रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच करने का मामला
1. अभियोग संख्या 63/21 दिनाँक 30.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता राजेन्द्र कुमार सपुत्र श्री मदन लाल निवासी गाँव मचकेहर, डाकघर एहजु जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह टैक्सी स्टैंड के अन्दर अपनी गाडी लेकर जा रहा था तो टैक्सी स्टैंड के प्रधान संजय कुमार व उसके भाई सोनू द्वारा शिकायतकर्ता के साथ मारपीट एवं गाली-गलौच की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 77/21 दिनाँक 30.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता श्रीमती श्रुधी पत्नी श्री टेक चन्द निवासी गाँव श्रेड, डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 30.3.2021 समय करीब 6.30 बजे शाम जब यह घर पर थी तो शिकायतकर्ता के चाचा ससुर ने उनके पति से बहस की एवं शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
3. अभियोग संख्या 78/21 दिनाँक 30.03.2021 अधीन धारा 147,148,149,323 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता अमर सिंह सपुत्र श्री राम सिहं निवासी गाँव श्रेड, डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 30.3.2021 समय करीब 7.30 बजे शाम जब यह घर पर था तो टेक चन्द व उसकी पत्नी श्रुधी व अन्य लोग शिकायतकर्ता के घऱ के अन्दर आ गये व गाली-गलौच करने लगे । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
4. अभियोग संख्या 86/21 दिनाँक 30.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्रीमती लीला देवीर पत्नी श्री सैनु राम निवासी गाँव मंजखेतर, डाकघर तलेली तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 28.3.2021 समय करीब 1.00 बजे दिन जब यह घर पर थी तो शिकायतकर्ता के ससुर ने बिना कारण ही उसके साथ गाली-गलौच एवं मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 76/21 दिनाँक 30.3.2021 अधीन धारा 39 हिमाचल प्रदेश आबकारी अधियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उ.नि. (प्रोबेशनर) रजत राणा अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्माचारियों के साथ गस्त पर मुकाम धार गलू मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर अमर सिहं सपुत्र श्री जनक राम निवासी गाँव व डाकघर दयारगी तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
ले भागने एवं भगा ले जाने का मामला
अभियोग संख्या 876/21 दिनाँक 30.03.2021 अधीन धारा 363 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उसकी नाबालिग बेटी दिनाँक 30.3.2021 समय करीब 2.30 बजे दिन से अचानक गायब हो गई , शिकायतकर्ता को शक है कि कोई नामलुम व्यक्ति उसे भगा कर ले गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
लोक मार्ग में बाधा डालने का मामला
अभियोग संख्या 805/21 दिनांक 30.03.2021 अधीन धारा 283 भा.द.स. पुलिस थाना सदर जिला मण्डी हि.प्र. में मुख्य आरक्षी ओम प्रकाश अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी कोटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कोटली बाजार में था तो पाया कि नारायण सिहं सपुत्र श्री चन्दु लाल निवासी सिरकनमचट डाकघर खडयाहड, तहसील सदर जिला मण्डी ने कोटली बाजार में दुकान के सब्जी युक्त करेट सड़क तक फैला रखे थे , जिससे यातायात व आमजन को चलने में परेशानी हो रही थी ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण
No comments:
Post a Comment