Thursday, June 9, 2022

Crime Report on 9 June

गाली-गलौच, मारपीट एवं रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 49/22 दिनाँक 8.6.22 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. के  अन्तर्गत  पुलिस थाना हटली  में शिकायतकर्ता मनोज कुमार सपुत्र श्री बृज लाल निवासी गांव चनयाणी डाकघर व तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 8.6.2022 समय करीब 11.30 बजे दिन जब यह अपनी साथी रमेश कुमार के साथ मोटरसाईकिल पर जा रहा था तो मुकाम फटोह लिंक के पास कार नं. एच.पी.28-4328 के चालक व कार में सवार व्यक्तियों द्वारा इसका रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग संख्या 135/22 दिनाँक 8.6.22 अधीन धारा 341,323,504,506, भा.दं.सं. के  अन्तर्गत  पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता हरी चन्द सपुत्र श्री बिहु राम  गाँव धनोग डाकघर नसलोह तहसील सदर जिला मण्डी हि. प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 7.6.22 समय करीब 3  बजे दिन जब यह नसलोह गया हुआ था तो वहां पर मेहर चन्द सपुत्र श्री देवी रुप गाँव व डाकघर नसलोह तहसील सदर जिला मण्डी हि. प्र. आया व बिना किसी कारण से इसके साथ गाली-गलौच, मारपीट करने लगा । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.      अभियोग संख्या 173/22 दिनाँक 8.6.22 अधीन धारा 353,332,504,506,427,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता कुशुम सपुत्र श्री लाभ सिंह निवासी गाँव व डाकघर महादेव, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र.  वर्तमान में डाटा आपरेटर मेडिकल कॉलेज नेरचौक में कार्यरत है कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 8.6.22 समय करीब 10.30 बजे दिन जब यह अस्पताल में डियूटि पर तैनात था तो  महेन्द्र कुमार सपुत्र श्री छज्जू राम निवासी उनाद ट्रोह तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि.प्र.) व उसके एक अन्य साथी द्वारा शिकायतकर्ता एवं डियूटि पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड विद्दा सागर के साथ गाली-गलौच,मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 96/22 दिनाँक 7.6.22 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं. व 187 मोटर वाहन अधिनियम के  अन्तर्गत  पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता समृति सपुत्री श्री दिनेश कुमार निवासी गांव व डाकघर द्रहल, तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह  अपने भाई अमन व दोस्त शिवानी के साथ कार नं. एच.पी. 29 सी- 1537 में सवार होकर पपरोला की तरफ जा रहे थे तो मुकाम डाकबगडा में पीछे से एक कार नं. एच.पी.29 बी- 4442 ने इनकी कार को क्षतिग्रस्त कर दिया जिस कारण से शिवानी को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

No comments:

Post a Comment