Monday, May 2, 2022

Crime Report on 02 May

रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के मामले

1. अभियोग संख्या 143/22 दिनांक 01-05-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रमेश कुमार सपुत्र श्री प्रभ दयाल निवासी गांव चंडयाल डाकघर गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01-05-2022 को विजय कुमार व उसकी पत्नी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट, गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2. अभियोग संख्या 37/22 दिनांक 01-05-2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल. कलौनी जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सरला देवी पत्नी श्री मनोज कुमार निवासी गांव बैहली डाकघर चौकी तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01-05-2022 को जब शिकायतकर्ता अपनी सासु मां के साथ खेतों में काम कर रही थी तो मोहन लाल व उसकी पत्नी और भाई ने शिकायकर्ता के साथ मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3. अभियोग संख्या 43/22 दिनांक 01-05-2022 अधीन धारा 341,323 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बिधी चन्द निवासी गांव सकोह डाकघर टिहरा तहसील धर्मपुर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01-05-2022 को जब शिकायकर्ता घर जा रहा था तो राजमल ने रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 144/22 दिनांक 01-05-2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में इंद्र सिंह सपुत्र श्री वंशी लाल निवासी गांव डोह डाकघर चौक तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी के ब्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01-05-2022 को कार न. सी.एच.01(ए.एक्स.)-9095 जिसे मनोज कुमार सपुत्र श्री शेर सिंह चला रहा था ने मुकाम चौक गलु में दुर्घटनाग्रस्त कर दी । जो सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे गिर गई है ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

No comments:

Post a Comment