एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 47/2021 दिनांक 05.03.2021 अधीन धारा 21,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में निरीक्षक कमलेश कुमार विशेष अन्वेषण इकाई -3 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 05.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बायज होस्टल नजद बल्लभ डिग्री कालेज के पास मौजूद था तो महिला उमा देवी उर्फ मोमबत्ती पत्नी अमित कुमार हाउस न0 294/03 जेल रोड मण्डी तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 व अमित कुमार सुपुत्र श्री तरसेम लाल निवासी हाउस न0 294/3 जेल रोड मण्डी तहसील सदर मण्डी जिला मण्डी (हि.प्र.) के कब्जा से 144 ग्रांम हैरोइन बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके व अभियुक्तों को गिरफ्तार करके आगामी अन्वेषण अम्ल में लाया जा रहा है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 54/2021 दिनांक 04.03.2021 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनिय़म पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रणव चौहान (प्रो0) पुलिस उपाधीक्षक जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.03.2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम के0एम0सी0 पैट्रोल पम्प नजद बहना के पास मौजूद था तो गाडी न0 (एच0पी065-7329) की तलाशी लेने पर योगेश कुमार सुपुत्र श्री तुलसी राम निवासी घेरा बल्ह डाकघऱ तरनोह तहसील कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 90 बाक्स बीयर बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment