Tuesday, March 16, 2021

CRIME REPORT ON 16 MARCH

महिला के प्रति क्रूरता का मामला

अभियोग संख्या 64/2021 दिनांक15.03.2021 अधीन धारा 498(ए0),504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सुनीता देवी पत्नी श्री लुद्दरमणी निवासी कोठी-गैहरी डाकघऱ गंबरखड्ड तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी लुददरमणी के साथ करीब 7 साल पहले हिन्दू रीति-रिवाज के साथ हुई है । लेकिन शादी के कुछ समय के बाद ही शिकायतकर्ता के पति व रिश्तेदारों ने शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया और जान से मारन की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामले

1        अभियोग संख्या 40/2021 दिनांक 15.03.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नंद लाल पुत्र श्री लच्छमण राम गाँव व डा0 भटेड तै0 वलद्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.03.2021 को जब शिकायतकर्ता अपनी भेड़ बकरियों को चराने के वाद वापिस आ रहा था तो स्थान नवां पानी के पास नागेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री लेख राम गाँव व डा0 भटेड तहसील वलद्वाडा जिला मण्डी (हि0प्र0)  कार न0 (एच0प028बी0-4070)  में सवार होककर त्रिफालघाट की ओर से तेज रफ्तारी से आय़ा और उपरोक्त कार सहित सड़क से करीब 700/800 मीटर नीचे चला गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2       अभियोग संख्या 25/2021 दिनांक 15.03.2021 अधीन धारा 279, 304 (ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 राजिन्द्र कुमार न0 51अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.03.2021 को एक कार न0 (एच0पी037ए0-0875) जिसे ड्राईवर छतर सिंह सुपुत्र श्री नागराज निवासी गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 चला रहा था स्थान झटिंगरी के पास सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गिरी है तथा जिसमें सवार एक अन्य व्यक्ति लाभ सिंह सुपुत्र श्री काणन सिंह निवासी साचन डाकघर थल्टुखोड़ तहसील पधर जिला मण्डी की मौका पर ही मृत्यू हो गई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

3        अभियोग संख्या 53/2021 दिनांक 15.03.2021 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अनुप राम सुपुत्र स्व.श्री झाबे राम निवासी गांव व डाकघऱ सरची तहसील बन्जार जिला कुल्लु (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.03.2021 को शिकायतकर्ता अपनी पत्नी व बेटे के साथ औट सुरंग के पास ही मण्डी के लिये बस न0 ( एच0पी065-2845) मे बैठे  जब शिकायतकर्ता  वृन्दावणी के पास पहुचा तो बस चालक की तेज रफ्तारी के कारण  उपरोक्त बस विन्द्रावणी के पास पलट गई जिस कारण बस में सवार अन्य यात्रियों को चोटें आई हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है । 

 

 

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 39/2021 दिनांक 15.03.2021 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति प्रीता देवी पत्नी श्री अनिल कुमार निवासी कुंगाहण डाकघर भटेड़ा तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.03.2021 को उतम चंद सुपुत्र श्री वंसी राम गाँव कुगहाण डाकघऱ भटेडा तहसील वलदाड़ा मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 26/2021 दिनांक 15.03.2021 अधीन धारा 341,323,504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.03.2021 को शेष राम, राजकुमार निवासी नेरी डाकघर कमांद तहसील कटौला जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

3         अभियोग संख्या 33/2021 दिनांक 15.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति मीना देवी पत्नी कमल निवासी रोपड़ी डाकघऱ जासल तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.03.2021 बोधराज सुपुत्र श्री हेमानन्द व गोमती देवी पत्नी श्री कुशल निवासी रोपड़ी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 धोखाधड़ी का मामला

अभियोग संख्या 34/2021 दिनांक 15.03.2021 अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता श्री दिनेश कुमार सुपुत्र श्री रघू राम निवासी कोट (निहरी) डाकघर व तहसील व डाकघर निहरी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि हिमाचल मैन पावर एसोसिएशन कम्पनी ने शिकायतकर्ता के साथ धोखाधड़ी की है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।  

No comments:

Post a Comment