Tuesday, November 3, 2020

CRIME REPORT ON 03 NOV.

 


एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 200/2020 दिनांक 02.11.2020 अधीन धारा 20,25,29 मादक पदार्थ  पुलिस थाना औट जिला मण्डी में मु0आ0 बीरेन्द्र कुमार न0 892 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना औट के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.11.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मौजूद था तो कार न0 (एच0पी024सी0-4630) की तलाशी के दौरान गोपाल सुपुत्र श्री सीता राम निवासी धवोट तहसील सदर जिला विलासपुर व सचिन सुपुत्र श्री राधे श्याम निवासी धाकरी डाकघर व तहसील घुमारवीं जिला विलासपुर के कब्जा से 216 ग्रांम चरस बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 404/2020 दिनांक 02.11.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 देवराज अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  02.11.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम बी0बी0एम0बी0 नहर के पास था तो  राकेश कुमार उर्फ चमन लाल सुपुत्र श्री किशन चन्द निवासी धरण्डा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0)  की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 1500 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 402/2020 दिनांक 02.11.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री कश्मीर सिंह सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी बरोटी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि सुनील कुमार व अनिल कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

दिनांक 02.11.2020 को मण्डी पुलिस की पी0ओ0 टीम द्वारा एक उदघोषित अपराधी मिन्टू सुपुत्र श्री भूप सिंह निवासी पाली डाकघर पनारसा तहसील औट को नगरी (कांगडा) से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 14/2009 अधीन धारा 379,411,506,149 भा0द0स0 पुलिस थाना औट में वांछित था तथा जिसे माननीय अदालत जे0एम0आई0सी0-II मण्डी द्वारा  दिनांक 29.08.2018 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था ।जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना औट में अभियोग संख्या 201/2020 दिनांक 03.11.2020 अधीन धारा 174(ए0) पंजीकृत किया गया है।

 

                                                                                  

                                                         

 

 

 

 

 

 

 

 

No comments:

Post a Comment