Friday, June 3, 2022

Crime Report on 3 June

एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 59/22 दिनाँक 2.6.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में  मु.आ. नन्द लाल नं. 35 अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अजय कुमार सपुत्र श्री बलदेव सिंह निवासी गाँव  जंजैहल, डाकघर रोपडी , तहसील सरकाघाट जिला मण्डी राहुल राणा सपुत्र श्री रुप लाल निवासी गांव दयान, डाकघर मसेरन , तहसील सरकाघाट जिला मण्डी व शशी कुमार सपुत्र श्री नरेश कुमार निवासी गांव दयान, डाकघर मसेरन , तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 124 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।

2.      अभियोग संख्या 45/22 दिनाँक 3.6.2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में  मु.आ. विजय कुमार नं. 104 विशेष अन्वेषण ईकाई उप-मण्डल सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अमित कुमार सपुत्र श्री चेत राम गाँव चनोल डाकघर तलेली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र.के कब्जा से 1.29 ग्राम हेरोईन बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।

रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 127/22 दिनाँक 02.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,34  भा.दं.सं के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता सरला देवी पत्नी किशन चन्द गांव मंढवाण डाकघर तलयाड़ तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.06.2022 जब यह गऊशाला से घर की तरफ आ रही थी तो जगतम्बा एवं महेन्द्र ने शिकायतकर्ता का  रास्ता रोककर गाली-गलौच करना शुरु किया, झगडे की आवाज पर इसका पति  किशन भी मौका पर आ गया तो महेन्द्र ने डण्डों से इसके पति की पिटाई कर दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।

2.      अभियोग संख्या 128/22 दिनाँक 02.06.2022 अधीन धारा 341,323,506,34  भा.दं.सं के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता महेन्द्र सिंह कटोच सपुत्र श्री नरपत सिहं कटोच गांव मंढवाण डाकघर तलयाड़ तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.06.2022 समय करीब 5.45 बजे प्रात:  जब यह अपनी पत्नी के साथ गायों को जंगल में चराने  जा रहा था  तो सरला देवी व इसके पति किशन चन्द तथा शंकर, लक्षमण व हेमंत निवासी  गांव मंढवाण डाकघर तलयाड़ तहसील सदर जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता व इसकी पत्नी तथा बेटे अंकुश कटोच के साथ मारपीट, गाली-गलौच की  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।

3.      अभियोग संख्या 43/22 दिनाँक 02.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,34  भा.दं.सं के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में शिकायतकर्ता राकेश कुमार पुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी गांव फटोह डाकघर व तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि. प्र. के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.06.2022 समय करीब 10.30 बजे दिन जब यह अपनी पत्नी के साथ खेत में काम कर रहा थो तो  प्रवीण कुमार, हंस राज व प्रवीण कुमार ने शिकायतकर्ता  व इसकी पत्नी, बेटी के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  ।

4.      अभियोग संख्या 44/22 दिनाँक 02.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,34  भा.दं.सं के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में शिकायतकर्ता अजाने  हंस राज सपुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी  गांव फटोह डाकघर व तहसील बल्द्वाडा जिला मण्डी हि. प्र. के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.06.2022 समय करीब 10.30 बजे दिन जब इसने अपने भाई राकेश कुमार को खेत की बाढ निकालने से रोका तो राकेश कुमार व इसकी पत्नी तथा बेटी ने शिकायतकर्ता व इसकी पत्नी मीना देवी,भाभी तृप्ता  के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है  । 

No comments:

Post a Comment