हि.प्र. आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 101/22 दिनाँक 19.06.22 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उप.नि. नरेन्द्र सिहं प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.06.22 समय करीब 6.30 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम सयूरी छपरोट में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर चन्दन सिहं स्पुत्र स्व. श्री सुख राम गांव छपरोट डाकघर बस्सी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्ड़ी की दुकान की तलाशी लेने पर उपरोक्त चन्दन सिंह के कब्जा से 562.5 मि.ली अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला
अभियोग संख्या 53/22 दिनाँक 19.06.2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में मु.आ.विजय कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई उप-मण्डल सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 18.6.2022 समय करीब 11.20 हजे रात जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ यातायात चैकिंग पर मुकाम भाँबला में मौजूद था तो एक मोटरसाईकिल नं. पी.बी. 07-सी.ए.7988 के चालक अमन पासवान सपुत्र श्री जुगनू पासवान हाउस नं. 001-A01-0256 Near PNB Bank बहादुरपुर गेट होशियारपुर पंजाब को रोकने पर व बैग की तलाशी लेने पर उपरोक्त अमन पासवान के कब्जा से 14.40 ग्राम हैरोइन बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने के मामले
1. अभियोग संख्या 37/22 दिनाँक 19.06.22 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में मु.आ.दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना धनोटू के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.06.2022 समय करीब 7.15 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त एवं यातायात चैकिंग डियूटी पर मुकाम धनोटू मे मौजूद था पाया की बलदेव सिंह सपुत्र श्री सोहन सिंह निवासी ससुराली कलौनी डाकघर खवाजबे तहसील व जिला लुधियाना ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग -21 के साथ तरबूज फैला रखे थे जिससे यातायात व आमजन को बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 38/22 दिनाँक 19.06.22 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में प्रभारी थाना/ उप.नि.बोध राज पुलिस थाना धनोटू के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.06.2022 समय करीब 7.45 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त एवं यातायात चैकिंग डियूटी पर मुकाम धनोटू चौक से थोड़ा आगे सुन्दरनगर की तरफ मौजूद था पाया की ईशवर दास सपुत्र श्री बालक राम गांव पलवाली डाकघर जुगाहन तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. ने सड़क के किन्नारे गन्ने का रस निकालने के लिए बेलन व रस बेचने के लिए मेज लग रखा था जिससे यातायात व आमजन को बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले
1. अभियोग संख्या 54/22 दिनाँक 20.6.22 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में शिकायतकर्ता देवेन्द्र कुमार पुत्र स्व. श्री कशमीर सिह गाँव व डाकघर नरोला, तहसील बलद्वाडा, जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.6.22 समय करीब 7:45 बजे शाम जब यह अपनी माता एवं भाभी के साथ पुराने मकान के पीछे खडे थे तो जगदीश चन्द सपुत्र श्री लश्करी राम व बलदेव सपुत्र श्री जुल्फी राम निवासी नरोला आये व एंगलो को उखाडने लगे तो जब हम सबने उन्हे रोका तो जगदीश चन्द, बलदेव व हंसराज सपुत्र श्री लश्करी राम ने हमारे साथ मारपीट, गाली-गलौच की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
2. अभियोग संख्या 55/22 दिनाँक 20.6.22 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में शिकायतकर्ता जगदीश चन्द सपुत्र स्व.श्री लश्करी राम गाँव व डाकघर नरोला, तहसील बलद्वाडा, जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.6.22 समय करीब 8 बजे रात जब यह मन्दिर कमेटी प्रधान हरिमन, बलदेव सिहं, इन्द्र देव, रत्न चन्द व सुन्दरलाल के साथ लखदाता मन्दिर जा रहा था तो पाया कि सड़क पर लोहे के एंगल गढे हुए हैं, जैसे ही हम लोगों द्वारा उन्हें उखाड़ना शुरु किया गया तो उसी समय माया देवी पत्नी स्व. श्री कशमीर सिंह निवासी गाँव नरोला, देवेन्द्र कुमार सपुत्र स्व. श्री कशमीर सिहं निवासी नरोला व चम्पा देवी पत्नी श्री हेमराज निवासी नरोला ने शिकायतकर्ता एवं उपरोक्त लोगों का रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच की ।
3. अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । अभियोग संख्या 183/22 दिनाँक 19.6.2022 अधीन धारा 451,323,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता सत्या देवी पन्नी श्री कुलदीप कुमार निवासी गाँव मलवाना, डाकघर टिक्कर, तहसील बल्ह जिल मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.6.22 समय करीब 11.30 बजे किरणा देवी पत्नी श्री इन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता के आँगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट, गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगमी अन्वेषण किया जा रहा है ।
4. अभियोग संख्या 52/22 दिनाँक 19.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में शिकायतकर्ता किशोर चन्द सपुत्र श्री जोध सिंह निवासी गांव मटयारा डाकघर नरोला तहसील बल्द्वाडा, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 18.06.2022 को जब यह अपने ट्रक नं. एच.पी. 65-8791 से ईन्टे उतारकर वापिस अपने घर जा रहा था तो मुकाम पलासी में वेद प्रकाश , राकेश कुमार व राकेश कुमार की पत्नी द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment