Sunday, November 10, 2019

CRIME REPORT ON 10 NOV.


वृद्व महिला के साथ दुर्व्यवहार  का मामला

अभियोग संख्या 184/19 दिनांक 09.11.19 अधीन धारा 147,149,452,435, 355,427 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अजय कुमार सुपुत्र श्री विधि सिंह निवासी कोट-मसन्दा डाकघर भरेड़ी तहसील भोरंज जिला हमीरपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.11.19 को बडा समाहल के ग्रामीणों ने शिकायतकर्ता की सासु माँ के घर में घुस कर उसके साथ दुर्व्यवहार व मारपीट की । उपरोक्त मामले  में अभी तक कुल 21 (14 पुरुष व 7 महिला)  लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है । उ0नि0राजकुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट इस मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 183/19 दिनांक  09.11.19 अधीन धारा  20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  मु0आ0 विजय कुमार न0 866 अन्वेषणाधिकारी  विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 09.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम जमसाई में मौजूद था तो सुरेन्द्र पाल उर्फ कालू सुपुत्र श्री हेमराज निवासी बाग  डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 51.18 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 रविन्द्र कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 307/19 दिनांक 09/11/19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आवकारी अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्ड़ी में उप0नि0 सन्तोष राज प्रभारी शहरी चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  कि जब .यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  टारना  रोड़ पर मौजूद था तो सुखदेव पुत्र श्री  शेर सिह  निवासी  गदियाहड़  गैहरा तहसील  व थाना सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से  2000 मी0लि0 अवैध शराब बरामद की। उप0नि0 सन्तोष राज प्रभारी  पुलिस चौकी शहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । .

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

 अभियोग संख्या 173/19 दिनांक 09.11.19 अधीन धारा 341,323,34 भा0द0 स0 पुलिस थाना  करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री  दिनेश कुमार निवासी सदोती डाकघर चुराह तहसील करसोग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि श्याम लाल व वोध राज ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । मु0आ0 रणजीत सिंह न0 71 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना करसोग मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 चालान 

मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  205 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से  32,रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा के अन्तर्गत 11 चालान व 1100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 4500/-रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

 

 

                                                                                                          

 

No comments:

Post a Comment