लोकमार्ग मे बाधा पहुचाने के मामले
1. अभियोग सख्यां 75/2022 दिनांक 18.05.2022 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. में मु0आ0 दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दर नगर के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.05.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम सिविल अस्पताल सुन्दर नगर के बाहर मौजूद था तो पाया कि संजय कुमार पुत्र श्री परस राम R/O गांव जदरौण डा0 घर वायला त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र.ने फल व सब्जियों की रेहड़ी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने जाने वालों व यातायात मे बाधा उत्पन्न हो रही थी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
2. अभियोग सख्यां 76/2022 दिनांक 18.05.2022 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. में मु0आ0 बीरबल सिह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दर नगर के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.05.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नजद कोर्ट परिसर सुन्दर नगर के बाहर मौजूद था तो पाया कि सत्या प्रकाश सपुत्र श्री खिमायी निवासी गांव देवपूर डाकघर परतापुर तहसील साहवर जिला काशगंज (उतर प्रदेश ) ने कुल्फी की रेहड़ी लगा रखी थी जिससे यातायात व पैदल आने जाने वालो के मार्ग में वाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने का मामला
अभियोग सख्या 119/2022 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा.द.स.पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता अजय शर्मा सपुत्र श्री नरोत्तम राम निवासी गांव समसौह डाकघर गाहर तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.2022 को यह जब यह मण्डी बस सटैण्ड़ से हैलीपैड की तरफ जा रहा था तो रास्त मे पुर्ण चन्द पुत्र श्री नीलमणी निवासी गांव नन्दी तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. व उसके अन्य दोस्तो द्वारा शिकायत कर्ता का रास्ता रोककर मारपीट,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
गृह भेदन व चोरी करने का प्रयत्न करने का मामला
अभियोग सख्या 86/2022 अधीन धारा 457,380,511 भा.द.स.पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता श्री दयावान वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, लाड-भडोल की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.05.2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ए.टी.एम. के सामने वाले कवर को तोड़ दिया और जो भी कैमरे लगाए गए थे, उन्हें अपनी दिशा से घुमा दिया है । चैक करने पर ए. टी एम. की राशि सुरक्षित है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
सड़क दुर्घटना के मामला
अभियोग सँख्या 163/2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता किशन चन्द गांव व डाकघर नेरचौक तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.05.2022 को मोटर साईकल न0 HP33C 7751 के चालक की तेज रफतारी के चलते स्कुटी न. HP 33D 2613 से टक्करा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
आबकारी अधिनियम का मामला
अभियोग सँख्या 37/2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी हि.प्र. मे स.उ. नि. प्यारे लाल अन्वेषणाधिकारी थाना हटली के रुक्का पर पजींकृत हुआ कि दिनांक 18.05.2022 को समय करीब 7.30 बजे शाम मुकाम जबोठ मे मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम भरनाल मे रणजीत सिह पुत्र श्री भोलू राम गाँव भरनाल डा0 ढलवान त0 बलद्वाडा जिला मण्डी हि.प्र. की करियाना दुकान से 2250 मी.लि. देशी शराब ब्रामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।
No comments:
Post a Comment