Saturday, October 26, 2019

Crime Report 25 Oct

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

1     अभियोग संख्या 172/19 दिनांक 24.10.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में  मु0आ0 शरवण कुमार न0 61 विशेष अन्वेषण इकाई सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.10.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नावाही में मौजूद था तो  सोनू शर्मा सुपुत्र श्री हेम राज  निवासी बस्तला डाकघऱ नवाही तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 1.50 ग्रांम हैरोईन बरामद की । स0उ0नि0 विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट मामले का अन्वेषण कर रहे हैं

2     अभियोग संख्या 133/19 दिनाँक 24.10.19 जेरधारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में स0उ0नि0 बृज लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना हटली के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.10.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम दसिंयू में मौजूद था अभिषेक शर्मा सुपुत्र श्री लेख राम निवासी खुडला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि0प्र0 व अरुण शर्मा सुपुत्र श्री देवराज शर्मा निवासी लठवाण डाकघऱ लदरौर तहसील भोरंज जिला हमीरपुर हि0प्र0 के कब्जा से 61 ग्रांम चरस बरामद की । उ0नि0 राकेश कुमार  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना  हटली मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  आबकारी अधिनियम का मामला  

 अभियोग संख्या 292/19 दिनांक 24.10.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर के रुक्का पर पंजीकृत  थाना हुआ कि दिनाकं 24.10.19 को  जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों  के साथ गश्त पर मौजूद था तो सुभाष चन्द सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी सनोह डाकघर कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  4 बोतलें देसी शराब बरामद की ।स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टों में मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 158 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 37100/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत 5  चालान व 500/-रुपये  जुर्माना बसूल किया है ।

 

No comments:

Post a Comment