आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 50/2021दिनांक 16.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनिय़म पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स0उ0नि0 निरथ सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर पर था तो चन्द्रमणी सुपुत्र स्व0 श्री लोतम राम निवासी कोट डाकघर कुमाहरड़ा तहसील औट जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 2 बोतलें अबैध शराब की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सडक दुर्घटना के मामले
1 अभियोग संख्या 55/2021 दिनांक 16.03.2021 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर मण्डी में शिकायतकर्ता श्री संजीव ठाकुर सुपुत्र श्री बलबन्त सिंह निवासी झढयार डाकघऱ कांगू का गैहरातहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता क्यौरी धार राजकीय वरिष्ठ माध्यिक पाठशाला में बतौर प्रधानाचार्य तैनात है। दिनांक 16.03.2021 को जब शिकायतकर्ता अपनी कार न0 (एच0पी086-0158) में सवार होकर क्योली धार से खलियार आ रहा था तो एक मोटर साईकिल न0 (एच0पी033ई0-5332) जिसे संजय कुमार पुत्र चमन निवासी गांव चौक बनेहड डा0 नसलोह तह0सदर जिला मण्डी हि0प्र0 चला रहा था, जोगिन्द्रनगर की ओर से तेज रफ्तारी के साथ आय़ा और शिकायतकर्ता की उपरोक्त कार को टक्कर मारता हुआ दूसरी ओर झाडियों मे करीब 10 मीटर नीचे जा चला गया ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।
2 अभियोग संख्या 55/2021 दिनांकॉ16.03.2021 अधीन धारा279 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नितिश कुमार सुपुत्र श्री मंगल सिंह निवासी कुडुणी डाकघर बस्सी तहसीलजोगिन्द्रनगर जिलामण्डी हि0प्र0 की शिकायतकर्ता अपनी कार न0(एच0पी029सी0-0177) मे सवार होकर मछयाल बाजार की ओर जा रहा था तो पुल के पास एक अन्य कार न0( एच0पी029बी0-1064) जिसे अजय ठाकुर सुपुत्र श्री राजकुमार निवासी त्रांबली डाकघर मकरीड़ी तहसील जोगिन्द्रनगर चला रहा था,विपरीत दिशा से तेज रफतारी के साथ आया और शिकायतकर्ता की उपरोक्त कार को टक्कर मार दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले
1 अभियोग संख्या 20/2021 दिनांक 16.03.2021 अधीन धारा 341,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मनीराम सुपुत्र श्री भरिया निवासी छत्ती डाकघर शाला तहसील चच्योट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता के बेटें गोवर्धन ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
2 अभियोग संख्या73/2021 दिनांक 16.03.2021 अधीन धारा341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सुन्दर सिंह सुपुत्र बंगाली राम निवासी तलसाई डाकघऱ हराबाग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 15.03.2021 को जब शिकायतकर्ता की अपने घर के आगंन में खडा था तो तो राम शरण व चिन्त राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment