Wednesday, May 11, 2022

Crime Report on 11 May

एन.डी.पी.एस.अधिनियम के मामले        

 

1.       अभियोग संख्या 33/22 दिनांक 10-05-2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस एक्ट  के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत निखिल शर्मा सपुत्र श्री संजीव  शर्मा निवासी गाव कुनागल डाकघर व  तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से मुकाम भाम्बला में 4.31 ग्राम हिरोइन बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 34/22 दिनांक 10-05-2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस एक्ट  के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली में पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत राजीव कुमार सपुत्र श्री प्रभदयाल निवासी गाव मटोखर डाकघर व तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से मुकाम लोअर भाम्बला में 37 ग्राम हिरोइन बरामद की गई । अभीयोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी देने के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 108/2022 दिनांक 10-05-2022 अधीन धारा 451,323,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रवनीत कौर  निवासी हाउस न. 53/3 जेल रोड़ मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 10.05.2022 को यह जिला न्यायालय मण्डी के लिए गई थी एवं इसका पुत्र एवं पुत्री सकोड़ी पुल के पास स्थित दुकान पर थे तो वहाँ पर राजन एवं उसकी पत्नी आई एवं उनके साथ मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाहीअम्ल मे लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 109/2022 दिनाँक 10-05-2022 अधीन धारा 509,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता रीना देवी निवासी गावं द्रुबल तहसील कोटली जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 09.05.2022 को समय करीब 09.30 बजे रात इसके ससुर  दिला राम ने इसके साथ गाली-गलौच की व जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाहीअम्ल मे लाई जा रही है । 

No comments:

Post a Comment