Saturday, November 21, 2020

Crime Report on 21 Nov

रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच के मामले

1.      अभियोग संख्या 201/20 दिनाँक 20.11.2020 अधीन धारा 341,323  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता नरेश कुमारी पत्नी श्री विपिन कुमार निवासी गोडगुलाणु डाकघर नवाही तहसील जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.11.2020 को समय करीब 9 बजे शाम शिकायतकर्ता के देवर देवराज के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रास्ता रोककर मार-पीट की गई ।   अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना सरकाघाट के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

 

2.      अभियोग संख्या 202/20 दिनाँक 20.11.2020 अधीन धारा 341,323  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता किशन चन्द सपुत्र श्री लेख राज निवासी आम्बी बैन डाकघर पिंगला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.11.2020 को समय करीब 11 बजे रात सोनू सपुत्र श्री भागीरथ , लक्की सपुत्र श्री जग्गा, व रवि ने शिकायतकर्ता व उसके बेटे का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना सरकाघाट के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

 

 

 

3.      अभियोग संख्या 203/20 दिनाँक 20.11.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता कौश्लया देवी पत्नी श्री जगदीश चन्द निवासी गरोडू डाकघर रिस्सा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.11.2020 को समय करीब 11 बजे रात किशन चन्द सपुत्र श्री लेख राज निवासी आम्बी बैन डाकघर पिंगला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी व उसके बेटे संजीव ने शिकायतकर्ता के बेटे लक्की का रास्ता रोककर मारपीट की ।  अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना सरकाघाट के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है

No comments:

Post a Comment