Friday, May 20, 2022

Crime Report On 20 May

लोकमार्ग में बाधा पहुंचाने के मामले

1.         अभियोग सख्यां 77/2022 दिनांक 19.05.2022 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. में मु0आ0 नरोत्तम राम  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दर नगर के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के  साथ गश्त पर महाराणा प्रताप चौक भोजपुर में मौजूद था तो पाया कि हरी राम सपुत्र श्री सोहन ला निवासी गांव केहड़ा डाकघर घाघंणु तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र.ने सड़क पर रेहड़ी लगा रखी थी, जिस कारण पैदल आने जाने वालों व यातायात मे बाधा उत्पन्न हो रही थी । पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.        अभियोग सख्यां 78/2022 दिनांक 19.05.2022 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. में मु0आ0 दिना नाथ अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दर नगर के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के  साथ गश्त पर मुकाम मुकाम महाराणा प्रताप चौक सुन्दरनगर मे मौजूद था तो पाया कि जसवीर सिंह सपुत्र श्री हिरा लाल निवासी गांव व डाकघर हरसैना तहसील व जिला कासगजं (उतर प्रदेश ) ने सड़क पर रेहड़ी लगा रखी थी , जिससे यातायात व पैदल आने जाने वालो के मार्ग में बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

 

आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 78/2022 दिनांक 19.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. में उ0नि0 राकेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम जमसाई में मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधार बलवीर सिंह उर्फ पैनू सपुत्र श्री हंस राज गांव चौक डाकघर  देव व्राड़ता  त0 सरकाघाट जिला मण्डी हि. प्र. के कब्जा से 12 बोतले देशी शराब की बरामद की । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 38/22 दिनांक 19.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी हि.प्र. में स.उ.नि. जागेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना हटली के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ मुकाम  जबोठ नजद सतसंग भवन के नजदीक पूल के पास एक कार न. HP 37E 1197  की तलाशी लेने पर कार चालक सुनील ठाकुर सपुत्र श्री राय सिह गांव व डाकघर व्राँग तहसील धर्मपुर जिला  मण्डी हाल रिहाईस गाँव सैठी डालोगणी त0 धर्मपुर  जिला मण्डी के कब्जा से  11 पेटियां देशी शराब बरामद की । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।  

No comments:

Post a Comment