी डडौर, अंकुश निवासी भौर व अंकुश निवासी डोढवां ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारन की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

पीडित /शिकायतकर्ता दिवस:-

इस महीने के तीसरे रविवार को (18.04.2021) पीडित/शिकायतकर्ता दिवस के रुप में मनाया जाएगा । इस जिला के निम्नलिखित राजपत्रित अधिकारी समय 11 बजे प्रातसे 4 बजे शाम तक लोगों की शिकायतें सुनेंगे व मौके पर उनका नियमानुसार निपटारा करेंगे ।

         पुलिस थाना बार व्यौरा इस प्रकार से है:--

क्र.सं.

अधिकारियों के नाम

पुलिस थाना का नाम

 1.

श्री आशीष शर्मा हि.प्र.से.,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मण्डी

महिला पुलिस थाना मण्डी

 2.

श्री कर्ण सिंह गुलेरिया हि.प्र.से.,उप-पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय)

सदर

 3.

श्री अनिल पटियाल हि.प्र.से.,उप-पुलिस अधीक्षक (एल.आर.)

औट

 4.

श्री लोकेंन्दर सिंह, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी पधर

जोगिन्द्रनगर

 5.

कुमारी गीतांजली ठाकुर, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी करसोग

जंजैहली

 6.

श्री चंद्र पॉल सिंह, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी सरकाघाट

धर्मपुर

 7.

श्री गुरवचन सिंह, हि.प्र.से.,उप मण्डल पुलिस अधिकारी   सुन्दरनगर

बी0एस0एल0 कलौनी