Thursday, October 31, 2019

Crime Report on 31.10.2019

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारन  की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 321/19 दिनांक 30.10.19 अधीन धारा 341, 323, 504, 34 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री भजन सिंह सुपुत्र श्री बंगालू राम निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  30.10.19 को  अभिषेक  सुपुत्र श्री मलकीयत सिंह  निवासी कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। स0उ0नि0 राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2       अभियोग संख्या 118/19 दिनांक 30.10.10 अधीन धारा 341, 323, 504, 506  भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति नीलमा देवी पत्नी श्री रत्ती राम निवासी सुधार  तहसील पधर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.10.19 को प्रेम सिंह सुपुत्र श्री साजू राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । मु0आ0 राजिन्द्र कुमार न0 51 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 119/19 दिनांक 30.10.19 अधीन धारा  279, 337 भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री दिनेश कुमार सुपुत्र श्री बेस्तू राम निवासी कोट डाकघर गलमा तहसील पधऱ जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.10.19 को बग्गी से कांगडा ट्रक न0 (एच0पी069ए0-7545)  में सवार होकर जा रहा था तो  कोठी के पास एक कार न0(एच0पी076-4064) जिसे ड्राईवर सोमदेव सुपुत्र श्री नन्दराम निवासी नारला डाकघर कुन्नू तहसील  पधर जिला मण्डी  लापरवाही से चला रहा था, तेज रफतारी से आय़ा और शिकायतकर्ता के ट्रक को टक्कर मार दी।जिस कारण कार चालक को चोटें आई हैं। मु0आ0 जय सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

 4       अभियोग संख्या 100/19 दिनांक 30.10.19 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में श्रीमति ममता देवी पत्नी श्री टेक सिंह निवासी तिल डाकघर बागाचनोगी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.10.19 को तेज राम सुपुत्र श्री चनालू राम निवासी तिल व कमला देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी।  मु0आ0 तरुण कुमार न0923 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले  का अन्वेषण कर रहे हैं ।

5        अभियोग संख्या 101/19 दिनांक 30.10.19अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कमला देवी पत्नी श्री तेज राम निवासी तिल डाकघर बागाचनोगी  तहसील थुनाग जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि ममता  देवी पत्नी श्री तेज राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मु0आ0 दुर्गा दास न0 408 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत  196 चालान व उल्लंघनकर्ताओ से  28,200/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 4 चालान व 400/-रुपये जुर्माना बसूल किया है । 

No comments:

Post a Comment