आबकारी अधिनियम के मामले
- अभियोग संख्या 141/22 दिनाँक 12.6.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में स.उ.नि. जगत राम अन्वेषणाधिकारी थाना सदर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है । जिसके अन्तर्गत पर गिरधारी सपुत्र स्व. श्री पलस राम निवासी गाँव व डाकघर सध्याणा ,तहसील सदर जिला मण्डी (हि. प्र.) के कब्जा से 6000 मिली.लीटर अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या62 /22 दिनाँक 12.6.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में नि./प्रभारी थाना श्याम लाल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है । जिसके अन्तर्गत तिलक राज सपुत्र श्री कुंदन लाल निवासी गाँव चिन्डी, डाकघर बखरोट, तहसील करसोग, जिला मण्डी (हि. प्र.) के कब्जा से 8 बोतलें देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
- अभियोग संख्या 98 /22 दिनाँक 12.6.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में स.उ.नि. निरत सिहं अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है । जिसके अन्तर्गत भूप सिंह सपुत्र श्री शरणपत निवासी गाँव पनारसा, तहसील औट , जिला मण्डी (हि. प्र.) की करियाना दुकान का तलाशी लेने पर उपरोक्त भूप सिहं के कब्जा से 2250 मिली. लीटर देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment