आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 48/2021 दिनांक 09.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्र्नगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम सियांह में मौजूद था तो राकेश कुमार सुपुत्र श्री दीवान चन्द निवासी सिंयांह डाकघर लडभडोल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 10 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं गईं। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 69/2021 दिनांक 09.03.2021 अधीन धारा 341,323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति विन्द्रा देवी पत्नी श्री जीतराम निवासी रिहड़ी डाकघर सलवाणा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 09.03.2021 को रमेश कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 70/2021 दिनांक 09.03.2021 अधीन धारा 341, 323, 504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नीरज उप्पल सुपुत्र स्व0 श्री वनवारी हाउस न0 92 (ए0) सुन्दरनगर तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.03.2021 को आयुषमान उप्पल सुपुत्र श्री संजय उप्पल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
ट्रैफिक प्लान (स्वर्णिम अन्तर्राष्ट्रीय शिवरात्री मेला-2021 )
शिवरात्रि मेला के दौरान कानून व्यव्स्था बनाये रखने के लिये पूरे मेंला क्षेत्र को 7 सैक्ट्ररों मे वांटा गया है तथा प्रत्येक सैक्ट्रर का पर्यवेक्षण एक राजपत्रित अधिकारी द्वारा किया जायेगा जिसकी सहायता के लिये निरीक्षक स्तर का निम्न अधिकारी तैनात रहेगा । इन 7 सैक्ट्ररों में 40 अराजपत्रित अधिकारी 115 मुख्य आरक्षी व 490 आरक्षी, 222 गृह रक्षक तैनात किये जायेंगें । पिछलो बर्षों की तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम पडडल ग्राऊड़ में शाम के समय होंगें। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी एक राजपत्रित अधिकारी करीब 120 पुलिस कर्मचारी के साथ कानून व्यवस्थता बनाये रखने की जिम्मेवारी सम्भालेगा। शहर के प्रवेश द्वार पर तल्याहड़, नागचला, खलियार व विन्द्रावणी में नाका स्थापित किये गये हैं । ट्रैफिक की भीड़ को कम करने के लिये एक नई पहल करते हुये सुन्दरनगर व गोहर की तरफ से आने वाली बसों के लिये अस्थाई बस स्टैण्ड मण्डी वाई पास (पुलघराट के समीप) बनाया गया है ।
सभी प्रबुध मण्डी निवासियों से निवेदन रहेगा कि ट्रैफिक प्लान व करोना सम्बन्धी निर्देशों का पालन करते हुये स्वर्णिम शिवरात्री महोत्सव को सफल बनाने में पुलिस एवं प्रसाशन का सहयोग करें। सब तरह के सुझाव मण्डी पुलिस के Whats App न0 8988484848 पर आमन्त्रित किये जाते हैं। विस्तृत ट्रैफिक प्लान साथ संलग्न है:-
मेले के दौरान अस्थाई बस ठहराव व एकतरफा यातायात व्यवस्था
(12.03.2021,15.03.2021 दिनांक 18.03.2021)
1. बाड़ी गुमाणू, बीर लॉग व कोटली की तरफ जाने वाली बसें निर्धारित रुट से पुर्व की भान्ति नए सुकेती पुल से होकर चला करेंगी जिनका ठहराव महामृत्यंन्जय मन्दिर तथा स्कोडी पुल पर कुछ क्षणों के लिए सवारियों को चढाने व उतारने के लिए ही रहेगा । हॉस्पिटल की और से आने बाली बसों की सवारियां SERI MANCH पर स्थित बस ठहराव पर सवारियां उतारेगें । कोई भी बस उपरोक्त ठहरावों के अतिरिक्त शहर के अन्दर कहीं भी नहीं रुकेगी । मेले के दौरान 3 दिन निकलने वाली जलेब दिनांक 12.03.2021,15.03.2021 व 18.03.2021 को समय 12:00 बजे के उपरान्त शाम 5:00 बजे/ जलेब खत्म होने तक बसें, ट्रैक्टर, माजदा व बड़े ट्रकों का बाजार में प्रवेश बर्जित होगा ।
2. सरकाघाट, रिवालसर से मण्डी व वाया जेलरोड़ से होकर मण्डी शहर में आने वाली बसें व अन्य वाहन तल्याहड़ बाईपास से होकर कैहनवाल चौक, पुलघराट से होते हुए मण्डी की ओर आयेगें ।
3. वाई पास पर अस्थाई बस स्टैंड गोहर व् सुंदरनगर से मंडी तक आने वाली सभी बसों के लिए अस्थाई बस स्टैण्ड मण्डी (पुलघराट के समीप) बनाया गया है।
4. रामनगर प्रताप होटल से मंगवाई स्थित कैहनवाल चौक तक (दोपहिया वाहनों के अलावा) एकतरफा वाहन व्यवस्था जो पुलघराट से वाया रामनगर प्रताप होटल की तरफ होगी । विश्वकर्मा मंदिर के पास से रामनगर की तरफ चौपहिया वाहनों का प्रवेश बर्जित होगा।
5. पुराने सुकेती पुल से पुराने बस अड्डे की तरफ एक तरफा यातायात व्यवस्था होगी ।
6. विक्टोरिया पुल के लिए मण्डी शहर से एकतरफा वाहनों का आवागमन होगा जो गाँधी चौक वाया चौहट्टा समखेतर होते हुए विक्टोरिया पुल से बाहर को होगा ।
7. माल वाहक वाहनों (ट्रकों ) में सामान लादने व उतारने के लिए रात 11-00 बजे से 07.00 बजे प्रातः तक का समय निर्धारित होगा ।
8. ISBT के पास टैक्सियों व आटोज को आबंटित पार्किंग स्थल को मेला के समय अस्थाई रूप से बन्द किया जाएगा जो ये सभी आटोज व टैक्सी वाईपास के पास आबंटित पार्किग स्थल में खड़े होंगे व बाईपास राष्ट्रीय उच्च मार्ग न0- 21 के पास ट्रकों के लिए आबंटित पार्किंग स्थल मेला के दौरान अस्थाई रूप से रद्द किया जाएगा । जलेब के दौरान टैक्सी स्टैण्ड, बस स्टैण्ड के पास व सड़क पर कोई भी गाड़ी पार्क नहीं होगी तथा न ही पुलिस लाईन के बाहर थ्री व्हीलर पार्कन होगें । इसके अतिरिक्त विश्वकर्मा मंदिर के बाहर सड़क पर भी थ्री व्हीलर पार्क नहीं होगें ।
9. मेले के दौरान एम्बुलैंस, आपातकालीन रोगी वाहन व कानून व्यवस्था के लिए तैनात पुलिस वाहनों के लिए उपरोक्त एकतरफा मार्गों में आने- जाने के लिए 24 घण्टे की छूट होगी ।
10. पड्डल के पास पुलिस थाना की ओर केवल पड्डल निवासियों के वाहन व प्रशासन के वाहन ही मान्य होंगे । समस्त पड्डल निवासियों जिनके पास अपने वाहन है उनके लिए शिवरात्री मेला 2021 के समय उक्त मार्ग में वाहन के आने-जाने के लिए विशेष पास की व्यवस्था की जाएगी ।
11. मेले के दौरान 3 दिन निकलने वाली जलेब दिनांक 12.03.2021,15.03.2021 व 18.03.2021को कोटली, बीर. लॉग ,रिवालसर इत्यादि रूट पर जाने वाली सभी बसें गाँधी चौक न जा कर आज़ाद ड्राई क्लीनर से स्कूल बाजार होकर अपने गन्तव्य को जाएंगी ।
12. दिनाक 18.03.2021 को सभी देवी-देवता चौहटा में पधारते हैं, जिस कारण दिनाक 18.03.2021 को चौहटा में सभी वाहनों की आवाजाही दोपहर तक पूर्णरूप से बंद रहेगी ।
दोपहिया व हल्के वाहनों की पार्किंग के लिए चिन्हित स्थल
न0 शु0 | स्थान | वाहनों का प्रकार | छोटे/ हल्के वाहनों की संख्या | दोपहिया वाहनों की संख्या |
1 | जिमखाना क्लब मण्डी (वी0 वी0 आई0 पी0 वाहनों की पार्किंग) | छोटे वाहन | 20 | -- |
2 | होमगार्ड कार्यालय परिसर भ्युली | हल्के व दोपहिया वाहन | 20 | 40 |
3 | ब्यास सदन भ्युली | यथोपरि | 10 | 10 |
4 | भीमाकाली मंदिर पार्किंग | छोटे वाहन | 75 | 40 |
5 | गुरु गोबिन्द सिंह साहिब गुरुद्वारा पड्डल | यथोपरि | 40 | 40 |
6 | नजदीक बाईपास राष्ट्रीय उच्च मार्ग | यथोपरि | 100 | 40 |
7 | राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला (छात्र) | यथोपरि (शाम 4-00 बजे के बाद सुबह 8-00 बजे तक | 120 | 40 |
8 | राजकीय विजय वरिष्ठ माध्यामिक पाठशाला (छात्रा) | यथोपरि (शाम 4-00 बजे के बाद सुबह 8-00 बजे तक | 50 | 20 |
9 | नया बस स्टैंड भवन (छत पर) | हल्के व दोपहिया वाहन | 60 | 100 |
कुल | 495 | 330 |
No comments:
Post a Comment