Friday, October 29, 2021

पुलिस भर्ती-2021

हिमाचल प्रदेश पुलिस में आरक्षियों के 1334 रिक्त पदों (पुरुष =932, महिला=311, चालक=91) के लिए दिनाँक 01.10.2021 से 31.10.2021 (प्रात: 8 बजे तक ) आनलाईन आवेदन माँगे गये हैं । इच्छुक आवेदनकर्ताओं से अनुरोध है कि अब केवल 2 दिन शेष हैं, इसलिए जल्दी से जल्दी अपने आवेदन online  पुलिस पोर्टल www.recruitment.hppolice.gov.in के माध्य से प्रेषित करें ।

                    इसके अलावा जिन अभ्यार्थियों  द्वारा आनलाईन फार्म प्रेषित किये जा चुके हैं, उनको Admit Card डाउनलोड करने के लिए लिंक लघु संदेश (SMS) द्वारा उनके पंजीकृत मोबाईल पर भेजा जाएगा ।  

रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच करने का मामला

अभियोग संख्या 112/21 दिनाँक 28.10.2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता मनीषा कुमारी पत्नी श्री निखिल कुमार निवासी गाँव व डाकघर घरवासडा तहसील धर्मपुर  जिला मण्डी के व्यान पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 28.10.2021 समय करीब 12.35 बजे शाम जब यह अपने पति एवं ससुर के साथ घास काटने के बाद घर लौट रही थी तो शिकायतकर्ता की सासु माँ रेखा देवी देवी ने इसका रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच किया। अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

अभियोग संख्या 284/21 दिनाँक 28.10.2021 अधीन धारा 323,504,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता शीतला देवी पत्नी श्री मस्त राम निवासी गाँव गांघल, डाकघर हराबाग तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनाँक 27.10.2021 समय करीब 9.40 बजे रात इसके पति व ससुर ने इसके साथ मारपीट , गाली-गलौच की एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है ।

अभियोग संख्या 183/21 दिनाँक 28.10.2021 अधीन धारा 341,323,506 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट में शिकायतकर्ता गोपाल सपुत्र श्री राम लाल निवासी झीडी, डाकघर नगवांई,तहसील औट, जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनाँक 27.10.2021 समय करीब 11 बजे शाम जब यह घर जा रहा था तो विक्रांत सपुत्र श्री राज कुमार निवासी गाँव  झीडी, डाकघर नगवांई,तहसील औट, जिला मण्डी हि.प्र. ने इसके साथ मारपीट , गाली-गलौच की एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी अन्वेषण किया जा रहा है । 

Thursday, October 28, 2021

Crime Report on 28 Oct

आबकारी अधिनियम के मामला

अभियोग संख्या 182/2021 दिनांक 27.10.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में स.उप.नि. नीरत सिहं, अन्वेषणाधिकारी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम टकोली मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर मोहन लाल  सपुत्र श्री  रतनू राम के कब्जा से 4500 मी.लीटर देशी शराब व 1500 मी.लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

महिला उत्पीड़न का मामला

अभियोग संख्या 346/21दिनाँक 27.10.2021 अधीन धारा 498 (ए) व 504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह में शिकायतकर्ता श्रीमती कुशमा देवी  निवासी गाँव व डाकघर भंगरोटू, तहसील बल्ह की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि इसकी शादी वर्ष 2008 में सुरेश कुमार के साथ हुई है परन्तु शादी के बाद इसका पति एवं ससुराल पक्ष इस छोटी-2 बातों पर तंग एवं मानसिक परेशान करते रहते हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

न्यायालय का फैसला

 

अभियोग संख्या 130/16 दिनाँक 05.09.2016 अधीन धारा 376 भा.दं.स. व धारा 4  पोक्सो अधिनियम  के अन्तर्गत पुलिस थाना  करसोग  में अभियुक्त नित्य नंद सपुत्र श्री मनी राम निवासी गाँव दाडोधार, डाकघर काओ, तहसील करसोग,  जिला मण्डी (हि.प्र.) के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था ।     इस अभियोग का अन्वेषण स.उ.नि. झाबे राम द्वारा अम्ल में लाया गया था । नियमानुसार चालान माननीय न्यायलय के समक्ष निर्णय हेतू प्रस्तुत किया गया था ।

आज दिनाँक 28.10.2021 को उपरोक्त अभियोग के अभियुक्त नित्य नंद सपुत्र श्री मनी राम निवासी गाँव दाडोधार, डाकघर काओ, तहसील करसोग,  जिला मण्डी (हि.प्र.) को माननीय विशेष अदालत पोक्सो मण्डी  द्वारा उपरोक्त अभियुक्त को उसके घृणित कृत्य के लिए  10 साल कठोर कारावास की सज़ा एवं 10,000/- रुपये जुर्माने की सजा के आदेश दिये गये  हैं । 

Wednesday, October 27, 2021

Crime Report on 27 Oct

आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 156/2021 दिनांक 26.10.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में उप.नि. राकेश कुमार अन्वेषणाधिकारी थाना सरकाघाट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम चौरी मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर भूप सिंह सपुत्र श्री दुनी चन्द निवासी गाँव चनेहड, डाकघर बराँग , तहसील  सरकाघाट जिला मण्डी  के कब्जा से 4875 मि.लीटर देशी शराब बरामद की गई ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 341/2021 दिनांक 26.10.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स.उप.नि. प्रीतम चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बगला मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर दुर्गा दास सपुत्र श्री भीखम  राम  के कब्जा से  3 लीटर देशी शराब बरामद की गई ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3.      अभियोग संख्या 342/2021 दिनांक 26.10.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स.उप.नि. लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर कृष्णा देवी पत्नी श्री मोहन सिंह निवासी रौ, डाकघर चनाहन तहसील  बल्ह जिला मण्डी  के कब्जा से  2 लीटर देशी शराब बरामद की गई ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4.      अभियोग संख्या 343/2021 दिनांक 26.10.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स.उप.नि. प्रीतम चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम बडसू मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर  सुरेश कुमार सपुत्र श्री  कुंदन लाल निवासी गाँव व डाकघर  बडसू तहसील बल्ह जिला मण्डी  के कब्जा से 2 लीटर देशी शराब बरामद की गई ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

5.      अभियोग संख्या 344/2021 दिनांक 26.10.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स.उप.नि. लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ गस्त पर मुकाम रौ मौजूद था तो एक गुप्त सूचना के आधार पर धनी राम सपुत्र श्री मिंकू राम, तहसील  बल्ह जिला मण्डी  के कब्जा से  2 लीटर देशी शराब बरामद की गई ।  अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Tuesday, October 26, 2021

Crime Report on 26 Oct

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 111/21 दिनांक 25-10-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राकेश कुमार सपुत्र श्री कांशी राम निवासी गांव रोसो डाकघर संधोल तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-10-2021 को जब शिकायतकर्ता घर जा रहा को संतोष कुमार सपुत्र श्री बिहारी लाल ने रास्ता रोका व मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

        आबकारी अधिनियम के मामले

1.       अभियोग संख्या 228/21 दिनांक 25-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. हरनाम सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25-10-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त के दौरान मुकाम पिपलु टयाला में  अंजू देवी पत्नी श्री कमलेश निवासी गांव फतेवान डाकघर तल्याहड़ तहसील सदर जिला मण्डी के कब्जा से 05 लीटर देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.       अभियोग संख्या 339/21 दिनांक 26-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी गागल स.उ.नि. जय कृष्ण के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26-10-2021 को गश्त के दौरान कार न. एच.पी. 65-7329 की तलाशी ली जिसे चालक विजय कुमार सपुत्र श्री कश्मीर सिंह निवासी गांव कसेहड़ डाकघर नौरा तहसील पालमपुर जिला मण्डी चला रहा था, कार की तलाशी लेने से 1,08,000 मी.ली. देसी शराब व 1,12,500 मी.ली. अंग्रेजी शराब बरामद की ।   अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3.       अभियोग संख्या 118/21 दिनांक 25-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी कंमान्द उ.नि. हरी सिंह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि गुप्त सूचना के आधार पर पवन कुमार सपुत्र श्री धुडू राम निवासी गांव सालगी  डाकघर कंमान्द उप-तहसील कटौला जिला मण्डी के कब्जा से 3750 मी.ली. देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना का मामला

 

अभियोग संख्या 133/21 दिनांक 25-10-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता भीम सिंह सपुत्र श्री चेत राम निवासी गांव जवैहल डाकघर कांडा तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 25-10-2021 को मुकाम जवैहल में कार न.  एच.पी.65(ए)-2200 जिसे नीम चन्द सपुत्र श्री अमर चन्द निवासी गांव सरैच डाकघर काण्डा तहसील करसोग जिला मण्डी चला रहा था,  दुर्घटना ग्रस्त हो गई जिसमें सवार चेत राम, देवी सिंह, जलेखा व हुसन बानो आदि सवार थे जख्मी हो गये है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

आवश्यक सूचना:-

पिछले कल आर्मी कैंटीन (पैलेस कलौनी, मण्डी शहर ) के नज़दीक यदि किसी व्यक्ति के रुपये खो गए हों तो वह व्यक्ति  कार्यालय पुलिस अधीक्षक मण्डी, जिला मण्डी से सम्पर्क कर सकता है । श्रीमती सलोचना देवी निवासी सरकाघाट को उपरोक्त नगदी आर्मी कैंटीन के नज़दीक से लावारिस हालत में मिली है ।

 

 

Monday, October 25, 2021

Crime Report on 25 Oct

लोक सेवक के कार्य में बाधा पंहुचाना व सदोष परिरोध का मामला

अभियोग संख्या 181/21 दिनांक 24-10-2021 अधीन धारा 353,451,342,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र नगवांई डॉ. शैलजा शर्मा की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-10-2021 को सुरेन्दर गुप्ता व दो अन्य लोगों ने ड्यूटी रुम में प्रवेश किया और कमरा बंद कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

  सड़क दुर्घटना का मामला

 

अभियोग संख्या 282/21 दिनांक 24-10-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता देश राज सपुत्र श्री हंस राज निवासी गांव खरोटा डाकघर कांगू तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-10-2021 को मुकाम भुवाना पुल  में कार न. एच.पी.31(सी)-2064 जो सुन्दरनगर से सलापड़ की ओर जा रही थी ने कार न.एच.आर.03(क्यू)-5355 को टक्कर मार दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला

 

अभियोग संख्या 110/21 दिनांक 24-10-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता संतोष कुमार सपुत्र श्री बिहारी लाल  निवासी गांव रोसो डाकघर संधोल तहसील धर्मपुर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-10-2021 को मुकाम सजाओपीपलू में राकेश कुमार सपुत्र श्री कांशी राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Saturday, October 23, 2021

Crime Report on 23 Oct

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 174/21 दिनांक 22-10-2021 अधीन धारा 20,29 एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्दरनगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी विजय कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ । जिसके अन्तर्गत अरुण कुमार सपुत्र श्री मदन लाल निवासी गांव व डाकघर रजयाना 53 मील तहसील नगरोटा बगंवा जिला कांगड़ा व भरत सपुत्र श्री राज कुमार निवासी गांव व डाकघर घ्रुकरीतेह जिला कांगड़ा के कब्जा से 503 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.     अभियोग संख्या 104/21 दिनांक 22-10-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कश्मीर सिंह सपुत्र श्री जीत राम निवासी गांव कलेहडी डाकघर बलहडा तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-10-2021 को लालमन सपुत्र श्री हरि सिंह निवासी गांव कलेहड़ी डाकघर बलहडा तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.     अभियोग संख्या 105/21 दिनांक 23-10-2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता जगदीश चन्द सपुत्र श्री गिन्द्र राम गांव कलेड़ी डाकघर बलड़ा तहसील बलद्वारा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-10-2021 को शिकायतकर्ता की पहली पत्नी के दोनों बेटों (कमल जीत व देव राज) ने रास्ता रोककर  मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3.     अभियोग संख्या 106/21 दिनांक 23-10-2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता कमलजीत सिंह सपुत्र श्री जगदीश चन्द  निवासी गांव कलेड़ी डाकघर बलड़ा तहसील बलद्वारा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-10-2021 को पिता जगदीश चन्द व दया राम सपुत्र श्री  गुलाव चन्द निवासी गाँव वरैकरी ने रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

4.     अभियोग संख्या 180/21 दिनांक 23-10-2021 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना ऑट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गंगन ठाकुर सपुत्र श्री सनमल ठाकुर निवासी नेपाल की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-10-2021 को ललीत कुमार सपुत्र श्री योगिन्दर निवासी गांव व डाकघर दुदर व दामरु निवासी नेपाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामले

1.     अभियोग संख्या 280/21 दिनांक 22-10-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. सुभाष चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-10-2021 को एच.आर.टी.सी. बस न. एच.पी.12(एफ)-6784 व मोटर साईकिल न. एच.पी.31(ए)-7672 की मुकाम पुंघ (सुन्दरनगर) में भिड़त हो गई । जिससे बस ड्राइवर हेमु राम सपुत्र श्री पोषु राम निवासी गांव काथला डाकघर मलोह तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी को चोटिल हुआ है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.     अभियोग संख्या 281/21 दिनांक 22-10-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता गांधी राम सपुत्र स्व. श्री संन्त राम निवासी गांव चमुखा डाकघर सिहली तहसील सुन्दररनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22-10-2021 को मुकाम पुंघ (सुन्दरनगर) रोड में एक अज्ञात कार ने शिकायतकर्ता को टक्कर मार कर जख्मी कर दिया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Friday, October 22, 2021

Crime Report on 22 Oct

आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 151/21 दिनांक 21-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी स.उ.नि. विनोद कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21-10-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम मसेरन में था तो सुरेश कुमार निवासी गांव व डाकघर मसेरन तहसील सरकाघाट जिला मण्डी के कब्जा से 1312 मि.ली. देसी शराब व 562 मि.ली. अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

2.      अभियोग संख्या 332/21 दिनांक 21-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स.उ.नि. नागेन्दर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी रिवालसर  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21-10-2021 को एक गुप्त सूचना के आधार पर भवना देवी पत्नी श्री मस्त राम निवासी गांव धार गलू डाकघर रिवालसर तहसील बल्ह जिला मण्डी के घर से 13 बोतलें देसी शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

3.      अभियोग संख्या 333/21 दिनांक 21-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह उ.नि. राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21-10-2021 को यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रजवाड़ी में था तो गुप्त सूचना के आधार पर सुनेहरु देवी पत्नी श्री मंगशरु राम निवासी गांव नैतला डाकघर रजवाड़ी तहसील बल्ह जिला मण्डी के घर से 05 बोतलें अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

4.      अभियोग संख्या 334/21 दिनांक 21-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस थाना बल्ह निरीक्षक कमलेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21-10-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रजवाड़ी में थे तो गुप्त सूचना के आधार पर निरमला देवी पत्नी श्री पुर्ण चन्द निवासी गांव नेतला डाकघर रजवाड़ी तहसील बल्ह जिला मण्डी के  घर से 05 बोतलें अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

5.      अभियोग संख्या 335/21 दिनांक 21-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी उ.नि. राजेश कुमार  के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21-10-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नैतला  में थे तो गुप्त सूचना के आधार पर शालु देवी पत्नी श्री भुपेन्दर पाल निवासी गांव नैतला डाकघर रजवाड़ी तहसील बल्ह जिला मण्डी के  घर से 02 बोतलें अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

6.      अभियोग संख्या 336/21 दिनांक 21-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस थाना बल्ह निरीक्षक कमलेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21-10-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नैतला में थे तो गुप्त सूचना के आधार पर नेहा कुमारी पत्नी श्री रामु  निवासी गांव नैतला डाकघर रजवाड़ी तहसील बल्ह जिला मण्डी के  घर से 05 बोतलें अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

 

 

 

गृह अतिचार, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 173/21 दिनांक 21-10-2021 अधीन धारा 452,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता लक्ष्मी देवी निवासी गांव टिकरी मुशैहरा डाकघर चौंतड़ा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13-10-2021 को बुद्धी सिंह और उसकी पत्नी  व बच्चे ने शिकायतकर्ता के घर में घुस कर शिकायतकर्ता के परिवार के साथ मारपाट की व जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

लोकमार्ग पर बाधा पहुंचाने का मामला

अभियोग संख्या 331/21 दिनांक 21-10-2021 अधीन धारा 283 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी रजत पवार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि निर्मला देवी पत्नी श्री मित्र देव निवासी गांव व डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी ने मुकाम रत्ती रोड पर पत्थर के टुकड़े गिराये थे जिससे आने-जाने वाले लोगों को व यातायात के वाहनों को परेशानी हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.      अभियोग संख्या 103/21 दिनांक 21-10-2021 अधीन धारा 341,323,504,506 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता लाल मन सपुत्र श्री हरी सिंह निवासी गांव कलेहड़ी डाकघर व तहसील बल्द्बाड़ा जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21-10-2021 को कश्मीर सिंह सपुत्र श्री जीत राम निवासी गांव कलेहड़ी डाकघर बल्हडा तहसील बल्द्वाड़ा जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

 

2.      अभियोग संख्या 172/21 दिनांक 21-10-2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री बल्देव सिंह सपुत्र श्री मोहन सिंह निवासी गांव भोरा डाकघर भराडू तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20-10-2021 को छांगु राम व 2-3 लोगों ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

                                              

 

Thursday, October 21, 2021

Crime Report on 21 Oct

पुलिस स्मृति दिवस:

 आज प्रात: 8 बजे पुलिस लाईन मण्डी में मातृभूमि की रक्षा करते हुए  शहीद पुलिस के जाँबाज जवानों की याद में पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन किया गया । श्रीमती शालिनी अग्निहोत्री (भारतीय पुलिस सेवा) पुलिस अधीक्षक जिला मण्डी द्वारा  गत वर्ष शहीद हुए पुलिस जवानों के नाम समारोह मे ससम्मान उच्चारित किये गये एवं हाज़रिन द्वारा 2 मिंट का मौन रख कर शहिदों को नमन किया गया । इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक श्री विवेक चहल (भा.पु.से.), श्री राजेश कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं 120 अन्य पुलिस कर्माचारी उपस्थित थे । यहां पर यह बताना आवश्यक होगा कि कर्तव्यपालन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस अधिकारियों के सम्मान में हर वर्ष 21 अक्तूबर को "स्मृति दिवस"  के रुप में मनाया जाता है  । आजादी से लेकर अब तक हमने ड्यूटी के दौरान 35,000 से अधिक पुलिस कर्मियों (अधिकारियों और जवानों) को खोया है इसमें मुख्य रुप से जम्मू और कश्मीर, पंजाब, आंध्र प्रदेश, उत्तर पूर्व, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु इत्यादि शामिल हैं । इस अवसर पर डी..वी. स्कूल खलियार मंडी के छात्रों और अध्यापकों द्वारा अधोहस्ताक्षरी के  कार्यालय में आकर  Greeting कार्ड  भी भेंट किये  गये ।   

(फोटो संल्गन है)                     

 

चोरी का मामला

अभियोग संख्या 171/21 दिनांक 20-10-2021 अधीन धारा 379 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता अजय कुमार सपुत्र श्री सोहन सिंह निवासी गांव खेरी डाकघर चिमहनू तहसील जोगिंन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18-10-2021 को शिकायतकर्ता की मोटरसाईकिल न.एच.पी.29(बी)-3490 चोरी हो गई है जो मुकाम डुबरेहल टर्न रोड़ पर खड़ी की थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

 

अभियोग संख्या 278/21 दिनांक 20-10-2021 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता बालक राम सपुत्र श्री मंगत राम निवासी गांव हराबाग डाकघर सिहीली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 20-10-2021 को बन्ती देवी और उसके पुत्र केशव राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ  मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Tuesday, October 19, 2021

Crime Report on 19 Oct

पुलिस शहीदी दिवस (21 अक्तूबर )

21 अक्तूबर को हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी पुलिस लाईन मण्डी में पुलिस स्मृति दिवस (पुलिस शहीदी दिवस) के रुप में मनाया जाएगा । इस दिन का  महत्व निम्नलिखित कारण से है :-

लद्दाख स्थित हाटस्प्रिंग्स में अपनी मातृभूमि की अखण्डता की रक्षा करते हुए पुलिस के 10 जाँबाज जवान 21 अक्तूबर,1959 को, चीन की एक बड़ी सशस्त्र टुकड़ी द्वारा घात लगाकर किय गये हमले में मातृभूमि की रक्षा करते हुये शहीद हो गए थे। उस चीनी सैन्य टुकड़ी ने अक्साई चीन में भारतीय क्षेत्राधिकार का उल्लंघन किया था ।

 बर्ष 1960 में आयोजित पुलिस महानिरीक्षकों के सम्मेलन में सभी पुलिस संगठनों के प्रमुखों के निर्णय  के अनुसार, कर्तव्यपालन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले पुलिस अधिकारियों के सम्मान में 21 अक्तूबर को "स्मृति दिवसके रुप में याद किया जाएगा । उन बहादुर शहीदों के नाम पर हाटस्प्रिंग्स में एक स्मारक की स्थापना की गई है, जहाँ विभिन्न राज्य/केन्द्रीय बलों के प्रतिनिधियों सहित पुलिक का एक दल प्रतिवर्ष अगस्त/सितम्बर माह में श्रद्धांजलि देने जाता है ।

आजादी से लेकर अभी तक पुलिस के जवानों के बलिदानों और राष्ट्र तथा इसकी अखण्डता की सतत् रक्षा में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को एक पहचान देने के लिए चाणक्यपुरी, नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक को माननीय प्रधानमंत्री ने 21 अक्तूबर,2018 को राष्ट्र को समर्पित किया है । राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में एक केंद्रीय शिल्पाकृति, एक संग्रहालय एवं  एक शौर्य दीवार स्थापित है । 

मण्डी पुलिस द्वारा 21.10.2021 को प्रात: 8 बजे पुलिस लाईन मण्डी में शहीदों की याद में "स्मृति दिवस" मनाया जाएगा । मण्डी के गणमान्य व्यक्ति, प्रिंट एवं इलैक्टोनिक मीडिया बन्धु इस समारोह मे सादर आमंत्रित हैं ।  

गंम्भीर चोट पंहुचाने व जाने से मारने की धमकी देने का मामला

अभियोग संख्या 150/21 दिनांक 18-10-2021 अधीन धारा 325,506,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता पुर्ण चन्द सपुत्र श्री दिना नाथ निवासी गांव गोड घुलाणू डाकघर नवाही तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17-09-2021 को शिकायतकर्ता के बेटे पंकज कुमार , बहू  और बलवीर सिंह ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की एवं जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

दुर्व्यवहार का मामला

अभियोग संख्या 149/21 दिनांक 18-10-2021 अधीन धारा 354(ए), 354(डी) भा.द.स. व धारा 08 पोक्सो एक्ट के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में महिला शिकायतकर्ता  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24-09-2021 को मुनीष कुमार ने शिकायतकर्ता की नाबालिग बेटी के साथ छेड़-छाड की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

 अभियोग संख्या 74/21 दिनांक 18-10-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता देवी सिंह श्री देवी सिंह सपुत्र श्री लाहलु राम गांव सकोहर ड़ाकघर मौवीसेरी तहसील चच्योट जिला मण्ड़ी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 18-10-2021 को राजू सपुत्र लुहारु राम गांव सकोहर डाकघर मौविसेरी तहसील चच्योट जिला मण्ड़ी  व भागु राम सपुत्र श्री लुद्र दत्त गांव चवाड़ी शिकायतकर्ता के घर में आये हुए थे , परन्तु जाते समय उपरोक्त राजू ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

Monday, October 18, 2021

Crime Report on 18 Oct

रास्ता रोककर मारपीट  एवं गाली-गलौच करने का ममला

अभियोग संख्या 226/2021 दिनांक 18.10.2021 अधीन धारा 341, 323,504,34 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता निशान्त कुमार सपुत्र श्री डोला राम निवासी  गांव सुराह डाकघर नाण्डी तहसील चच्योट जिला मण्डी हि. प्र. की  शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 17.10.2021 को जब यह अपने चचेरे भाई होशियार सिहं  के साथ अपने निजि कार्य से पण्डोह बाजार आया हुआ था तो समय करीब 11:30 बजे जब यह होटल शैली  के नजदीक से वापिस घर की ओर जा रहे थे तो अनील कुमार उर्फ अन्नू निवासी गाँव धूँआं देवी व अनमोल निवासी सरकाघाट ने  शिकायतकर्ता एवं इसके भाई होशियार सिंह के साथ मारपीट एवं गाली-गलौच किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

Saturday, October 16, 2021

Crime Report on 16 Oct

सड़क दुर्घटना के मामले

1.      अभियोग संख्या 77/21 दिनांक 15-10-2021 अधीन धारा 279,337,304(ए) भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नोखु राम सपुत्र श्री केशरु राम निवासी गांव चकडयाला डाकघर काण्ढा तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि मुकाम धेली में कार न. एच.पी.32(ए)-6955 दुर्घनाग्रस्त हो गई जिससे चालक हेम राज सपुत्र श्री रुप चन्द व कमल किशोर सपुत्र श्री सुरत राम निवासी गांव शादन डाकघर केलोधार तहसील चच्योट जिला मण्डी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और लीलमणी व लक्ष्मण निवासी गांव शादन डाकघर केलोधार तहसील चच्योट जिला मण्डी प्राथमिक  स्वस्थ्य केंन्द्र जंजैहली में उपचाराधीन है  । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 78/21 दिनांक 15-10-2021 अधीन धारा 279,337 भा.द.स. के अन्तर्गत  पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता सोम कृष्ण सपुत्र श्री महेन्दर सिंह निवासी गांव धीन डाकघर संगलवाडा तहसील थुनाग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि मुकाम शेगराला के नजदीक कार न. एच.पी.62(बी)-1333 दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसे राम पाल सपुत्र श्री भागी राम निवासी गांव घराट डाकघर बोंन्दा तहसील रामपुर जिला मण्डी और उनकी पत्नी संन्तोष जख्मी हो गए । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

 

अभियोग संख्या 224/21 दिनांक 15-10-2021 अधीन धारा 20,29  एन.डी.पी.एस. अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी टेक चन्द विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  15-10-2021 को दौराने नाकाबंदी मुकाम बाई पास सड़क टैक्सी स्टैण्ड में गाड़ी न. एच.पी. 34(डी)-4462 जिसे खेख चंद सपुत्र श्री रोशन लाल निवासी गांव नग्गर शरो डाकघर नग्गर जिला कुल्लू चला रहा था व उसके साथ रणवीर सपुत्र श्री हुक्म चन्द निवासी गांव नग्गर शरो डाकघर नग्गर तहसील कुल्लू बैठा था की तलाशी लेने पर 86 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Thursday, October 14, 2021

Crime Report on 14 Oct

आबकारी अधिनियम के मामले

1.      अभियोग संख्या 326/21 दिनांक 13-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में प्रभारी पुलिस चौकी गागल स.उ.नि. जय कृष्ण के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13-10-2021 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर था तो मुकाम कुम्मी में गुप्त सूचना के आधार पर मोहन लाल सपुत्र श्री हेम चन्द निवासी गांव व डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह की दुकान से 2000 मि.ली. अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2.  अभियोग संख्या 220/21 दिनांक 13-10-2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के     अन्तर्गत पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई-2 मण्डी निरीक्षक राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि गुप्त सूचना के आधार पर मुकाम चनौण में धर्म सिंह सपुत्र श्री भागचंद निवासी गांव चनौण डाकघर सेहली तहसील सदर जिला मण्डी के घर से 2250 मि.ली. अवैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

   3.अभियोग संख्या 221/21 दिनांक 14.10.2021 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर मे  पुलिस अन्वेषण ईकाई मण्डी जिला मण्डी निरिक्षक राजेश कुमार के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.10.2021 को जब यह पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर था तो गुप्त सूचना के आधार पर किशोर स्पुत्र स्वर्गीय श्री युगल किशोर हाउस न. 44/10 भगवान मुहल्ला डाकघर मण्डी तहसील सदर  जिला मण्डी हि.प्र. के कब्जे से  11 बोतले अग्रेजी शराब पाई गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है।

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1.       अभियोग संख्या 174/21 दिनांक 13-10-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता मस्त राम सपुत्र श्री मोती राम निवासी गांव व डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13-10-2021 को मुकाम टकोली में हुक्कम राम सपुत्र श्री चन्दु राम निवासी गांव व डाकघर नगवांई तहसील औट जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

2.      अभियोग संख्या 175/21 दिनांक 13-10-2021 अधीन धारा 341,323,504 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना औट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता हुक्कम राम सपुत्र श्री चन्दु राम निवासी गांव व डाकघर नगवांई तहसील औट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13-10-2021 को मुकाम टकोली में मस्त राम सपुत्र श्री मोती राम  निवासी गांव व डाकघर कनैड तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

सड़क दुर्घना के मामले

 

1.      अभियोग संख्या 327/21 दिनांक 13-10-2021 अधीन धारा 279 भा.द.स. व धारा 187 मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता नरेश कुमार सपुत्र श्री दिना नाथ निवासी गांव व डाकघर रत्ती तहसील बल्ह जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13-10-2021 को कार न. 0182 ने शिकायतकर्ता की कार न. एच.पी.62(सी)-0513 को मुकाम नागचला में टक्कर मारी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2.      अभियोग संख्या 147/21 दिनांक 13-10-2021 अधीन धारा 279, 337 भा.द.स. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में शिकायतकर्ता राजेश कुमार सपुत्र श्री ज्ञान चंद निवासी गांव भलवाणा डाकघर व तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर  पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 13-10-2021 को मुकाम रखोह में शिकायतकर्ता के मोटरसाईकिल न.एच.पी.23(बी)-6089 को कार न. एच.पी.28(बी)-2753 ने टक्कर मारी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।