Monday, March 22, 2021

CRIME REPORT ON 22 MARCH

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 53/21 दिनांक 21.03.2021 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम पुलिस थाना औट में अन्वेषणाधिकारी मुख्या आरक्षी योगिन्दर पाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों  के साथ गश्त पर मुकाम औट में मौजूद था तो बस न0 (एच0आर0-38बाई-8242) की तलाशी लेने पर अंकीत सपुत्र श्री अशोक कुमार निवासी हाउस नम्बर 2026 नहार गढ़ रोड् तोला राम धालीवालकिंगेली चांदपाल बाजार जयपुर (राजस्थान) के कब्जा से 54 ग्रांम चरस  बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

रास्ता रोक कर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के  मामले

1        अभियोग संख्या 33/21 दिनांक 21.03.2021 अधीन धारा 451,323,504,506, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता राम स्वरुप सपुत्र श्री दुर्गा दास गांव व डाकघर सिद्ध पुर तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.03.2021 को सतवीर सिंह सपुत्र श्री घोना राम, चन्दरावती रोहित ने शिकायतकर्ता के घर के आंगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

2        अभियोग संख्या 82/21 दिनांक 21.03.2021 अधीन धारा 427,504,506 भा.द.स. पुलिस थाना सुन्दर नगर में शिकायतकर्ता नन्द लाल सपुत्र श्री सुहदा राम निवासी गांव व डाकघर कांगू तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.03.2021 को पती देवी और उसके पुत्र श्याम लाल ने  शिकायतकर्ता की रास्ता रोक कर उसके साथ मारपीट की , गाली-गलोच किया और जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण की कार्यवाही की जा रही है।

 

3    अभियोग संख्या 21/2021 दिनांक 21.03.2021 अधीन धारा 323,341 भा.द.स. पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता श्री पुर्ण चन्द सपुत्र श्री देवी राम निवासी गांव बरयोगी डाकघर रुहमानी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20.03.2021 को हीरालाल सुपुत्र श्री कांशी राम निवासी बरयोगी डाकघर रुहमणी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

No comments:

Post a Comment