Friday, November 15, 2019

Press Note on 15 Nov


ले भागने या भगा ले जान का मामला

अभियोग संख्या 179/19 दिनांक 14.11.19 अधीन धारा 363 भा0द0स0  पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.11.19 को शिकायतकर्ता की  नाबालिग बेटी स्कूल के लिये गई थी परन्तु वापिस घर न आई है जिसकी शिकायतकर्ता ने अपनी सारी ऱिश्तेदारी में तलाश की ,  शिकायतकर्ता को सन्देह है कि तिलक राज सुपुत्र श्री हरि सिंह निवासी ठण्डापानी तहसील करसोग जिला मण्डी शिकायतकर्ता की बेटी को भगा कर ले गया है ।स0उ0नि0 बलबीर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

 

No comments:

Post a Comment