Tuesday, May 31, 2022

Crime Report on 31 May

एन.डी.पी.एस अधिनियम के मामले :-

1.       अभियोग सँख्या 56/22 दिनांक 30.05.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस अधिनियम के अन्तर्गत थाना पुलिस थाना धर्मपुर में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार नं. 145 के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अरूण कुमार सपुत्र श्री दलेर सिह निवासी गांव व डाकघर टिहरा तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 12 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

2.       अभियोग सँख्या 124/2022 दिनांक 31.05.2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर मण्डी में मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण ईकाई  मण्डी के रुक्का पर पजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत हरीश कुमार सपुत्र श्री मोहम्मद मसीह निवासी गांव कमेहड़ा डाकघर डासरी तहसील जानसट जिला मुज्जफर नगर उत्तर प्रदेश व मोहम्मद राशिद सपुत्र श्री आलमगीर निवासी मकान न. 138 गांव सँघीपुर डाकघर,तहसील व जिला  हरिद्वार उत्तराखण्ड के कब्जा से 47.30 ग्राम स्मैक बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

महिला के प्रति क्रुर्ता का मामला:-

अभियोग सँख्या 91/22 दिनांक 30.05.2022 अधीन धारा 498ए,323,504,506 भा.द.स.के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता मनशा देवी पत्नी श्री अमर सिह निवासी गांव अरठी डाकघर कपाही तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि इसका पति अक्सर छोटी-छोटी बातों पर तंग करता रहता है दिनांक 30.05.22 को भी अमर सिहं ने इसके साथ मारपीट गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जाएगी । 

 

सख्त चोट का मामला:-

अभियोग सँख्या 49/22  दिनांक 30.05.2022 अधीन धारा 325,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल कलौनी में शिकायतकर्ता खेम चन्द सपुत्र श्री जुगनू राम निवासी गांव धारली डाकघर गलू तहसील सुन्दर नगर की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.05.2022 को छज्जु राम,रिंकु राम व गेरे राम ने शिकायतकर्ता के साथ हाथापाई की व सिर पर किसी चीज मारा जिस कारण यह बेहोश हो गया । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच करने का मामला:-

अभियोग सँख्या 90/22 दिनाँक 30.05.2022 अधीन धारा 341,323,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में शिकायतकर्ता विजय सिंह सपुत्र श्री नरेन्द्र पाल निवासी गांव नखेहड़ डाकघर हराबाग तहसील जोगिन्द्रनगर की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 30.05.2022 को मनोज कुमार सपुत्र श्री देवी चन्द निवासी गांव गलू ने इसका रास्ता रोककर मारपीट व गाली गलौच की ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है । 

Monday, May 30, 2022

Crime Report on 30 May

रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने के मामले:-

1.       अभियोग संख्या 55/2022 दिनांक 29.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता संजीव ठाकुर सपुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी गांव बल्ह डाकघर बल्ह जोली तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.05.2022 को कुलदीप ठाकुर व अजीत ठाकुर सपुत्र बिहारी लाल गांव कलस्वाई डाकघर व तहसील धर्मपुर जिला मण्डी हि.प्र.ने इसका रास्ता रोककर मारपीट , गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

2.       अभियोग संख्या 55/2022 दिनांक 29.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोगं में शिकायतकर्ता राकेश कुमार सपुत्र श्री मान दास निवासी गांव दराहच डाकघर सपनोट तहसील करसोग की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ  कि दिनांक 29.05.2022 को गुलाब सिह सपुत्र श्री टिबलू निवासी गांव बैहली तहसील निहरी जिला मण्डी व नरेश कुमार सपुत्र श्री नीलकण्ठ निवासी डोघरी तहसील निहरी जिला मण्डी हि.प्र. ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

3.       अभियोग सँख्या 90/2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स के अन्तर्गत थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता बुद्धि सिसपुत्र श्री चमारु राम निवासी गांव व डाकघर कलौहड तहसील व थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.05.2022 अशोक कुमार सपुत्र श्री बालक राम , मनोज कुमार सपुत्र श्री बालक राम , सुनीता कुमारी पत्नी श्री मनोज कुमार व अनीता कुमारी पत्नी श्री अशोक कुमार ने इसका रास्ता रोककर मारपीट,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

 

वन अधिनियम का मामला:-

अभियोग संख्या 43/2022 दिनांक 29.05.2022 अधीन धारा 447,427 भा.द.स. व 33,34 भारतीय वन अधिनियम के अन्तर्गत थाना गोहर  में शिकायतकर्ता नरेन्द्र कुमार वन रक्षक प्रभारी जहल बीट (धगंयारा वन खण्ड नाचन वन परिक्षेत्र ) व भवनेश्वर वनक्ष प्रभारी लोट व कमरुनाग बीट (तुन्ना वनखण्ड नाचन वनपरिक्षेत्र) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.05.2022 को जब वह दोनों जगंल DPF घोलण और जंगल DPF लोटा पोखर की गस्त पर गए थे तो पाया कि DPF घोलन और DPF लोटा पोखर में अवैध सड़क निर्माण किया गया है, छानबीन करने पर यह पाया गया कि यह अवैध सडक का निर्माण रणजीत सिहं उप प्रधान ग्राम पचांयत काण्ढी,टीक्कम सिह सपुत्र श्री छांगा राम गांव धिस्ती के द्वारा किया गया है तथा इस दौराने कुछ पेड़ भी उखाड़े गए है । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

Saturday, May 28, 2022

Crime Report on 28 May

रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच करने एवं जान से मारने की धमकी के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 54/22 दिनाँक 27.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता ज्ञान चंद सपुत्र श्री खनू राम निवासी गांव खेडी, डाकघर कमलाह,  तहसील धर्मपुर , जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 27.5.2022 समय करीब 7.45 बजे प्रात: जब यह घर से  धर्मपुर की तरफ जा रहा था तो मीरा देवी पत्नी श्री मेहर चन्द निवासी गांव खेडी, डाकघर कमलाह,  तहसील धर्मपुर , जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

2.      अभियोग संख्या 88/22 दिनाँक 27.05.2022 अधीन धारा 341,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता सुनिता देवी पत्नी श्री मनोज कुमार गाँव व डाकघऱ कलौहड़, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 27.5.2022 समय करीब 1 बजे दिन जब यह अपनी जेठानी अमिता देवी पत्नी श्री अशोक कुमार के साथ घर पर थी तो बुद्धि सिंह एवं उसकी पत्नी लता देवी ने इनके साथ  लड़ाई-झगडा एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

3.      अभियोग संख्या 89/22 दिनाँक 27.05.2022 अधीन धारा 341,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता लता देवी पत्नी श्री बुद्धि सिहं निवासी कलौड, तहसील सुन्दरनगर, जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 27.5.2022 जब यह अपने पति के साथ अपनी जमीन पर कार्य कर रहे थे तो सुनिता देवी  उसके पति मनोज कुमार  ने शिकायतकर्ता के पति के साथ  लड़ाई-झगडा एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

1.      अभियोग संख्या 53/22 दिनाँक 27.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम व धारा 181, 194डी ,  196 मोटर वाहन अधिनियम  के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में उ.नि. राज कुमार प्रभारी पुलिस चौकी पाँगणा के रुक्का पर पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत तिलक राज सपुत्र श्री तेज राम , निवासी कलशान,  डाकघर टाण्डा पानी, तहसील करसोग, जिला मण्डी के  कब्जा से 12 बोतलें देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

2.      अभियोग संख्या 54/22 दिनाँक 27.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में निरीक्षक श्याम लाल प्रभारी थाना करसोग के रुक्का पर पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत  राज सपुत्र श्री डेलू राम , निवासी संजोटी, डाकघर बग्सयाड, तहसील करसोग, जिला मण्डी के  कब्जा से 3 लीटर अबैध शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

Friday, May 27, 2022

Crime Report on 27 May

लोकमार्ग में बाधा पहुँचाने का मामला

अभियोग संख्या 89/2022 दिनाँक 26.05.2022 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में मुख्य आरक्षी विपिन कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी लडभड़ोल के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 26.05.2022 को रवि खुशवाह सपुत्र श्री तिलक सिह गांव व डाकघर मगरोल तहसील सियोधा जिला डाटिया उत्तर प्रदेश ने पानी -पूरी की रेहड़ी सडक में लगा रखी थी जिससे आने जाने वाले वाहनों एवं पैदल चलने वाले आमजन को बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 122/2022 दिनांक 26.05.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार विशेष अन्वेषण ईकाई मण्डी  के रुक्का पर पुलिस थाना सदर मण्डी में पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत मेघ सिंह सपुत्र श्री सिधु राम निवासी गांव टील डाकघर व तहसील बालीचौकी जिला मण्डी के कब्जा  से  434 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है । 

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 47/2022 अधीन धारा 341,323,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बी.एस.एल कलौनी सुन्दर नगर मे शिकायतकर्ता तुलसी राम सपुत्र श्री परसु राम निवासी गांव बडेहच डाकघर प्रेस्सी तहसील निहरी जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.05.2022 को रति राम ने शिकायत कर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

 

मारपीट करना व अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 28/22 अधीन धारा 323 भा.द.स व धारा 3 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी मे शिकायतकर्ता दिवान चन्द  सपुत्र श्री धर्म सिह निवासी गांव तुगांधार डाकघर जंजैहली तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.05.2022 को प्रधान ग्राम पंचायत तुंगधार ने उसके साथ मारपीट की व जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कारर्यवाही अमल मे लाई जा रही है 

Thursday, May 26, 2022

Crime Report on 26 May

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 165/2022 दिनांक 25.05.2022 अधीन  धारा 21 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत कपिल देव सिंह सपुत्र श्री गुरदेव सिह गाँव नलसर डाकघर लोहारा, तहसील बल्ह, जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 3.78 ग्राम हेरोईन बरामद किया । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामले

1.      अभियोग संख्या 93/22 दिनांक 2505.2022 अधीन धारा 279, 337, 304A भा.द.स. व 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत थाना औट जिला मण्डी हि.प्र. में शिकायतकर्ता शक्ति रावत सपुत्र श्री  भजन सिंह निवासी गांव  सकवाड़ी डाकघर कण्डाखाल तहसील सतपूली जिला पौढी गढवाल उत्तराखण्ड की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 25.05.2022 को शिकायतकर्ता के मोटरसाईकल नं. यू.के.15सी 2269 को एक ट्रक ने टक्कर मार की दुर्घटाग्रस्त कर दिया , जिस कारण से शिकायत कर्ता की पत्नी की मौका पर ही मौत हो गई । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही हेतु अमल मे लाई जा रही है ।

2.       अभियोग संख्या 94/22 दिनांक 25.05.2022 अधीन धारा 279, 304A भा.द.स. व 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत थाना औट जिला मण्डी हि.प्र. में शिकायतकर्ता श्री कर्म सिह सपुत्र श्री फागणु राम निवासी गांव भेटाधार डाकघर खोलानाल  तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजींकृत थाना हुआ । दिनांक 25.05.2022 को समय करीब 05.25 बजे दिन  जब यह अपने घर के आगन मे बैठा था तो ओडीधार की तरफ से एक गाडी खोलानाल की तरफ आ रही थी और गाड़ी एकदम ढांक से नीचे लगभग 600 मीटर खाई मे जा गिरी । जिस कारण गाड़ी में स्वार  गाड़ी चालक गाडी चालक दुर्गा दास सपुत्र  श्री आही चन्द निवासी गांव सगलौट डाकघर खोलानाल तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र.भुपेन्द्र कुमार सपुत्र वेद राम निवासी गांव शिल्ही डाकघर खोलानाल तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र., शरण दास सपुत्र श्री  हिम्मत राम निवासी गांव शिल्ही डाकघर खोलानाल तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र. व खेम राज सपुत्र श्री चेत राम निवासी गांव कुण डाकघर खोलानाल तहसील बालीचौकी जिला मण्डी हि.प्र. की मौका पर मृत्यु हो गई है ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है । 

Wednesday, May 25, 2022

Crime Report on 25 May

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला:-

अभियोग संख्या 87/2022 दिनांक 24.05.2022 अधीन धारा 306,34 भा.द.स. के अन्तर्गत थाना सुन्दर नगर में शिकायतकर्ता श्रीमती रीत्ता देवी पत्नी श्री किरपा राम निवासी गांव चमारड़ा तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि शिकायत कर्ता की बेटी को शादी के बाद से उसका पति व ससुराल पक्ष प्रताड़ित करते रहते थे जिस कारण से इसकी बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

 गाली गलौच व जान से मारने की देने का मामला:-

अभियोग संख्या 42/22 दिनांक 25.05.2022 अधीन धारा 504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत थाना हटली में शिकायतकर्ता    

हरीष वर्मा निवासी गांव जमनौण डाकघर बलद्वाडा जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ  कि दिनाँक 24.05.2022 को प्यार चन्द ने शिकायतकर्ता को फोन करके गाली गलौच की व जान से मारने की धमकी भी दी । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

          स़डक दुर्घटना के मामले:-

1. अभियोग संख्या 27/22 दिनांक 24.5.2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. व 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता दिनेश कुमार पुत्र श्री राम पाल गांव दाड़ी डाकघर चैलचौक तहसील चच्योट जिला मण्डी हि. प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.05.2022 को शिकायतकर्ता व इसके दोस्त गगन कुमार की सड़क के किनारे खडी HP 32A 3116 HP 33 8112 मोटर साईकलों  को गाड़ी न0. HP 32A 3260 के चालक चिन्त राम ने तेज रफतारी व लापरवाही के कारण टक्कर मार दी जिसे दोनो मोटरसाईकलों का नुकसान हुआ है । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

2. अभियोग संख्या 27/22 दिनांक 24.5.2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जजैंहली जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता कुमार शानू सपुत्र श्री बालक राम निवासी गांव छैला डाकघर शिकावरी तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.05.2022 को गाडी  नं0 HP87 0443  के चालक प्रवीन कुमार सपुत्र श्री चमन लाल निवासी गांव करगाणू डाकघर विहणी उप तहसील छत्तरी जिला मण्डी हि.प्र. द्वारा गाडी को मुकाम लिकं रोड बखलवाड़ नाला  लापरवाही पूर्वक सड़क पर पार्क किया जिसके कारण गाडी ढांक से लगभग 300 मीटर नीचे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिस कारण डिम्पल कुमार को चोटें आई हैं ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल  मे लाई  जा रही है  । 

Tuesday, May 24, 2022

Crime Report on 24 May

बलात्कार /पोक्सो अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 21/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 376 (2) (एन) भा.दं.सं. व धारा 6 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत महिला पुलिस थाना मण्डी में एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच करने एवं जान से मारने की धमकी के मामले

1.                  अभियोग संख्या 82/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता बक्सी राम निवासी गांव बैहना, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.5.2022 समय करीब 6.30 बजे प्रात: जब यह अपने खेत में कार्य कर रहा था तो उसी समय लेख राम व उसके पारिवारिक सदस्य आये व शिकायतकर्ता के साथ लड़ाई-झगडा किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.                  अभियोग संख्या 83/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता शकुन्तला देवी निवासी गांव बैहना, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 22.5.2022 समय करीब 5 बजे प्रात: जब यह अपने खेत में कार्य कर रहा था तो उसी समय बक्सी राम वहां पर आया व शिकायतकर्ता के साथ लड़ाई-झगडा किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.                  अभियोग संख्या 84/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता शमशेर बन्सल निवासी गांव मेरा खिलडा, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 23.5.2022 जब यह अपने भाई के साथ घर वापिस आ रहा था तो रास्ते में सोनु व उसके दोस्त ने शिकायतकर्ता व उसके भाई का रास्ता रोककर मारपीट की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

4.                  अभियोग संख्या 85/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता परस राम  निवासी मकान नं. 177/8, भोजपुर बाजार , सुन्दरनगर जिला मण्डी कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 23.5.2022 जब यह अपने बेटे  के साथ देहरडु  जा रहा था तो रत्तन लाल ने सार्वजनिक रास्ते को रोककर उसमें पत्थर फैला दिये जब शिकायतकर्ता द्वारा रत्तन लाल से इस बारे पूछा गया तो उसने गालियां निकालना शुरु कर दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

5.                  अभियोग संख्या 86/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता ओम प्रकाश  निवासी गाँव डोढवां, तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी वर्तमान में प्रधान ग्राम पंचायत कपाही कि शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि उनके गाँव में एक सड़क का विवाद चला हुआ है दिनाँक 23.5.2022 परस राम व उसके बेटा विवाद वाली चगह पर आये व शिकाकयतकर्ता के साथ परस राम , राजेन्द्र व जितेन्द्र ने मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

 

आबकारी अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 92/22 दिनाँक 23.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में उ.नि. हरी सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत पार्वती थापा पत्नी श्री विजय थापा, निवासी गाँव व डाकघर पनारसा, तहसील औट जिला मण्डी के ढाबे की तलाशी लेने पर पार्वती थापा के कब्जा से 1500 मि.ली. देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

Monday, May 23, 2022

Crime Report on 23 May

आबकारी अधिनियम का मामला


अभियोग संख्या 91/22 दिनाँक 22.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में स.उ.नि. निरत सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत सचिन सपुत्र श्री विसाल साही, निवासी तुलसीपर, नेपाल वर्तमान पत्ता:- निवासी गाँव जलोगी, डाकघर थलौट, तहसील औट जिला मण्डी के ढाबे की तलाशी लेने पर सचिन के कब्जा से 1500 मि.ली. देशी शराब बरामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । 

Saturday, May 21, 2022

Crime Report on 21 May

ले भागने या भगा ले जाने का मामला

अभियोग संख्या 40/22 दिनांक 20.05.22 अधीन धारा 363 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली मे एक शिकायतकर्ता श्री नीरज कुमार सपुत्र श्री हेम राज निवासी गांव लोअर बरोट डाकघर पौंटा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.22 को इसका भतीजा उम्र 16 साल बिना बतलाए घर से चला गया है एवं आज दिन तक घर वापिस न लौटा है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

1.      अभियोग संख्या 50/22 दिनांक 20.05.2022 अधीन धारा 18 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी मे पजींकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत खसरा न0 148  गांव टटरीधार से 1224 अफीम के पौधे उगे हुए बरामद किये गए हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है । 

2.      अभियोग संख्या 51/22 दिनांक 21.05.2022 अधीन धारा 20,21 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत थाना पधर जिला मण्डी हि.प्र. मे पंजीकृत थाना हुआ है । जिसके अन्तर्गत राजेश कुमार सपुत्र श्री पुर्ण चन्द निवासी बलधार डाकघर बढेडी सब तहसील कटौला जिला मण्डी हि.प्र. व देवी सिह सपुत्र श्री शेश राम निवासी गांव बलधार डाकघर बढेडी उप-तहसील कटौला जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 1.210 ग्राम चरस बरामद की गई । अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

3.      अभियोग संख्या 87/22 दिनांक 20.05.2022 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत  थाना जोगिन्द्र नगर जिला मण्डी हि.प्र. मे पजींकृत हुआ है ।  जिसके अन्तर्गत राजेश कुमार पुत्र श्री नरोता राम निवासी गांव बजौरा डाकघर भुक्कड, तहसील भोरजं जिला हमीरपुर के कब्जा से 502 ग्राम चरस बरामद की है ।  अभियोग पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

 

 रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 79/22 दिनांक 20.05.22 अधीन धारा  341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर शिकायतकर्ता माया देवी निवासी गांव सलापड़ तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र.की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 20.05.2022 को जब यह अपने परिवार के सदस्यों के  साथ  घर के पास काम कर रही थी तो उसी समय लक्ष्मी देवीपार्वती देवीमीरा देवी और सोमा देवी वहां आई और इसका रास्ता रोककर मारपीट,गाली गलौच व जाने से मारने की धमकी दी । अभियोग पजीकृत आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 80/22 दिनांक 20.05.2022 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर मे शिकायतकर्ता मनसा राम निवासी गांव मैरा खिलरा डाकघर मैरामसीत तहसील सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ है कि दिनांक 19.05.2022 को समय करीब 8: 00 बजे शाम  को इसके पडोसी राकेश कुमारशमशेर सिंह और घनश्याम ने इसके  बेटे नवीन कुमारसुनील कुमार और भतीजे अंकुश का रास्ता रोककर मारपीट,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी ।  अभियोग  पजीकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

 

Friday, May 20, 2022

Crime Report On 20 May

लोकमार्ग में बाधा पहुंचाने के मामले

1.         अभियोग सख्यां 77/2022 दिनांक 19.05.2022 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. में मु0आ0 नरोत्तम राम  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दर नगर के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के  साथ गश्त पर महाराणा प्रताप चौक भोजपुर में मौजूद था तो पाया कि हरी राम सपुत्र श्री सोहन ला निवासी गांव केहड़ा डाकघर घाघंणु तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र.ने सड़क पर रेहड़ी लगा रखी थी, जिस कारण पैदल आने जाने वालों व यातायात मे बाधा उत्पन्न हो रही थी । पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.        अभियोग सख्यां 78/2022 दिनांक 19.05.2022 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. में मु0आ0 दिना नाथ अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दर नगर के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के  साथ गश्त पर मुकाम मुकाम महाराणा प्रताप चौक सुन्दरनगर मे मौजूद था तो पाया कि जसवीर सिंह सपुत्र श्री हिरा लाल निवासी गांव व डाकघर हरसैना तहसील व जिला कासगजं (उतर प्रदेश ) ने सड़क पर रेहड़ी लगा रखी थी , जिससे यातायात व पैदल आने जाने वालो के मार्ग में बाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है

 

आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 78/2022 दिनांक 19.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. में उ0नि0 राकेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ गश्त पर मुकाम जमसाई में मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधार बलवीर सिंह उर्फ पैनू सपुत्र श्री हंस राज गांव चौक डाकघर  देव व्राड़ता  त0 सरकाघाट जिला मण्डी हि. प्र. के कब्जा से 12 बोतले देशी शराब की बरामद की । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।

2.      अभियोग संख्या 38/22 दिनांक 19.05.2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी हि.प्र. में स.उ.नि. जागेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना हटली के रुक्का पर पजींकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियो के साथ मुकाम  जबोठ नजद सतसंग भवन के नजदीक पूल के पास एक कार न. HP 37E 1197  की तलाशी लेने पर कार चालक सुनील ठाकुर सपुत्र श्री राय सिह गांव व डाकघर व्राँग तहसील धर्मपुर जिला  मण्डी हाल रिहाईस गाँव सैठी डालोगणी त0 धर्मपुर  जिला मण्डी के कब्जा से  11 पेटियां देशी शराब बरामद की । अभियोग पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है ।  

Thursday, May 19, 2022

Crime Report On 19 May

लोकमार्ग मे बाधा पहुचाने के मामले

 

1.      अभियोग सख्यां 75/2022 दिनांक 18.05.2022 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. में मु0आ0 दिनेश कुमार अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दर नगर के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.05.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के  साथ गश्त पर मुकाम सिविल अस्पताल सुन्दर नगर के बाहर मौजूद था तो पाया कि संजय कुमार पुत्र श्री परस राम  R/O गांव जदरौण डा0 घर वायला त0 सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र.ने फल व सब्जियों की रेहड़ी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने जाने वालों व यातायात मे बाधा उत्पन्न हो रही थी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.      अभियोग सख्यां 76/2022 दिनांक 18.05.2022 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दर नगर जिला मण्डी हि.प्र. में मु0आ0 बीरबल सिह  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दर नगर के रुक्का पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.05.2022 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के  साथ गश्त पर मुकाम नजद कोर्ट परिसर सुन्दर नगर के बाहर मौजूद था तो पाया कि सत्या प्रकाश सपुत्र श्री खिमायी निवासी गांव देवपूर डाकघर परतापुर तहसील साहवर जिला काशगंज (उतर प्रदेश ) ने कुल्फी की रेहड़ी लगा रखी थी जिससे यातायात व पैदल आने जाने वालो के मार्ग में वाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट,गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग सख्या 119/2022 अधीन धारा 341, 323, 504, 506, 34 भा.द.स.पुलिस थाना सदर मण्डी जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता अजय शर्मा सपुत्र श्री नरोत्तम राम निवासी गांव समसौह डाकघर गाहर तहसील  सरकाघाट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 19.05.2022 को यह जब यह मण्डी बस सटैण्ड़ से हैलीपैड की तरफ जा रहा था  तो रास्त मे पुर्ण चन्द पुत्र श्री नीलमणी निवासी गांव नन्दी तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. व उसके अन्य  दोस्तो द्वारा शिकायत कर्ता का रास्ता रोककर मारपीट,गाली गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

गृह भेदन व चोरी करने का प्रयत्न करने का मामला

अभियोग सख्या 86/2022 अधीन धारा 457,380,511 भा.द.स.पुलिस थाना जोगिन्द्र नगर  जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता श्री दयावान  वरिष्ठ शाखा प्रबंधक पंजाब नेशनल बैंक, लाड-भडोल की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.05.2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति  द्वारा ए.टी.एम.  के सामने वाले  कवर को तोड़ दिया और जो भी कैमरे लगाए गए थे, उन्हें  अपनी दिशा से घुमा दिया है । चैक करने पर ए. टी एम.  की  राशि  सुरक्षित है  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामला

अभियोग सँख्या 163/2022 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. मे शिकायतकर्ता किशन चन्द गांव व डाकघर नेरचौक तहसील बल्ह जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18.05.2022 को मोटर साईकल न0 HP33C 7751 के चालक की  तेज रफतारी के चलते स्कुटी न. HP 33D 2613 से टक्करा कर दुर्घटना ग्रस्त हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग सँख्या 37/2022 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम पुलिस थाना हटली जिला मण्डी हि.प्र. मे स.उ. नि. प्यारे लाल अन्वेषणाधिकारी थाना हटली के रुक्का पर पजींकृत हुआ कि दिनांक  18.05.2022 को समय करीब 7.30 बजे शाम मुकाम जबोठ मे मौजुद था तो गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम भरनाल मे रणजीत सिह पुत्र श्री भोलू राम गाँव भरनाल डा0 ढलवान त0 बलद्वाडा जिला मण्डी हि.प्र. की करियाना दुकान से 2250 मी.लि. देशी शराब ब्रामद की गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Tuesday, May 17, 2022

Crime Report on 17 May

   महिला के प्रति प्रताड़ना का मामला

अभियोग संख्या 56/22 दिनाँक 16.05.2022 अधीन धारा 498A व 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धनोटू में शिकायतकर्ता अन्दलीन आफताब पत्नी श्री सेहाब खान निवासी गाँव रामपुर ,डाकघर कनैड, तहसील सुन्दरनगर,जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि इसकी शादी बर्ष 2020 में सेहाब खान से हुई है परन्तु शादी के कुछ समय बाद से ही उसका पति एवं ससुराल वाले इसे छोटी-छोटी बातों पर मानसिक एवं शारीरिक रुप से प्रताड़ित करते रहते हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 117/22 दिनाँक 16.05.2022 अधीन धारा 279, 337 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर  में शिकायतकर्ता विजय भण्डारी पत्नी श्री केदार सिंह निवासी गाँव पंजैटी, बार्ड नं. 7 डाकघर तल्याहड तहसील, सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 16.05.2022 को जब यह अपने बेटे के साथ चौहटा बाज़ार  से जा रही थी तो कार नं. एच.पी.33 सी-2628 के चालक देविन्द्र कुमार सपुत्र स्व. श्री कर्म सिंह राणा निवासी मकान नं.  206/6 लोअर समखेतर ,डाकघर व तहसील सदर मण्डी  की लापरवाही एवं तेज़रफतार के कारण कार का एक पहिया इसके बेटे के पाँव पर चढ़ गया, जिससे शिकायतकर्ता के बेटे को चोट आई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

Friday, May 13, 2022

Crime Report on 13 May

हत्या का मामला

अभियोग संख्या 56/22 दिनाँक 12.05.2022 अधीन धारा 302,201 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता बलदेव राज निवासी गाँव थाडू, तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 30.04.2022 को इसकी पत्नी ने अपने बेटे धीरज ठाकुर की गुमसुदगी रिपोर्ट थाना सरकाघाट में पंजीकृत करवाई थी । शिकायतकर्ता का बेटा नशा करने का आदी थी वह दिनाँक 26.04.2022 को अपने दोस्त पारुल ठाकुर निवासी गांव झडयार जिला हमीरपुर के साथ था एवं शिकायतकर्ता को शक है कि उसके पारुल ठाकुर द्वारा धीरज ठाकुर को अधिकमात्रा में नशा देने के कारण उनके बेटे की मृत्यु हुई है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

   बलात्कार का मामला

अभियोग संख्या 19/22 दिनाँक 13.05.2022 अधीन धारा 376 (2) (एन) भा.दं.सं. व धारा 6 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत महिला पुलिस थाना मण्डी में एक नाबालिग लड़की की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 157/22 दिनाँक 12.05.2022 अधीन धारा 21 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह  में पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत  युगल किशोर सपुत्र श्री भूप सिहं निवासी गाँव व डाकघर नेरचौक , तहसील बल्ह, जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जा से 1.6  ग्राम हेरोइन बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

 

कठोर कारावास की सज़ा-

अभियोग संख्या 213/20 दिनांक 21.06.2020 अधीन धारा 376,506 भा.द.स. व धारा 6 पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में पंजीकृत थाना हुआ था । जिसमें एक नाबालिग लड़की ने दिनाँक 21.06.2022 को Child help line मण्डी के माध्यम से थाना बल्ह में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके पिता द्वारा उसके साथ गलत काम किया है । पुलिस थाना बल्ह में अभियोग पंजीकृत होने पर इस अभियोग का अन्वेषण उ.नि. राज कुमार द्वारा अम्ल में लाया गया था । आज दिनांक 13.05.2022 को माननीय विशेष न्यायधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट (पोक्सो) मण्डी द्वारा अभियुक्त भगवान सिंह को उसके उपरोक्त घृणित कृत्य के लिए धारा 376 AB  भा.द.स. में अपराध साबित होने पर 20 वर्ष के कठोर कारावास एवं 20 हज़ार रुपये जुर्माने की सज़ा, धारा 376 (2)(f)  भा.द.स. में अपराध साबित होने पर 10 वर्ष के कठोर कारावास एवं 5 हज़ार रुपये जुर्माने की सज़ा, धारा 506  भा.द.स. में अपराध साबित होने पर 2 वर्ष के साधारण कारावास एवं 1 हज़ार रुपये जुर्माने की सज़ा तथा धारा 6 पोक्सो अधिनियम में अपराध साबित होने पर 20 वर्ष के कठोर कारावास एवं 20 हज़ार रुपये जुर्माने की सज़ा सुनाई है । उपरोक्त सभी सज़ायें साथ-2 चलेंगी ।

 

Thursday, May 12, 2022

Crime Report on 12 May

रास्तारोककर मारपीट, गाली-गलौच करने के मामले

1.अभियोग संख्या 25/22 दिनाँक 11.05.2022 अधीन धारा 341,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली में शिकायतकर्ता कुलदीप सिंह निवासी गाँव रेसन, तहसील थुनाग जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह घर वापिस आ रहा था तो मनोहर लाल, अशोक कुमार व नरेन्द्र कुमार ने उसका रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

2.अभियोग संख्या 34/22 दिनाँक 11.05.2022 अधीन धारा341,323 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता नर्वदा देवी निवासी गाँव बहबा, तहसील चच्योट, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 11.05.2022  समय करीब 10.30 बजे प्रात: जब यह अपनी गऊशाला से घर वापिस आ रहा थी तो तिलक राज व अनु ने इसका रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

3.अभियोग संख्या 35/22 दिनाँक 11.05.2022 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता श्रीमती अनु निवासी गाँव बहबा, तहसील चच्योट, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 11.05.2022  को नर्वदा देवी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

एन.डी.पी.एस.अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 83/22 दिनाँक 11.05.2022 अधीन धारा 21,29 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में पंजीकृत हुआ । जिसके अन्तर्गत  राकेश कुमार सपुत्र श्री ओम प्रकाश निवासी निवासी जलपेहड़, तहसील  जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि.प्र. व रोहित सपुत्र श्री टेक चन्द निवासी गाँव अर्थी डाकघर व तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी के कब्जा से 16.64 ग्राम हेरोइन बरामद की ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।