आबकारी अधिनियम का मामला
1. अभियोग संख्या 105/22 दिनाँक 24.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में स.उ.नि. नीरत सिहं अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है । जिसके अन्तर्गत द्रौपदी देवी पत्नी श्री दलीप चन्द निवासी सुशान, डाकघर पनारसा, तहसील औट की दुकान से द्रौपदी देवी के कब्जा से 4500 मिली लीटर देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
मारपीट करने के मामले
1. अभियोग संख्या 106/22 दिनाँक 24.06.2022 अधीन धारा 451,323,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर शिकायतकर्ता श्याम सिहं सपुत्र स्व. श्री लाला राम निवासी गाँव खलारडू, डाकघर लाँगणा, तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 24.06.2022 समय करीब 2.45 बजे दिन जब यह अपनी पत्नी एवं अन्य दो मजदूरों के साथ अपने पुराने घर की मुरम्मत करवा रहा था तो उसी समय वहाँ पर दीवान चन्द सपुत्र श्री घमण्डा राम व उसकी पत्नी शकुन्तला देवी आये व इनके साथ मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 107/22 दिनाँक 24.06.2022 अधीन धारा 341,323,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर शिकायतकर्ता शकुन्तला देवी पत्नी श्री दीवान चन्द निवासी रोपड़ी, डाकघर चिमणु, तहसील जोगिन्द्रनगर, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 24.06.2022 समय करीब 2.45 बजे दिन श्याम सिहं सपुत्र स्व. श्री लाला राम व उसकी पत्नी विमला देवी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment