हि.प्र. आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 184/22 दिनाँक 20.06.22 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उप.नि. रजत राणा अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 20.06. जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम नागचला में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर जगदीश मल्होत्रा सपुत्र स्व. श्री सवरुप चन्द मल्होत्रा निवासी खलियार, तहसील सदर जिला मण्ड़ी की गाड़ी नं. एच.पी.24बी-5556 की मुकाम डडौर में तलाशी लेने पर उपरोक्त जगदीश मल्होत्रा के कब्जा से 1, 34000 मि.ली अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने का मामला
अभियोग संख्या 112/22 दिनाँक 20.06.22 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में मु.आ. बीरबल सिहं अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 20.06.2022 समय करीब 8 बजे रात जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम तहसील कार्यालय सुन्दरनगर के पास मौजूद था तो पाया की रामू सपुत्र श्री नथू राम निवासी मकान नं. 89/5 सुन्दरनगर, जिला मण्डी ने सड़क पर चाट/बर्गर/टिक्की की रेहड़ी लगा रखी थी जिससे यातायात व आमजन को बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला
अभियोग संख्या 147/22 दिनांक 20.06.2022 अधीन धारा 341,323,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता श्रीमती निशा देवी पत्नी श्री जगदीश चन्द निवासी गाँव सदोह, डाकघर बरयारा, तहसील कोटली जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि भाग चन्द, सुदामा व रीता देवी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
उद्धोषित अपराधी के विरुद्ध मामला
अभियोग संख्या 35/22 दिनाँक 21.06.2022 अधीन धारा 174 ए भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली में मा.मु.आ. मोहेन्द्र सैणी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि यह पी.ओ.सैल मण्डी के अन्य कर्मचारियों के साथ बाहरी राज्य का रवाना था तो दिनाँक 20.6.2022 को गुप्त सूचना प्राप्त होने पर विशाल सिंह चौहन सपुत्र श्री शिव सिंह चौहन निवासी धार सरगाल डाकघर देवरी तहसील कोटखाई जिला शिमला हि.प्र. जो कि अभियोग संख्या 96/2019 दिनाँक 17.10.2019 अधीन धारा 420 भा.दं.सं. पुलिस थाना जंजैहली में माननीय अदालत द्वारा दिनाँक 10.2.2022 को उद्धोषित अपराधी घोषित किया था को शगुन होटल टकौली जीरकपुर (पंजाव) से गिरफ्तार किया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या102/22 दिनाँक 20.06.2022 अधीन धारा 15 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में स.उ.नि. आलमगीर अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत योग राज सपुत्र श्री तेहल दास निवासी धमेहर, डाकघर सोमनाचनी, तहसील बालीचौकी जिला मण्डी के कब्जा से 10 किलो अफीम डोडा बरामद किया गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment