Thursday, June 30, 2022

आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा के बारें में आवश्यक सूचना:-

प्रैस विज्ञप्ति दिनाँक 30.06.2022_-

आरक्षी भर्ती लिखित परीक्षा  के बारें में आवश्यक सूचना:-

                        जिला मण्डी के लिए 194 आरक्षी पदों की भर्ती  (पुरुष =136महिला=45 पुरुष चालक =13)  हेतू आवेदन वर्ष 2021 में आमंत्रित किये गये थे एवं पात्र अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा  पण्डोह मैदान में  ली गई थी ।

 

                        अतजिन अभ्यर्थियों ने दिनाँक 22.11.2021 से 12.12.2021 तक आयोजित की गई पुलिस भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण  की है, उनकी लिखित परीक्षा दिनाँक 03.07.2022 (रविवार) को पुन : निर्धारित की गई है ।   यह लिखित परीक्षा इस जिला के 14 विभिन्न परीक्षा केन्द्रों में अयोजित की जाएगी । इस सन्दर्भ में सभी अभ्यर्थियों को कॉल लैटर/Admit Card उनके पंजीकृत मोबाईल नं. पर SMS के माध्यम से दिनाँक 29.06.2022 को भेजे जा चके हैं । अतसभी शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों ( महिला व पुरुष) को अवगत करवाया जाता है कि वे इस लिखित परीक्षा हेतु दिनाँक 03.07.2022  को "कॉल लैटरमें दर्शाए परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 9:00 बजे पहुँचना सुनिश्चित करें 

 

            अभ्यर्थी निम्नलिखित दस्तावेज/सामग्री परीक्षा केन्द्र में अपने साथ लायें :-

1.      कॉल लैटर/Admit card

2.      पासपोर्ट साईज की रंगीन फोटो (Latest)

3.       पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसैंस या पासपोर्ट)

4.      क्लिप बोर्ड (बिना किसी स्टीकर के)

5.      नीला या काला बाल पैन

6.      फेस मास्क

7.      पानी की बोतल

किसी भी अभ्यर्थी को लिखित परीक्षा में इलेक्ट्रोनिक उपकरण जैसे मोबाईल फोन, केलकूलेटर, स्मार्ट वॉच, ब्लू टूथ , ईयरफोन, हैल्थ बैंड, स्लाईड रुल, अलार्म क्लॉक, डाटा स्थानांतरण करने वाला उपकरण , बैग , किताब और मैगजीन इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं होगी । यदि कोई अभ्यर्थी इस तरह का उपकरण/सामान अपने साथ लेकर आयेगा तो उसे अपना उपकरण /सामान परीक्षा केन्द्र के बाहर अपने किसी परिचित के पास रखना होगा क्योंकि अभ्यर्थी के उपकरण/सामान की जिम्मेवारी पुलिस विभाग की नहीं होगी । किसी भी जानकारी हेतु दुरभाष नं. 01905-223374 अथवा 70186-40600 पर सम्पर्क करें । 

 

Wednesday, June 29, 2022

Crime Report on 29 June

सड़क दुर्घटना के मामले:-

1.      अभियोग संख्या 109/2022 दिनाँक 28.06.2022 अधीन धारा 279,337,304(ए) भा.दं.सं. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में राज कुमार सपुत्र श्री फिलो राम निवासी गांव वस्सा भनाला डाकघर भनाला तहसील साहपुर जिला कागंड़ा हि.प्र. के व्यान पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 28.06.2022 को शिकायतकर्ता व सुमन कुमार ऑटो फोर व्हिलर HP90-7091 में सब्जी मण्डी टकोली जा रहे थे तो लगभग 1.30 बजे जब यह मुकाम बनाला पहुचे तो एवं वाहन को सड़क के किनारे पार्क किया तो समय करीब 1.35 बजे दिन एक अज्ञात वाहन ने तेज रफतारी व लापरवाही से इनके वाहन को दुर्घटना ग्रस्त कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग संख्या 72/22 दिनाँक 28.06.2022 अधीन धारा 279,337,304(ए) भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र.मे मुख्य आरक्षी नन्द लाल अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 28.06.2022 को दीपक शर्मा  सपुत्र श्री हेम राज शर्मा निवासी गांव पिगंला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. व इसकी माता वीना देवी अपनी स्कुटी न. HP 28A 9249 पर सरकाघाट की तरफ जा रहे थे तो अचानक सड़क से निचे गिर गए  तथा वीना देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले :-

1.      अभियोग संख्या 70/22 दिनाँक 28.06.2022 अधीन धारा 341,323,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में वीना देवी पत्नी श्री बलदेव सिह निवासी गांव बादल डाकघर गोपालपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. के व्यान पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 28.06.2022 समय 10.15 बजे दिन सत्या देवी व इसकी बहु सीमा देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग संख्या 71/22 दिनाँक 28.06.2022 अधीन धारा 451,324,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में सत्या देवी पत्नि श्री कृष्ण चन्द निवासी गांव बादल डाकघर गोपालपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ  कि दिनाँक 28.06.2022 को समय 11.15 बजे दिन विना देवी और उसकी बहु मीना देवी ने उसके घर के अन्दर आकर  मारपीट की,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पजींकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.       अभियोग संख्या 195/22 दिनाँक 28.06.2022 अधीन धारा 341,324,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में राम सिंह सपुत्र श्रीहरणु राम निवासी गांव रिझं डाकघर लोहारा तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ  कि दिनांक 28.06.2022 को इसके भाई प्रेम सुख ने इसका रास्ता रोककर मारपीट, गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजींकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Tuesday, June 28, 2022

Crime Report on 28 June

 

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 69/22 दिनाँक 27.06.2022 अधीन धारा 20  एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में मु.आ. राम चन्द्र अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है । जिसके अन्तर्गत  अभिषेक ठाकुर सपुत्र श्री सोहन सिहं निवासी गाँव कशौन, डाकघर व तहसील पधर जिला मण्डी (हि.प्र.) के कब्जा से 77 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

उद्धोषित अपराधी को पकड़ने का मामला

अभियोग संख्या 70/22 दिनाँक 28.06.222 अधीन धारा 174 ए भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में मा.मु.आ. महेन्द्र सैणी नं. 540 पी.ओ.सैल मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अभियोग संख्या 50/13 दिनाँक 2.07.2013 अधीन धारा 379,, 120 बी, भा.दं.सं. व धारा 41 व 42 भारतीय वन अधिनियम में बाँछित हुक्कमिया राम सपुत्र श्री लोहालू राम निवासी गाँव व डाकघर तिहाड़ी, तहसील सदर जिला मण्डी को पी.ओ.सैल मण्डी द्वारा गिरफ्तार किया गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।  

सड़क दुर्घटना के मामले

1.      अभियोग संख्या 108/22  दिनाँक 28.06.2022 अधीन धारा 279,304 ए भा.दं.सं. व धारा 187 मोटर वाहन के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता लेख राज सपुत्र श्री लच्छमण दास निवासी गाँव चौकी चन्द्राहण , डाकघर रियुर तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 28.06.2022 समय करीब 4 बजे प्रात: जब यह अपनी कार में थलौट की तरफ आ रहा था तो उसी समय एक कार नं. पी.बी.46 एन.9407 जो मण्डी की तरफ से आ रही थी ने एक मोटर साईकिल नं. एच.पी.24 बी-7157 जो मण्डी की तरफ जा रही थी पर सवार राम पाल सपुत्र श्री अनंत राम निवासी गाँव व डाकघर बन्दला, तहसील व जिला बिलासपुर व नरेश कुमार सपुत्र श्री लीला धऱ निवासी सरीनी, डाकघर बाईहाली, तहसील निहरी जिला मण्डी को तेज़रफ्तारी एवं लापरवाही से टक्ककर मार दी जिससे उपरोक्त दोनों राम पाल व नरेश कुमार की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।  

2.      अभियोग संख्या 194/22 दिनाँक 27.06.2022 धारा 279 भा.दं.सं.187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में रवि शर्मा सपुत्र श्री दिवाकर शर्मा निवासी ब्रडोआ, डाकघर औहर, जिला बिलासपुर हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 25.06.2022 की रात्रि ट्रक नं. एच.आर.55ए.एफ.1691 द्वारा इसकी कार नं. एच.पी.23बी.9789 को जिसे इसने रिलाईंस पेट्रोल पम्प गुटकर के समीप पार्क किया था को तेज़ रफ्तारी एवं लापरवाही से ट्क्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।  

 

 

Monday, June 27, 2022

Crime Report on 27 June

एन.डी.पी.एस. अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 56/22 दिनाँक 26.06.2022 अधीन धारा 21, 29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में  प्रभारी थाना निरीक्षक अश्वनी कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनाँक 26.06.2022  समय करीब 2.30 बजे दिन जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ  ब्राये सुराग-बुरारी आबकारी /मादक पदार्थ मुकाम कोट में मौजूद था तो एक गाड़ी नं. एच.पी.02 एम-0445 में सवार कन्हैया लाल सपुत्र श्री जति राम गांव किरण कटोह डाकघर समैला तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि.प्र., सन्नी चन्देल सपुत्र श्री धर्म सिंह गांव दरकोहल डाकघर व तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि.प्र. व अनिल कुमार सपुत्र श्री इन्दर सिंह गांव व डाकघर कोट तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 9.89 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगमी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.       अभियोग संख्या 69/22 दिनाँक 27.06.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में  स.उ.नि. विनोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत विशाल कुमार सपुत्र श्री अमीं चन्द निवासी गाँव बकारटा, डाकघर रखोह, तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 17.05 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगमी अन्वेषण किया जा रहा है ।

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 193/22 दिनाँक 27.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में स.उ.नि. जय कृष्ण प्रभारी पुलिस चौकी गागल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है । जिसके अन्तर्गत  दीपक उर्फ दीपु सपुत्र श्री नंद लाल गांव कठयाल डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी के कब्जा से 3000 मिली लीटर अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

मारपीट करने के मामले

1.       अभियोग संख्या 191/22 दिनाँक 26.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में  शिकायतकर्ता श्रीमती ज्योति शर्मा पत्नी श्री अनिल शर्मा निवासी गाँव व डाकघर सरकीधार की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 26.06.2022 समय करीब 9.45 बजे दिन जब इसकी माता जी पेड़ से घास निकाल रही थी तो इसके ताया ने इसकी माता मनसा देवी जी के साथ गाली-गलौच की एवं जब यह बीच-बचाव में आई तो अमन शर्मा सपुत्र श्री लीलाधऱ ने इसका रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.       अभियोग संख्या 155/22 दिनाँक 26.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,427,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में  शिकायतकर्ता श्रीमती आशा शर्मा पत्नी श्री कमलेश कुमार निवासी मकान नं. 54/10 भगवान मुहल्ला, मण्डी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ । यह अभियोग सुनिता देवी पत्नी श्री अनिल कुमार व राजीव कुमार के विरुद्ध पंजीकृत हुआ है ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

Saturday, June 25, 2022

Crime Report on 25 June


 

आबकारी अधिनियम का मामला

1.      अभियोग संख्या 105/22 दिनाँक 24.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में स.उ.नि. नीरत सिहं अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है । जिसके अन्तर्गत  द्रौपदी देवी पत्नी श्री दलीप चन्द निवासी सुशान, डाकघर पनारसा, तहसील औट की दुकान से द्रौपदी देवी के कब्जा से 4500 मिली लीटर देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 106/22 दिनाँक 24.06.2022 अधीन धारा 451,323,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर शिकायतकर्ता श्याम सिहं सपुत्र स्व. श्री लाला राम निवासी गाँव खलारडू, डाकघर लाँगणा, तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 24.06.2022 समय करीब 2.45 बजे दिन जब यह अपनी पत्नी एवं अन्य दो मजदूरों के साथ अपने पुराने घर की मुरम्मत करवा रहा था तो उसी समय वहाँ पर दीवान चन्द सपुत्र श्री घमण्डा राम व उसकी पत्नी शकुन्तला देवी आये व इनके साथ मारपीट करने लगे तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग संख्या 107/22 दिनाँक 24.06.2022 अधीन धारा 341,323,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर शिकायतकर्ता शकुन्तला देवी पत्नी श्री दीवान चन्द  निवासी रोपड़ी, डाकघर चिमणु, तहसील जोगिन्द्रनगर, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 24.06.2022 समय करीब 2.45 बजे दिन श्याम सिहं सपुत्र स्व. श्री लाला राम व उसकी पत्नी विमला देवी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Friday, June 24, 2022

Crime Report on 24 June

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 68/22 दिनाँक 23.06.2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में मु.आ. विजय कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई  उप-मण्डल सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अभिषेक ठाकुर सपुत्र श्री राकेश कुमार निवासी गाँव व डाकघर नवाही, तहसील सरकाघाट, जिला मण्डी (हि.प्र.) के कब्जा से 01.09 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 66/22 दिनाँक 23.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में स.उ.नि. अजय कुमार प्रभारी पुलिस चौकी कमाँद के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है । जिसके अन्तर्गत दुर्गा राम सपुत्र श्री सुभे राम निवासी रोपड़ी गार, डाकघऱ कमाँद उप तहसील कटौला, जिला मण्डी की दुकान की तलाशी लेने पर उपरोक्त दुर्गा राम के कब्जा से 54000 मिली लीटर देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग संख्या 39/22 दिनाँक 23.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में स.उ.नि. लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना धनोटू के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ है कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ मुकाम रौ पुल ब्राये गस्त मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  जगदीश कुमार सपुत्र श्री बन्दी राम निवासी  गांव सेरी डाकघर चुनाहण, तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 2000 मिली लीटर अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 153/22 दिनाँक 23.06.2022 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी  में मा.मु.आ. हेम राज पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । यह अभियोग जुबेर सपुत्र श्री सबीर निवासी किशनपुर,  माफी डाकघर भोपतपुर चौकी तहसील ननपाश, जिला बैराईच उत्तर प्रदेश के खिलाफ यातायात एवं आमजन के  मार्ग को बाधित करने के लिए हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग संख्या 154/22 दिनाँक 23.06.2022 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी  में स.उ.नि. महेन्द्र सिहं प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । यह अभियोग अजय कश्यप सपुत्र श्री राजू निवासी तिलमाश, डाकघर बहलौली, तहसील मोरगंज, जिला बरेली उत्तर प्रदेश के खिलाफ यातायात एवं आमजन के  मार्ग को बाधित करने के लिए हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

            सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 114/22 दिनाँक 24.06.2022 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में  श्री सन्त राम सपुत्र श्री कृष्णु गांव कोटलु डाकघर जाम्बला तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के ब्यान पर पंजीकृत थाना  हुआ कि दिनाँक 23.06.2022 जब यह अन्य लोगों के साथ गाड़ी नं. एच.पी.31ए-6230 में सवार होकर अलसु से घर आ रहा था तो मुकाम निर्माणाधीन अलसु बरमाणा पुल के पास उपरोक्त गाडी के चालक कुलदीप कुमार सपुत्र श्री देवेन्द्र कुमार गांव व डाकघर जाम्बला तहसील सुन्दरनगर ने तेज़ रफतारी एवं लापरवाही से गाड़ी को सड़क पर पलट कर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया,  जिससे चमन लाल सपुत्र श्री मस्सदी राम , जग्गर नाथ सपुत्र श्री जियुणु राम , रोशन लाल पुत्र श्री गांधी राम , बन्त राम पुत्र श्री कृष्ण व विकास कुमार पुत्र श्री रुप लाल चोटिल हुए हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

Thursday, June 23, 2022

Crime Report on 23 June

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 152/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में मु.आ. टेक चन्द  अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत एक निजी बस नं. एच.पी. 68 सी-4555 की मुकाम बिन्द्रावणी में तलाशी लेने पर बस में सवार एक नाबालिग लड़के के कब्जा से 1.770  किलो ग्राम चरस बरामद की गई है  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।                

आबकारी अधिनियम का मामला

1.      अभियोग संख्या 185/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उ.नि. तनुज़ा प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.06.2022 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम चन्द्राहण में मौजूद थी तो एक गुप्त सूचना प्राप्त होने पर लाल सिहं  सपुत्र श्री  राम सिहं निवासी कोठी गहरी, डाकघर गम्भर खड्ड तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 3 लीटर अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग संख्या 186/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उ.नि.तनुज़ा प्रभारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.06.2022 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर कोठी गहरी में मौजूद थी तो एक गुप्त सूचना प्राप्त होने पर सिद्धु राम  सपुत्र श्री रिडकु राम निवासी रोपा डाकघर सरदवार, तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.      अभियोग संख्या 103/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में प्रभारी थाना औट निरीक्षक ललित महंत के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत धनी राम सपुत्र श्री गन्गु राम निवासी पटोगी, डाकघर पनारसा , तहसील औट जिला मण्डी के कब्जा से 3000 मिली लीटर देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 66/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में मु.आ. मेहर सिहं अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.06.2022  समय करीब 3.40 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बरच्छवाड़ में मौजूद था तो पाया कि भूरी देवी पत्नी श्री महावीर गाँव व डाकघर हरदुआगंज, तहसील व जिला अलीगढ उत्तर प्रदेश ने सड़क पर बर्गर/गोलगप्पे की रेहड़ी लगा रखी थी जिसके यातायात एवं आमजन का मार्ग बाधित हो रहा था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग संख्या 65/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में स.उ.नि. हेम राज अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.06.2022  समय करीब 12.45 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम मौंही में मौजूद था तो पाया कि सरवन कुमार सपुत्र श्री सौणु राम निवासी गाँव मौंही डाकघऱ गोपालपुर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी ने सड़क पर रेता/बज़री फैला रखी थी जिसके यातायात एवं आमजन का मार्ग बाधित हो रहा था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 103/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 279,337, 304 (ए) भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता सन्तोष कुमार सपुत्र श्री प्रीत्तम चन्द निवासी गाँव व डाकघर सीहग, तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.06.2022 जब यह अपनी दुकान मुकाम ढेलू में मौजूद था तो इसने एक आवाज़ सुनी एवं मौका पर जाकर देखा तो दो लड़कियां सड़क दर्घटना में घायल हुई थी, यह दुर्घटना विपुल ठाकुर सपुत्र श्री तुलसी राम निवासी हियुण, डाकघर द्रुबल द्वारा कार नं. एच.पी.29 ए-8589 के तेज़रफतारी एवं लापरवाही से कार चलाने के कारण हुई है ।  दोनों घायलों को नागरिक अस्पताल जोगिन्द्रनगर ले जाने पर एक ल़डकी को चिकित्सा अधिकारी द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है व दूसरी लड़की को आगामी उपचार हेतू टाण्डा भेजा गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 55/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता नीलम पटयाल पत्नी श्री कर्म सिंह निवासी मकान नं. 36-ए/13 तुनाही मुहल्ला डाकघर बी.बी.एम.बी. कलौनी सुन्दनरनगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि 22.06.22 समय करीब 6 बजे शाम जब यह श्री बालाकामेश्वर मन्दिर से वापिस  अपने पति के साथ घर जा रही थी तो मुकाम तुनाही मुहल्ला नगर परिषद सड़क के नज़दीक अजुध्या पत्नी श्री उपेन्द्र राणा निवासी तुनाही ने  इसका रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग संख्या 104/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता कृष्ण पाल सपुत्र श्री केहर सिहं निवासी गाँव झडी, डाकघर नगवाँई, तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.06.22 समय करीब 5.30 बजे शाम जब यह अपने काऊँटर पर बैठा हुआ था तो उसी समय वहाँ पर पवन, बन्टी, नीट्टु  व दो अन्य व्यक्ति निवासी झडी, डाकघर नगवाँई आए व  बिना किसी कारण से  इसके साथ मारपीट, गाली-गलौच करने लगे । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.      अभियोग संख्या 102/22 दिनाँक 22.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता धनी राम सपुत्र स्व. श्री बंसी राम निवासी गाँव व डाकघर मोहनघाटी, तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपने दोस्त के साथ एक विवाह समारोह से वापिस घर आ रहा था तो रवि कुमार सपुत्र श्री जय सिंह निवासी सुजा, डाकघर मटरु , तहसील जोगिन्द्रनगर व सरवण कुमार सपुत्र श्री जय सिंह निवासी सुजा, डाकघर मटरु, तहसील जोगिन्द्रनगर ने इसका रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

                                                        

 

Wednesday, June 22, 2022

Crime Report on 22 June

हि.प्र. आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 148/22 दिनाँक 21.06.22 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में स.उप.नि. महेन्द्र सिंह प्रभारी पुलिस चौकी पण्डोह  के  रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 21.06.2022 जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ  गस्त पर पण्डोह बाजार में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  घनश्याम सपुत्र श्री रुप चन्द निवासी गाँव छपराहण, डाकघर नाँडी, तहसीलल चच्योट, जिला मण्डी हि.प्र.  के कब्जा से 4 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

            सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 150/22 दिनाँक 21.06.2022 अधीन धारा 279,337  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुसिल थाना सदर में शिकायतकर्ता कुलदीप सिहं सपुत्र श्री स्वर्ण सिहं निवासी मकान नं.193/12 रामनगर , मण्डी जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 21.06.2022 समय करीब 1  बजे दिन मोटर साईकिल नं. एच.पी.33डी-4137 के चालक अभिषेक ठाकुर सपुत्र श्री वीरी सिहं निवासी तराणु, डाकघर बथेरी, तहसील कटोला, जिला मण्डी ने इसकी मोटर साईकिल नं. एच.पी.33सी-2952 को तेज़ रफ्तारी एवं लापरवाही के कारण टक्कर मार कर दुर्घटनाग्रसत कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

मारपीट करने के मामले

           

1.      अभियोग संख्या 149/22 दिनाँक 21.06.2022 अधीन धारा 451,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुसिल थाना सदर में शिकायतकर्ता श्रीमती रीता देवी पत्नी श्री भाग चन्द निवासी गाँव सदोह डाकघर बरयारा तहसील कोटली जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जगदीश चन्द व उसकी पत्नी नीशा देवी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.      अभियोग संख्या 151/22 दिनाँक 21.06.2022 अधीन धारा 341,323,324,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुसिल थाना सदर में शिकायतकर्ता नितिन उर्फ गोलू सपुत्र श्री राम प्रकाश निवासी मकान नं. 300/6 सुड़ा मुहल्ला मण्डी जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 21.06.2022 समय करीब 7.15 बजे शाम जब यह फौजी ढाबा में खाना खाकर बाहर निकला तो ढाबे के मालिक दीपक कुमार एवं दो अन्य लोगों द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.      अभियोग संख्या 63/22 दिनाँक 21.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुसिल थाना करसोग में शिकायतकर्ता मीरां देवी पत्नी श्री धर्म सिंह निवासी गलसन्दी, डाकघऱ बखरोट, तहसील करसोग, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  है । यह अभियोग बेसर राम व अमित कुमार के खिलाफ पंजीकृत किया गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । 

Tuesday, June 21, 2022

Crime Report on 21 June

हि.प्र. आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 184/22 दिनाँक 20.06.22 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उप.नि. रजत राणा अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के  रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 20.06. जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ  गस्त पर मुकाम नागचला में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  जगदीश मल्होत्रा सपुत्र  स्व. श्री  सवरुप चन्द मल्होत्रा निवासी खलियार,  तहसील सदर जिला मण्ड़ी की गाड़ी नं. एच.पी.24बी-5556 की मुकाम डडौर में तलाशी लेने पर  उपरोक्त जगदीश मल्होत्रा  के कब्जा से 1, 34000  मि.ली अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने का मामला

अभियोग संख्या 112/22 दिनाँक 20.06.22 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में मु.आ. बीरबल सिहं  अन्वेषणाधिकारी थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 20.06.2022 समय करीब 8 बजे रात जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम तहसील कार्यालय सुन्दरनगर के पास  मौजूद था तो पाया की रामू सपुत्र श्री  नथू राम निवासी मकान नं. 89/5 सुन्दरनगर, जिला मण्डी ने सड़क पर चाट/बर्गर/टिक्की की रेहड़ी लगा रखी थी जिससे यातायात व आमजन को बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

अभियोग संख्या  147/22 दिनांक 20.06.2022 अधीन धारा 341,323,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता श्रीमती निशा देवी पत्नी श्री जगदीश चन्द निवासी गाँव सदोह, डाकघर बरयारा, तहसील कोटली जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि भाग चन्द, सुदामा व रीता देवी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

उद्धोषित अपराधी के विरुद्ध मामला

अभियोग संख्या 35/22 दिनाँक 21.06.2022 अधीन धारा 174 ए भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली में  मा.मु.आ. मोहेन्द्र सैणी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि यह पी.ओ.सैल मण्डी के अन्य कर्मचारियों के साथ बाहरी राज्य का रवाना था तो दिनाँक 20.6.2022 को गुप्त सूचना प्राप्त होने पर विशाल सिंह चौहन सपुत्र श्री शिव सिंह चौहन निवासी धार सरगाल डाकघर देवरी तहसील कोटखाई जिला शिमला हि.प्र. जो कि अभियोग संख्या  96/2019 दिनाँक 17.10.2019 अधीन धारा 420 भा.दं.सं. पुलिस थाना जंजैहली में माननीय अदालत द्वारा दिनाँक 10.2.2022 को उद्धोषित  अपराधी घोषित किया था को शगुन होटल टकौली  जीरकपुर (पंजाव) से गिरफ्तार किया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या102/22 दिनाँक 20.06.2022 अधीन धारा 15 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में स.उ.नि. आलमगीर अन्वेषणाधिकारी थाना औट  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत योग राज सपुत्र श्री तेहल दास निवासी धमेहर, डाकघर सोमनाचनी, तहसील बालीचौकी  जिला मण्डी के कब्जा से 10 किलो अफीम डोडा बरामद किया गया है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।           

Monday, June 20, 2022

Crime Report on 20 june

हि.प्र. आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 101/22 दिनाँक 19.06.22 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में स.उप.नि. नरेन्द्र सिहं प्रभारी पुलिस चौकी बस्सी के  रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.06.22 समय करीब 6.30  बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ  गस्त पर मुकाम सयूरी छपरोट में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  चन्दन सिहं स्पुत्र स्व. श्री सुख राम गांव छपरोट डाकघर बस्सी तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्ड़ी की दुकान की तलाशी लेने पर  उपरोक्त चन्दन सिंह के कब्जा से 562.5  मि.ली अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 53/22 दिनाँक 19.06.2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में मु.आ.विजय कुमार   अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई उप-मण्डल सरकाघाट के  रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 18.6.2022 समय करीब 11.20 हजे रात जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ यातायात चैकिंग पर मुकाम भाँबला में मौजूद था तो एक मोटरसाईकिल नं. पी.बी. 07-सी.ए.7988  के चालक अमन पासवान सपुत्र श्री जुगनू पासवान हाउस नं. 001-A01-0256 Near PNB Bank बहादुरपुर गेट होशियारपुर पंजाब को रोकने पर व बैग की तलाशी लेने पर उपरोक्त अमन पासवान के कब्जा से 14.40 ग्राम हैरोइन बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सार्वजनिक मार्ग को बाधित करने के मामले

1.       अभियोग संख्या 37/22 दिनाँक 19.06.22 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में मु.आ.दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना धनोटू के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.06.2022 समय करीब 7.15 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त एवं यातायात चैकिंग डियूटी पर मुकाम धनोटू मे मौजूद था पाया की बलदेव सिंह सपुत्र श्री  सोहन सिंह निवासी ससुराली कलौनी डाकघर खवाजबे तहसील व जिला लुधियाना ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग -21 के साथ तरबूज फैला रखे थे जिससे यातायात व आमजन को बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.       अभियोग संख्या 38/22 दिनाँक 19.06.22 अधीन धारा 283 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में प्रभारी थाना/ उप.नि.बोध राज पुलिस थाना धनोटू के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.06.2022 समय करीब 7.45 बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त एवं यातायात चैकिंग डियूटी पर मुकाम धनोटू चौक से थोड़ा आगे सुन्दरनगर की तरफ मौजूद था पाया की ईशवर दास सपुत्र श्री  बालक राम गांव पलवाली डाकघर जुगाहन तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. ने सड़क के किन्नारे गन्ने का रस निकालने के लिए बेलन व रस बेचने के लिए मेज लग रखा था जिससे यातायात व आमजन को बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.       अभियोग संख्या 54/22 दिनाँक 20.6.22 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में शिकायतकर्ता देवेन्द्र कुमार  पुत्र स्व. श्री कशमीर सिह गाँव व डाकघर नरोला, तहसील बलद्वाडा, जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.6.22 समय करीब 7:45 बजे शाम जब यह अपनी माता एवं भाभी के साथ पुराने मकान के पीछे खडे थे तो जगदीश चन्द सपुत्र श्री लश्करी राम व बलदेव सपुत्र श्री जुल्फी राम निवासी नरोला आये व एंगलो को उखाडने लगे तो जब हम सबने उन्हे रोका तो जगदीश चन्द, बलदेव व हंसराज सपुत्र श्री लश्करी राम ने हमारे साथ मारपीट, गाली-गलौच की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.       अभियोग संख्या 55/22 दिनाँक 20.6.22 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में शिकायतकर्ता जगदीश चन्द सपुत्र स्व.श्री लश्करी राम गाँव व डाकघर नरोला, तहसील बलद्वाडा, जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.6.22 समय करीब 8  बजे रात जब यह मन्दिर कमेटी प्रधान हरिमन, बलदेव सिहं, इन्द्र देव, रत्न चन्द व सुन्दरलाल के साथ लखदाता मन्दिर जा रहा था तो पाया कि सड़क पर लोहे के एंगल गढे हुए हैं, जैसे ही हम लोगों द्वारा उन्हें उखाड़ना शुरु किया गया तो  उसी समय माया देवी पत्नी स्व. श्री कशमीर सिंह निवासी गाँव नरोला, देवेन्द्र कुमार सपुत्र स्व. श्री कशमीर सिहं निवासी नरोला व चम्पा देवी पत्नी श्री हेमराज निवासी नरोला  ने शिकायतकर्ता एवं उपरोक्त लोगों का रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच की ।

3.       अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । अभियोग संख्या 183/22 दिनाँक 19.6.2022 अधीन धारा 451,323,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता सत्या देवी पन्नी श्री कुलदीप कुमार निवासी गाँव मलवाना, डाकघर टिक्कर, तहसील बल्ह जिल मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.6.22 समय करीब 11.30 बजे  किरणा देवी पत्नी श्री इन्द्र कुमार ने शिकायतकर्ता के आँगन में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट, गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगमी अन्वेषण किया जा रहा है ।

4.       अभियोग संख्या 52/22 दिनाँक 19.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में शिकायतकर्ता किशोर चन्द सपुत्र श्री जोध सिंह निवासी गांव मटयारा डाकघर नरोला तहसील बल्द्वाडा, जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 18.06.2022  को जब यह अपने ट्रक नं. एच.पी. 65-8791 से ईन्टे उतारकर वापिस अपने घर जा रहा था तो मुकाम पलासी में वेद प्रकाश , राकेश कुमार व राकेश कुमार की पत्नी द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट व गाली-गलौच की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । 

Saturday, June 18, 2022

Crime Report on 18 June

हि.प्र. आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 181/22 दिनाँक 17.06.22 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में उप.नि. राजेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के  रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 17.06.22 समय करीब 6.30  बजे शाम जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ  गस्त पर मुकाम मैरामसीत में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  हुक्म चन्द सपुत्र श्री अमीं चन्द निवासी गाँव नायले, डाकघर मैरामसीत तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के कब्जा से 4 लीटर अवैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 66/22 दिनाँक 17.06.2022 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में मु.आ. प्रमोद कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी टिहरा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम पाडच्छु मौजूद था तो एक स्कूटी नं. एच.पी.28 बी-6256 जिस पर आशीष कुमार सपुत्र श्री हेम राज निवासी प्रैण , डाकघर लांगणा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी व अजय कुमार सपुत्र श्री अशोक कुमार निवासी गाँव कोठी  , डाकघर चोलथरा, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी सवार थे को रोकने पर एवं स्कूटी की तलाशी लेने पर उपरोक्त आशीष कुमार व अजय कुमार के कब्जा से 33 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.       अभियोग संख्या 54/22 दिनाँक 17.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता तीलक राज सपुत्र श्री सौजू राम निवासी गाँव पचीकर, डाकघर कुथाची, उप तहसील पाँगणा जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 16.06.2022 समय करीब 7.30  बजे शाम खेम राज सपुत्र श्री चुन्नु लाल निवासी गाँव रोहाडा, डाकघर प्रेसी, तहसील निहरी जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी  दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.       अभियोग संख्या 109/22 दिनाँक 17.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता देव राज सपुत्र श्री धनी राम निवासी गाँव  शेरी कोडी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 17.06.2022 समय करीब 5  बजे शाम जब यह अपने घोडों को घर ले जा रहा था तो मुकाम वह गाँव के पास जगदीश व डामा राम ने इसका रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी  दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.       अभियोग संख्या 101/22 दिनाँक 18.06.2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता तेज राम सपुत्र श्री राजेन्द्र पाल निवासी पटडीघाट तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी हि. प्र. के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि  यह करीव 4 वर्षो से सोभा पैलेस ढाबा , बालीचौकी में बतौर कुक काम कर रहा है दिनाँक 17.06.2022 को जब यह  जीरो चौक बालीचौकी के पास खुले ठेके से शराव लेने पहुँचा तो कृष्ण लाल सपुत्र  श्री मुनी लाल निवासी बालीचौकी ने  शराव ठेके के सेलज मैन रमेश चन्द सपुत्र श्री कुलदीप सिह निवासी ढलवाण तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के साथ मारपीट, गाली-गलौच की तथा जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

4.       अभियोग संख्या 64/22 दिनाँक 17.6.2022 अधीन धारा 341, 323,354,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में मधु ठाकुर पत्नी श्री रतन चन्द गांव जोढ़न डाकघर सज्याओपिपलू तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 17.6.2022 समय करीब 9 बजे सुबह जब यह अपने पति के साथ अपनी जमीन पर काम कर रही थी तो अजय कुमार सपुत्र श्री राजेन्द्र कुमार व उसकी माता वहाँ पर आई व गाली-गलौच करने लगे जब उन्हे ऐसा न करने को कहा तो अजय कुमार उपरोक्त द्वारा मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी दी गई ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 36/22 दिनाँक 18.06.22 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में हरजीत सिहं सपुत्र श्री अवतार सिहं निवासी गाँव व डाकघर रगियां तहसील धूरी जिला संगरुर पंजाब के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ   कि दिनाँक 17.06.2022 को यह अपनी गाडी नं.पी.बी.11सी.एन.4626 में अपने दोस्त  हरविन्द्र के साथ कुल्लू जा रहा था  तो मुकाम धनोटू में शिकायतकर्ता द्वारा थोडी देर के लिए गाड़ी को सड़क के किन्नारे पार्क किया तभी एक ट्क नं. एच.पी.69 ए-9987 जिसे नरेश कुमार लापरवाही एवं तेज़ रफ़तारी से चला रहा था इनकी खड़ी गाडी पर पलट गया, जिससे इनकी गाड़ी का नुक्सान हुआ एवं ट्क में मौजूद सन्जू को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । 

Friday, June 17, 2022

Crime Report on 17 June

हि.प्र. आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 64/22 दिनाँक 17.06.22 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में प्रभारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 16.06.22 समय करीब 9.55 बजे रात जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ  गस्त पर मुकाम जमसाई में मौजूद था तो गाडी नं. एच.पी. 28-5666 जिसे चालक संतोष कुमार सपुत्र श्री रोशन लाल निवासी गाँव व डाकघर रोपडी, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी चला रहा था की तलाशी लेने पर उपरोक्त संतोष के कब्जा से 960 बोतलें देशी शराब, 312 बोतलें अंग्रेजी शराब व  636 बोतलें वीयर की बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 180/22 दिनाँक 16.06.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में मु.आ. विरेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम रिवालसर बाजार में मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर विपिन कुमार सपुत्र श्री कर्म चन्द निवासी गाँव व डाकघर रियुर तहसील बल्ह जिला मण्डी  के कब्जा से 39 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

बल्वा करने का मामला

अभियोग संख्या 145/22 दिनाँक 16.06.2022 अधीन धारा 341,143,147 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में उ.नि. लेख राज प्रभारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । यह अभियोग नवीन कुमार, चमन लाल व राहुल के खिलाफ के खिलाफ पंजीकृत किया गया है ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

लोकसेवक के साथ मारपीट का मामला

अभियोग संख्या 64/22 दिनाँक 16.06.2022 अधीन धारा 353,332,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में शिकायतकर्ता काहन सिहं सपुत्र स्व. श्री धनी राम निवासी गाँव कयाल डाकघर कमाँद उप तहसील कटौला जिला मण्डी (परिचालक हि.प.प.निगम) कि शिकायत  पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक 16.06.2022 जब यह हि.प.प.निगम की बस नं. एच.पी.65-4095 मण्डी -नवलाय -रीयागरी –मण्डी रुट पर डियूटि पर था तो मण्डी की तरफ वापसी पर मुकाम कहारा में एक निजी बस के चालक द्वारा इसके साथ अभद्र व्यवहार किया गया एवं जान से मारने की धमकी दी गई ।   अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 63/22 दिनाँक 16.06.2022 अधीन धारा 279,304 ए के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर में मु.आ. जय सिहं अन्वेषणाधिकारी थाना पधर के रुक्का  पर पंजीकृत थाना हुआ कि उन्हें थाना पर दिनाँक 16.06.2022 को एक सूचना प्राप्त हुई थी एक ट्क नं. एच.पी.21-0667 मुकाम लचकण्ढी सड़क से नीचे गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है, मौका पर जाकर ट्क चालक सतीश कुमार सपुत्र स्व. श्री राम लाल निवासी गाँव बैरी जदिया तहसील सदर जिला बिलासपुर सड़क दुर्घटना में मृत पाया गया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।