Tuesday, May 24, 2022

Crime Report on 24 May

बलात्कार /पोक्सो अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 21/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 376 (2) (एन) भा.दं.सं. व धारा 6 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत महिला पुलिस थाना मण्डी में एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच करने एवं जान से मारने की धमकी के मामले

1.                  अभियोग संख्या 82/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता बक्सी राम निवासी गांव बैहना, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.5.2022 समय करीब 6.30 बजे प्रात: जब यह अपने खेत में कार्य कर रहा था तो उसी समय लेख राम व उसके पारिवारिक सदस्य आये व शिकायतकर्ता के साथ लड़ाई-झगडा किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.                  अभियोग संख्या 83/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता शकुन्तला देवी निवासी गांव बैहना, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.5.2022 समय करीब 5 बजे प्रात: जब यह अपने खेत में कार्य कर रहा था तो उसी समय बक्सी राम वहां पर आया व शिकायतकर्ता के साथ लड़ाई-झगडा किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.                  अभियोग संख्या 84/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता शमशेर बन्सल निवासी गांव मेरा खिलडा, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 23.5.2022 जब यह अपने भाई के साथ घर वापिस आ रहा था तो रास्ते में सोनु व उसके दोस्त ने शिकायतकर्ता व उसके भाई का रास्ता रोककर मारपीट की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

4.                  अभियोग संख्या 85/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता परस राम  निवासी मकान नं. 177/8, भोजपुर बाजार , सुन्दरनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 23.5.2022 जब यह अपने बेटे  के साथ देहरडु  जा रहा था तो रत्तन लाल ने सार्वजनिक रास्ते को रोककर उसमें पत्थर फैला दिये जब शिकायतकर्ता द्वारा रत्तन लाल से इस बारे पूछा गया तो उसने गालियां निकालना शुरु कर दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

5.                  अभियोग संख्या 86/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता ओम प्रकाश  निवासी गाँव डोढवां, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी वर्तमान में प्रधान ग्राम पंचायत कपाही कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उनके गाँव में एक सड़क का विवाद चला हुआ है दिनाँक 23.5.2022 परस राम व उसके बेटा विवाद वाली चगह पर आये व शिकाकयतकर्ता के साथ परस राम , राजेन्द्र व जितेन्द्र ने मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 92/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में उ.नि. हरी सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत पार्वती थापा पत्नी श्री विजय थापा, निवासी गाँव व डाकघर पनारसा, तहसील औट जिला मण्डी के ढाबे की तलाशी लेने पर पार्वती थापा के कब्जा से 1500 मि.ली. देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

No comments:

Post a Comment