Friday, November 27, 2020

CRIME REPORT ON 27 NOV.


 उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

अभियोग संख्या 420/2020 दिनांक 26.11.2020 अधीन धारा 174(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मा0मु0आ0 मोहिन्द्र सैणी न0 104 पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाकं 26.11.2020 को पी0ओ0 सैल टीम द्वारा एक उदघोषित अपराधी जमाल अख्तर सुपुत्र श्री रहमत अली निवासी डुगराई डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) को स्थान गलमा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 263/14 दिनांक 25.10.2014 अधीन धारा 174(ए0) पुलिस थाना सुन्दरनगर में बांछित था तथा जिसे माननीय अदालत ए0सी0जे0एम0-I सुन्दरनगर द्वारा दिनांक 28.11.2014 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है।

 लोकसेवक के आदेश की अवहेलना का मामला

अभियोग संख्या 186/2020 दिनांक 26.11.2020 अधीन धारा 188,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री दिनेश शर्मा  निवासी चकवान डाकघर ढगवार तहसील धर्मशाला जिला कांगडा (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि संजय शास्त्री निवासी पुराना बाजार सुन्दरनगर व उसके दोस्तों ने सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की अधिसूचना की उल्लंघना की है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 316/2020 दिनांक 26.11.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जगदीश कुमार सुपुत्र श्री रुप लाल निवासी गांव गड़सौल ड़ाकघर बड़सू तहसील बल्ह जिला मण्ड़ी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.11.2020 को शिकायतकर्ता अपनी दुकान के पास मौजूद था तो  एक स्कूटी न0(एच0पी033बी0-4826) व मोटरसाईकिल न0(एच0पी033ए0-4378) तेज रफ्तारी के कारण आपस में टकरा गये जिस कारण उपरोक्त दोनों दुपहिया वाहन सवारों को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

आबकारी अधिनियम के अधीन पकडी गई शराब का निपटारा (दिनांक 01.06.2020 से 26.11.2020) तक

पुलिस थाना पधर द्वारा आबकारी एवम कराधान विभाग के साथ मिलकर दिनांक 01.06.2020 से दिनांक 26.11.2020 तक कुल 13 फैसलाशुदा अभियोगों के अन्तर्गत पकडी गई शराब को नियमानुसार नष्ट किया गया जिसका विवरण निम्नलिखित है :-

अंग्रेजी शराब

देसी शराब

अबैध शराब

बीयर

917 बोतलें

2410 बोतलें

12 लीटर

810 वोतलें

 

 


                                              

                                                                                       

 

No comments:

Post a Comment