एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 152/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में मु.आ. टेक चन्द अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत एक निजी बस नं. एच.पी. 68 सी-4555 की मुकाम बिन्द्रावणी में तलाशी लेने पर बस में सवार एक नाबालिग लड़के के कब्जा से 1.770 किलो ग्राम चरस बरामद की गई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
1. अभियोग संख्या 185/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उ.नि. तनुज़ा प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.06.2022 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम चन्द्राहण में मौजूद थी तो एक गुप्त सूचना प्राप्त होने पर लाल सिहं सपुत्र श्री राम सिहं निवासी कोठी गहरी, डाकघर गम्भर खड्ड तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 3 लीटर अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 186/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उ.नि.तनुज़ा प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.06.2022 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर कोठी गहरी में मौजूद थी तो एक गुप्त सूचना प्राप्त होने पर सिद्धु राम सपुत्र श्री रिडकु राम निवासी रोपा डाकघर सरदवार, तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
3. अभियोग संख्या 103/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में प्रभारी थाना औट निरीक्षक ललित महंत के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत धनी राम सपुत्र श्री गन्गु राम निवासी पटोगी, डाकघर पनारसा , तहसील औट जिला मण्डी के कब्जा से 3000 मिली लीटर देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने के मामले
1. अभियोग संख्या 66/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में मु.आ. मेहर सिहं अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.06.2022 समय करीब 3.40 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बरच्छवाड़ में मौजूद था तो पाया कि भूरी देवी पत्नी श्री महावीर गाँव व डाकघर हरदुआगंज, तहसील व जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश ने सड़क पर बर्गर/गोलगप्पे की रेहड़ी लगा रखी थी जिसके यातायात एवं आमजन का मार्ग बाधित हो रहा था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 65/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में स.उ.नि. हेम राज अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.06.2022 समय करीब 12.45 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम मौंही में मौजूद था तो पाया कि सरवन कुमार सपुत्र श्री सौणु राम निवासी गाँव मौंही डाकघऱ गोपालपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी ने सड़क पर रेता/बज़री फैला रखी थी जिसके यातायात एवं आमजन का मार्ग बाधित हो रहा था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
सड़क दुर्घटना का मामला
अभियोग संख्या 103/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 279,337, 304 (ए) भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता सन्तोष कुमार सपुत्र श्री प्रीत्तम चन्द निवासी गाँव व डाकघर सीहग, तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2022 जब यह अपनी दुकान मुकाम ढेलू में मौजूद था तो इसने एक आवाज़ सुनी एवं मौका पर जाकर देखा तो दो लड़कियां सड़क दर्घटना में घायल हुई थी, यह दुर्घटना विपुल ठाकुर सपुत्र श्री तुलसी राम निवासी हियुण, डाकघर द्रुबल द्वारा कार नं. एच.पी.29 ए-8589 के तेज़रफतारी एवं लापरवाही से कार चलाने के कारण हुई है । दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल जोगिन्द्रनगर ले जाने पर एक ल़डकी को चिकित्सा अधिकारी द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है व दूसरी लड़की को आगामी उपचार हेतू टाण्डा भेजा गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1. अभियोग संख्या 55/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता नीलम पटयाल पत्नी श्री कर्म सिंह निवासी मकान नं. 36-ए/13 तुनाही मुहल्ला डाकघर बी.बी.एम.बी. कलौनी सुन्दनरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि 22.06.22 समय करीब 6 बजे शाम जब यह श्री बालाकामेश्वर मन्दिर से वापिस अपने पति के साथ घर जा रही थी तो मुकाम तुनाही मुहल्ला नगर परिषद सड़क के नज़दीक अजुध्या पत्नी श्री उपेन्द्र राणा निवासी तुनाही ने इसका रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 104/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता कृष्ण पाल सपुत्र श्री केहर सिहं निवासी गाँव झडी, डाकघर नगवाँई, तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.06.22 समय करीब 5.30 बजे शाम जब यह अपने काऊँटर पर बैठा हुआ था तो उसी समय वहाँ पर पवन, बन्टी, नीट्टु व दो अन्य व्यक्ति निवासी झडी, डाकघर नगवाँई आए व बिना किसी कारण से इसके साथ मारपीट, गाली-गलौच करने लगे । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
3. अभियोग संख्या 102/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता धनी राम सपुत्र स्व. श्री बंसी राम निवासी गाँव व डाकघर मोहनघाटी, तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपने दोस्त के साथ एक विवाह समारोह से वापिस घर आ रहा था तो रवि कुमार सपुत्र श्री जय सिंह निवासी सुजा, डाकघर मटरु , तहसील जोगिन्द्रनगर व सरवण कुमार सपुत्र श्री जय सिंह निवासी सुजा, डाकघर मटरु, तहसील जोगिन्द्रनगर ने इसका रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment