Saturday, October 5, 2019

CRIME REPORT ON 05 OCT.


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

          अभियोग संख्या 109/19 दिनांक 04.10.19 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में  मु0आ0 राजिन्द्र कुमार न0 51 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  04.10.19 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पाखरी मोड़ पर मौजूद था तो रणजीत सिंह सुपुत्र श्री पंजकू राम निवासी पाखरी डाकघर टाण्डू तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 60 ग्रांम चरस बरामद की । स0उ0नि0 कुलमेश सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

          अभियोग संख्या  157/19 दिनांक 05.10.19 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में स0उ0नि0  चमन लाल प्रभारी पुलिस चौकी  पांगणा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  पांगणा बाजार में मौजूद था तो  दीप कुमार सुपुत्र श्री ज्यीणू राम निवासी  पांगणा जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से  8 बोतलें देसी शराब बरामद की ।  स0उ0नि0 चमन लाल  प्रभारी पुलिस चौकी पांगणा मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 290/19 दिनांक 05.10.19 अधीन धारा 341, 323,504, 506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री नरेश कुमार सुपुत्र श्री शौंजू राम निवासी भड़याल डाकघर टिक्कर तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.10.19 को  शिकायतकर्ता के भाई दिले राम सुपुत्र श्री सौंजू राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 राजकुमार प्रभारी पुलिस चौकी गागल मामले का अन्वेषण कर रहे हैं । 

2        अभियोग संख्या 271/19 दिनांक 04.10.19 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कलां देवी पत्नी स्व0 श्री रांजणू राम निवासी  चनोड़ डाकघर तलेली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  03.10.19 को सरोज कुमारी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। स0उ0नि0 जगत राम प्रभारी पुलिस चौकी डैहर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3       अभियोग संख्या 272/19 दिनांक 04.10.19 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सलापड जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शुकरू राम सुपुत्र स्व0 श्री डूगल राम निवासी सौल डाकघर बटवाड़ा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.10.19 को चमन लाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।स0उ0नि0 राजिन्द्र ठाकुर प्रभारी पुलिस चौकी सलापड़  मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 लोक-मार्ग मे बाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 117/19 दिनांक 04.10.10 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  आ0 चमन लाल  पुलिस चौकी निहरी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनांक 04.10.19 जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम निहरी बाजार में मौजूद था तो  पाया कि  हरनाम सिंह सुपुत्र श्री दत्त राम निवासी सरियूण डाकघर मलोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने सड़क साथ ही रेत का ढेर लगा रखा है जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही  थी । आ0 चमन लाल न0 315  पुलिस चौकी निहरी मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

  चालान

 मण्डी पुलिस ने पिछले 24 घण्टो मे मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 279 चालान व उल्लंघनकर्ताओं से 52,700/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा कोटपा अधिनियम के अन्तर्गत  8 चालान व 800/-रुपये जुर्माना बसूल किया है तथा खनन अधिनियम के अन्तर्गत 6 चालान व 8000/- रुपये जुर्माना बसूल किया है ।

                                                                            

                                                                                       

No comments:

Post a Comment