Wednesday, November 25, 2020

CRIME REPORT ON 25 NOV.


सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 134/2020 दिनांक 18.08.2020 दिनांक 279,337,304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मोहन लाल सुपुत्र श्री चन्द राम निवासी कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.11.2020 को जब शिकायतकर्ता रियागडी से कमान्द जा रहा था तो एक कार न0 ( एच0पी076-2275) जिसे  अक्षय कुमार सुपुत्र श्री लाल चन्द निवासी धानण (वावली) डाकघऱ बडाधार तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र) चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और कार सहित सडक से नीचे चला गया जिस कारण उपरोक्त कार में बैठे चारों  व्यक्तियों खुशहाल सुपुत्र श्री बीरी सिंह निवासी कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0, महेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री मोहन लाल निवासी कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी उम्र 25 साल व ड्राईवर अक्षय कुमार सुपुत्र श्री लाल चन्द निवासी धानण (वावली) डाकघऱ बडाधार तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र), मंजुला देवी पत्नी श्री चमन चन्देल निवासी बरनाला डाकघऱ कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 40 साल को चोंटें आई हैं तथा  राम लाल सुपुत्र स्व0 श्री किशरु राम निवासी कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 24 साल की मौत हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 241/2020 दिनांक 14.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति धन्नो देवी पत्नी स्व0 श्री तारा चन्द निवासी वनेरका डाकघर कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.09.2020 उर्मिला व पुनम ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 188/2020 दिनांक 24.11.2020 अधीन धारा 323,325 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विमला देवी उर्फ सुमित्रा देवी पत्नी श्री नरपत राम निवासी टिक्करधार बस्सी तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.11.2020 को शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

                                                                                                  

No comments:

Post a Comment