Friday, November 8, 2019

Crime Report on 7 Nov

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 139/19 दिनांक 06.11.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में उ0नि0 प्रकाश चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.11.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ जनाला में मौजूद था तो  श्रीमति कौश्लाया देवी पत्नी श्री  चमन लाल निवासी गुरुद्वारा डाकघर सैंज तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 350 मी0ली0 देसी शराब बरामद की । उ0नि0 प्रकाश चन्द प्रभारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

उद्वघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

अभियोग संख्या 305/19 दिनांक 06.11.19 अधीन धारा 174(0) भा000 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  स00नि0 ओम प्रकाश  प्रभारी पी00 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.11.19 को  उन्होने उद्वघोषित अपराधी कर्मजीत सिंह पुत्र श्री रत्न सिंह निवासी वार्ड न0 13 दोराह डाकघर दोराह तहसील पायल थाना दोराह जिला लुधियाना (पंजाब) को  स्थान दोराह ( पंजाब) से  गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 167/14 दिनांक 12.07.19 अधीन धारा 279, 337 भा0द0स0  पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में वांछित था तथा माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0-III मण्डी द्वारा दिनांक13.11.18 को उद्वघोषित अपराघी करार दिया गया था। स0उ0 नि0 हरीष चन्द अन्वेष्णाधिकारी  पुलिस थाना सदर मण्डी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

लोकमार्ग में वाधा डालने का मामला

 

अभियोग संख्या 331/19 दिनांक 06.11.19 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  महिला आरक्षी सरला देवी न0 796 के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.11.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  काण्डी में मौजूद था तो  पाया कि लालता प्रसाद सुपुत्र श्री  सोहन लाल गांव विक्रमपुरा डाकघर कुलछा तहसील मोहगंज थाना साहली जिला बरेली राज्य उतर प्रदेश ने सड़क के साथ ही रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । महिला आरक्षी सरला देवी न0 796 पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 121/19 दिनांक 07.11.19 अधीन धारा 451, 341,323,504, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अमर सिंह सुपुत्र श्री गिरधारी लाल निवासी सजौंण डाकघर कुन्नू तहसील पधऱ जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 06.11.19 को  दौलत राम, पवन कुमार ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 राजिन्द्र कुमार न0 51 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 355 चालान व उल्लनकर्ताओं से  64000/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 3 चालान व उल्लंऩकर्ताओं से  300/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 1 चालान व 800/-रुपये जुर्माना बसूल किया है । 

No comments:

Post a Comment