Thursday, November 7, 2019

Crime Report on 6 Nov


            मारपीट एवं जान से मारने की धमकी का मामला :-

      अभियोग संख्या 32619 दिनाँक 05.11.2019 अधीन धारा341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत       थाना बल्ह में शिकायतकर्ता श्रीमती हुक्मु देवी पत्नी श्री परम देव गांव चवाड़ी डाकघर राजगढ़ तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 05.11.2019 समय 2.15 बजे    दिन देशमित्र सपुत्र श्री शिव राम गांव चवाड़ी डाकघर राजगढ़ तहसील बल्ह जिला मण्डी व उसकी   पत्नी ने जमीनी विवाद के चलते शिकायतकर्ता के साथ मारपीट व गालीगलौच की । मु. आ.ठाकर दास अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी गागल इस अभियोग का अन्वेषण कर रहे हैँ।

 

      नोट:-

            युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचने के लिए एवं जागरुक करने के लिए जिला पुलिस मण्डी द्वारा    एक विशेष अभियान चलाया जा रहा जिसके अन्तर्गत आमजन को Drug Free Himachal App       डाउनलोड करने के लिए मण्डी पुलिस द्वारा प्रेरित किया जा रहा है ताकि लोग ऐसे नशा तस्करों की       जानकारी Android Application के माध्यम से पुलिस के उच्च अधिकारियों तक पहुँचाये जो नशे का       अबैध कारोबार करते  हैं । (फोटो संलग्न है)

       चालान

      मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में  मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 275    उल्लंघनकर्ताओं से       46,700/- रुपये जुर्माना बसूल किया है, कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 13 चालान व 1300/- जुर्माना बसूल  किया  है ।

  

No comments:

Post a Comment