Tuesday, June 28, 2022

Crime Report on 28 June

 

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 69/22 दिनाँक 27.06.2022 अधीन धारा 20  एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में मु.आ. राम चन्द्र अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है । जिसके अन्तर्गत  अभिषेक ठाकुर सपुत्र श्री सोहन सिहं निवासी गाँव कशौन, डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी (हि.प्र.) के कब्जा से 77 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

उद्धोषित अपराधी को पकड़ने का मामला

अभियोग संख्या 70/22 दिनाँक 28.06.222 अधीन धारा 174 ए भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में मा.मु.आ. महेन्द्र सैणी नं. 540 पी.ओ.सैल मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अभियोग संख्या 50/13 दिनाँक 2.07.2013 अधीन धारा 379,, 120 बी, भा.दं.सं. व धारा 41 व 42 भारतीय वन अधिनियम में बाँछित हुक्कमिया राम सपुत्र श्री लोहालू राम निवासी गाँव व डाकघर तिहाड़ी, तहसील सदर जिला मण्डी को पी.ओ.सैल मण्डी द्वारा गिरफ्तार किया गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।  

सड़क दुर्घटना के मामले

1.      अभियोग संख्या 108/22  दिनाँक 28.06.2022 अधीन धारा 279,304 ए भा.दं.सं. व धारा 187 मोटर वाहन के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता लेख राज सपुत्र श्री लच्छमण दास निवासी गाँव चौकी चन्द्राहण , डाकघर रियुर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 28.06.2022 समय करीब 4 बजे प्रात: जब यह अपनी कार में थलौट की तरफ आ रहा था तो उसी समय एक कार नं. पी.बी.46 एन.9407 जो मण्डी की तरफ से आ रही थी ने एक मोटर साईकिल नं. एच.पी.24 बी-7157 जो मण्डी की तरफ जा रही थी पर सवार राम पाल सपुत्र श्री अनंत राम निवासी गाँव व डाकघर बन्दला, तहसील व जिला बिलासपुर व नरेश कुमार सपुत्र श्री लीला धऱ निवासी सरीनी, डाकघर बाईहाली, तहसील निहरी जिला मण्डी को तेज़रफ्तारी एवं लापरवाही से टक्ककर मार दी जिससे उपरोक्त दोनों राम पाल व नरेश कुमार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।  

2.      अभियोग संख्या 194/22 दिनाँक 27.06.2022 धारा 279 भा.दं.सं.187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में रवि शर्मा सपुत्र श्री दिवाकर शर्मा निवासी ब्रडोआ, डाकघर औहर, जिला बिलासपुर हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 25.06.2022 की रात्रि ट्रक नं. एच.आर.55ए.एफ.1691 द्वारा इसकी कार नं. एच.पी.23बी.9789 को जिसे इसने रिलाईंस पेट्रोल पम्प गुटकर के समीप पार्क किया था को तेज़ रफ्तारी एवं लापरवाही से ट्क्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।  

 

 

No comments:

Post a Comment