आबकारी अधिनियम के मामले
1 अभियोग संख्या 47/2021 दिनांक 08.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 आलमगीर अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो जयरानी पत्नी श्री बीरबल निवासी शालानाला डाकघऱ थलौट जिला मण्डी के ढाबा की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 750 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या 29/2021दिनांक 08.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम कमान्द में मौजूद था तो राजकुमार उर्फ राजन सुपुत्र श्री हरि राम निवासी बैहली डाकघर चौकी तहसील निहरी जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
3 अभियोग संख्या 31/2021 दिनांक 08.03.2021अधीन धारा 08.03.2021अधीन धारा39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में स0उ0नि0 अजय कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना धर्मपुर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मुकाम थाना सनैहरडी में मौजूद था तो जीत सिंह सुपुत्र श्री घुंघर सिंह निवासी लागधार तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 4000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला
अभियोग संख्या 30/2021 दिनांक 08.03.2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री हिमांशु सुपुत्र श्री तोता राम निवासी हवाणा डाकघर जयदेवी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 08.03.2021 को नरेश कुमार सुपुत्र श्री राजू व विजय कुमार सुपत्र श्री सन्त राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
महिला के प्रति क्रूरता का मामला
अभियोग संख्या 34/2021 दिनांक 08.03.2021 अधीन धारा 498(ए0),506 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में महिला शिकायतकर्ता श्रीमति बन्दना पत्नी श्री जीत राम निवासी सुरशान तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता की शादी माह अप्रैल 2020 में हिन्दू रीति-रिवाज के मुताबिक हुई है । लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही शिकायतकर्ता के पति, सास गुलाबो देवी व देवर नरेश कुमार ने दहेज की मांग करके शिकायतकर्ता को शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताडित करना शुरु कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
धोखाधड़ी का मामला
अभियोग संख्या 45/2021 दिनांक 08.03.2021अधीन धारा 420 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पूजा देवी सुपुत्री श्री राजिन्द्र कुमार निवासी नागदेहरा डाकघर भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 2.03.2021 को शिकायतकर्ता ने अपनी कार न0( एम0एच0-12क्यू0टी0-4605) को कार मूबर्स कम्पनी अग्रवाल पैकर्स मैनेजर दीपक शर्मा से आनलाईन सम्पर्क करके गाडी को लाने के लिये 9000/- रुपये गूगल पेमैंट किया था लेकिन पैसे देने के वावजूद भी शिकायतकर्ता की उपरोक्त गाडी गन्तव्य तक नही पहुंची। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
प्रगति रिपोर्ट अभियोग संख्या 32/2021 अधीन धारा 376, 506 भा0द0स0
अभियोग संख्या 32/2021 दिनांक 03.03.2021 अधीन धारा 376,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में एक महिला शिकायतकर्ता उम्र 70 साल की शिकायत पर पंजीकृत थाना किया गया जिसमें अभियुक्त दीपक थापा (नेपाल) उम्र 27 बर्ष को गिरफ्तार किया गया जो कि पिछले 2 साल से सरकाघाट में बतौर मजदूर का काम करता था । उपरोक्त अभियुक्त को गिरफ्तार करके आगामी अन्वेषण अम्ल मे लाया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment