Saturday, May 21, 2022

Crime Report on 21 May

ले भागने या भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 40/22 दिनांक 20.05.22 अधीन धारा 363 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली मे एक शिकायतकर्ता श्री नीरज कुमार सपुत्र श्री हेम राज निवासी गांव लोअर बरोट डाकघर पौंटा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.22 को इसका भतीजा उम्र 16 साल बिना बतलाए घर से चला गया है एवं आज दिन तक घर वापिस न लौटा है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

1.      अभियोग संख्या 50/22 दिनांक 20.05.2022 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी मे पजींकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत खसरा न0 148  गांव टटरीधार से 1224 अफीम के पौधे उगे हुए बरामद किये गए हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है । 

2.      अभियोग संख्या 51/22 दिनांक 21.05.2022 अधीन धारा 20,21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत थाना पधर जिला मण्डी हि.प्र. मे पंजीकृत थाना हुआ है । जिसके अन्तर्गत राजेश कुमार सपुत्र श्री पुर्ण चन्द निवासी बलधार डाकघर बढेडी सब तहसील कटौला जिला मण्डी हि.प्र. व देवी सिह सपुत्र श्री शेश राम निवासी गांव बलधार डाकघर बढेडी उप-तहसील कटौला जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 1.210 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

3.      अभियोग संख्या 87/22 दिनांक 20.05.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत  थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी हि.प्र. मे पजींकृत हुआ है ।  जिसके अन्तर्गत राजेश कुमार पुत्र श्री नरोता राम निवासी गांव बजौरा डाकघर भुक्कड, तहसील भोरजं जिला हमीरपुर के कब्जा से 502 ग्राम चरस बरामद की है ।  अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 79/22 दिनांक 20.05.22 अधीन धारा  341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर शिकायतकर्ता माया देवी निवासी गांव सलापड़ तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 20.05.2022 को जब यह अपने परिवार के सदस्यों के  साथ  घर के पास काम कर रही थी तो उसी समय लक्ष्मी देवीपार्वती देवीमीरा देवी और सोमा देवी वहां आई और इसका रास्ता रोककर मारपीट,गाली गलौच व जाने से मारने की धमकी दी । अभियोग पजीकृत आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 80/22 दिनांक 20.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर मे शिकायतकर्ता मनसा राम निवासी गांव मैरा खिलरा डाकघर मैरामसीत तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 19.05.2022 को समय करीब 8: 00 बजे शाम  को इसके पडोसी राकेश कुमारशमशेर सिंह और घनश्याम ने इसके  बेटे नवीन कुमारसुनील कुमार और भतीजे अंकुश का रास्ता रोककर मारपीट,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग  पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

 

No comments:

Post a Comment