Friday, May 27, 2022

Crime Report on 27 May

लोकमार्ग में बाधा पहुँचाने का मामला

अभियोग संख्या 89/2022 दिनाँक 26.05.2022 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में मुख्य आरक्षी विपिन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लडभड़ोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 26.05.2022 को रवि खुशवाह सपुत्र श्री तिलक सिह गांव व डाकघर मगरोल तहसील सियोधा जिला डाटिया उत्तर प्रदेश ने पानी -पूरी की रेहड़ी सडक में लगा रखी थी जिससे आने जाने वाले वाहनों एवं पैदल चलने वाले आमजन को बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 122/2022 दिनांक 26.05.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी  के रुक्का पर पुलिस थाना सदर मण्डी में पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत मेघ सिंह सपुत्र श्री सिधु राम निवासी गांव टील डाकघर व तहसील बालीचौकी जिला मण्डी के कब्जा  से  434 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है । 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 47/2022 अधीन धारा 341,323,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल कलौनी सुन्दर नगर मे शिकायतकर्ता तुलसी राम सपुत्र श्री परसु राम निवासी गांव बडेहच डाकघर प्रेस्सी तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.05.2022 को रति राम ने शिकायत कर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

 

मारपीट करना व अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 28/22 अधीन धारा 323 भा.द.स व धारा 3 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता दिवान चन्द  सपुत्र श्री धर्म सिह निवासी गांव तुगांधार डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.05.2022 को प्रधान ग्राम पंचायत तुंगधार ने उसके साथ मारपीट की व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कारर्यवाही अमल मे लाई जा रही है 

No comments:

Post a Comment