Saturday, November 23, 2019

CRIME REPORT ON 23 NOV.


सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 324/19 दिनांक 22.11.19 अधीन धारा 279,337,304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में  मु0आ0 पवन कुमार न0 79 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ दिनांक 22.11.19 को सूचना के आधार पर यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ मौका पर रवाना हुआ तो पाया कि एक ट्रक न0(एच0पी031डी0-0177) ने मोटरसाईकिल न0 (एच0पी033डी0-7133) को टक्कर मार दी थी जिस कारण उपरोक्त मोटरसाईकिल राईडर हेमराज व उसकी पत्नी दीपिका को चोटें आईं हैं तथा उपरोक्त मोटरसाईकिल राईडर हेमराज की दौराने ईलाज  मैडीकल कालेज नेरचौक में मृत्यु हो गई। मु0आ0 पवन कुमार न0 79अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1          अभियोग संख्या 110/19 दिनांक 22.11.19 दिनांक 341, 323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रामधन सुपुत्र श्री गंगा राम निवासी झमोह डाकघर थुनाग तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब शिकायतकर्ता बाजार के लिये गया था तो  रमेश कुमार सुपुत्र श्री चनालू राम निवासी झमोह डाकघर थुनाग तहसील थुनाग जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।मु0आ0 लोकेन्द्र कुमार न0 863 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं।

2             अभियोग संख्या 193/19 दिनांक 22.11.19 अधीन धारा 341,323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विजय कुमार सुपुत्र श्री शेर सिंह निवासी त्रिलोचन कोठी डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि अशोक कुमार, दलीप कुमार व सुरेन्द्र ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की ।आ0 अशोक कुमार न0 611पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

                                                                                           

No comments:

Post a Comment