Saturday, November 7, 2020

CRIME REPORT ON 07 NOV.

आपाराधिक अतिचार का मामला

अभियोग संख्या 180/2020 दिनांक 06.11.2020 अधीन धारा 447,427,34 भा0द0स0 पुलिस थाना  हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रवि सिंह सपुत्र श्री श्याम सिह गाँव एवं डाकखाना भाम्वला तहसील बलद्वारा जिला मंडी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि 18/19.10.2020 को  प्यारे लाल सपुत्र मस्त राम गाँव भाम्बला तहसील बल्द्वारा जिला मण्डी (हि0प्र0 ने शिकायतकर्ता की मलकियत भूमि में घुसकर शिकायतकर्ता के द्वारा लगाई गई दीवार को गिरा दिया जिस कारण शिकायतकर्ता को 25000/- रुपये का नुक्सान हुआ । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

मारपीट का मामला

अभियोग संख्या 190/2020 दिनांक 06.11.2020 अधीन धारा 325 भा0द0स0पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति सुभद्रा पत्नी श्री गोपाल सिंह निवासी बंथल तहसील करसोग जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 03.11.2020 को शिकायतकर्ता के पति व परिवार के अन्य सदस्यों ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीककृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 प्रगति रिपोर्ट अभियोग संख्या 292/2020 दिनांक 05.11.2020 पुलिस थाना सदर अधीन धारा 379,34 भा0द0स0

 (1)फारुख सुपुत्र श्री खादम अली निवासी ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी उम्र 26 साल (2) धर्मवीर सिंह सुपुत्र श्री भाग चन्द निवासी जौली डाकघर मुहाल तहसील भुंतर जिला कुल्लू उम्र 30 साल (3) वीरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री हेमराज निवासी ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 (4)अमीर खान सुपुत्र श्री मकबूल मोहम्मद निवासी डडोह डाकघर ढावण तहसील बल्ह जिला मण्डी उपरोक्त चारों अभियुक्तों को दिनांक 06.11.2020 को गिरफ्तार करके उनसे चोरीशुदा माल को बरामद कर लिया गया है जिसकी कीमत लगभग  1,02028/-रुपये है ।

 

No comments:

Post a Comment