एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या39/21 दिनांक 03.03.2021 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम व अधीन धारा181,192 व 196 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में मुख्य आरक्षी अजय कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम व नाकाबन्दी पर मुकाम पाथकू में मौजूद था तो मोटर साईकिल न0( एच0पी029ए0-2766) की तलाशी के दौरान अविनाश कुमार सपुत्र श्री जगदीश कुमार निवासी सेरी डाकघर जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 586 ग्रांम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 38/2021 दिनांक 03.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम गलू में मौजूद था तो सुरजीत सिंह सुपुत्र श्री दिला राम निवासी रोपा-पधर डाकघर गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 6000 मी0लि0 देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
मारपीट का मामला
अभियोग संख्या 29/2021 दिनांक 03.03.2021 अधीन धारा 323,324 भा0द0स0 पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री लेखराज निवासी धमरोल तहसील भोरंज जिला हमीरपुर हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.03.2021 को सन्नी ने शिकाय़यतकर्ता के साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जायेगी ।
ओपन हाफ मैराथन :-
स्वर्णिम अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि मण्डी मेला-2021 के उपलक्ष्य पर ऐतिहासिक सेरी मंच से दिनांक 07.03.2021 को प्रात: 9:30 बजे ओपन-हाफ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है । प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन दिनांक.07.03.2021 को सुबह 7 बजे से शुरु किया जायेगा तथा रजिस्ट्रेशन निशुल्क रहेगा, चिकित्सा परीक्षण भी सुबह सेरी मंच पर ही किया जायेगा । यह प्रतियोगिकता " यातायात जागरुकता, नशा निवारण व तम्बाकू निषेध " विषय पर आयोजित करवाई जा रही है ।
प्रतियोगिता के दौरान दिये जाने वाले इनामों का विवरण इस प्रकार से है :-
क्र0 सं | कार्यक्रम | ईनामी राशि |
1 | हा फ मैराथन पुरुष (वर्ग) 21 कि0मी0 | 1st = Rs. 15,000/- 2nd = Rs. 11,000/- 3rd= Rs.7,000/- 5 Consolation prizes Rs. 1500/- each |
2. | हाफ मैराथन महिला (वर्ग) 11 कि0मी0 | 1st = Rs.15,000/- 2nd= Rs. 11,000/- 3rd = Rs.7000/- 5 Consolation prizes Rs. 1500/- each |
3.
| फन दौड़ 3 कि0मी0 (आयु बर्ग) 1 आयु बर्ग 10-16 बर्ष | 1st = Rs.2100/- 2nd= Rs. 1,100/- 3rd= Rs.700/- 5 Consolation prizes Rs. 1500/- each |
2. आयु बर्ग 16-35 बर्ष | 1st= Rs. 2,100/- 2nd= Rs.1,100/- 3rd= Rs.700/- 3 Consolation prizes Rs. 200/- each | |
3. आयु बर्ग 35-60 बर्ष | 1st= Rs.2,100/- 2nd = Rs.1,100/- 3rd = Rs.700/- 3 Consolation prizes Rs. 200/- each
| |
| 4. आयु बर्ग 60 बर्ष से ऊपर | 1st= Rs.2,100/- 2nd = Rs. 1,100/- 3rd = Rs. 700/- 3 Consolation prizes Rs. 200/- each |
नोट:- प्रतिभागियों का जन्म प्रमाण-पत्र /दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा तथा यह प्रतियोगिता केवल हिमाचल के स्थायी निवासियों के लिये ही आयोजित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment