Sunday, November 24, 2019

CRIME REPORT ON 24 NOV.


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 351/19 दिनांक 23.11.19 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 विकास न0 540 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम डडौर फोरलेन में मौजूद था तो कार न0(एच0पी0-01ए0-2485) की तलाशी लेने पर चालक अजय कुमार सुपुत्र श्री बलबीर कुमार निवासी गांव भटोह डाकघऱ मसेरन तहसील  सरकाघाट जिला मण्डी (हि0प्र0) व उम्र 21 साल के कब्जा से  2 ग्रांम हैरोइन बरामद की । मु0आ0 रुप लाल न0 56 अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 350/19 दिनांक 23.11.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.11.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  डहणू में मौजूद था तो टेक चन्द सुपुत्र श्री मदन निवासी  डहणू  जिला मण्डी हि0प्र0 की  के कब्जा से 3000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 मुन्शी राम प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोक मार्ग में वाधा पहुंचाने का मामला

अभियोग संख्या 349/19 दिनांक 23.11.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में महिला आ0 रेखा कुमारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि दिनांक 23.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  गलमा में मौजूद थी को पाया कि चोब सिंह सुपुत्र श्री अमर सिंह निवासी अण्डोली डाकघर हसायन तहसील सिंकदराऊ जिला हाथरस (उत्तर-प्रदेश) ने सड़क के साथ ही मूंगफली की रेहडी लगा रखी है जिस कारण पैदल आने जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । महिला आरक्षी रेखा कुमारी  न0 815 मामले का अन्वेषण कर रही हैं ।

 

 

                                                                                    

No comments:

Post a Comment