Wednesday, November 11, 2020

Crime Report on 11 Nov

रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच के मामले

1.      अभियोग संख्या 182/20 दिनाँक 11.11.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता हेत राम सपुत्र श्री धनी राम निवासी चढोग डाकघर रकोल तहसील निहरी जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 10.11.2020 समय करीब 5 बजे शाम प्यारे लाल सपुत्र श्री तिलक राज निवासी चढोग डाकघर रकोल तहसील निहरी जिला मण्डी (हि.प्र. ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग का अगामी अन्वेषण पुलिस चौकी निहरी के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

 

2.      अभियोग संख्या 295/20 दिनाँक 10.11.2020 अधीन धारा 341,352,504,427,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता सुनील सरोहा सपुत्र श्री राम दास निवासी गाँधी नगर कुल्लू (निरिक्षक भ्रष्टाचार रोधी ब्युरो थाना मण्डी जिला मण्डी) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 09.11.2020 समय करीब 9 बजे रात जब यह अपने सहयोगी निरिक्षक मनीष को अपनी गाडी द्वारा ढाँगसीधार सरकारी आवास में छोडकर वापिस मण्डी आ रहा था तो शनि मन्दिर के नज़दीक महेन्द्र व सुरेश द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई । अभियोग का अन्वेषण थाना सदर के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

     आबकारी अधिनियम का मामला

     अभियोग संखया 193/20 दिनाँक 10.11.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम      के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में अन्वेषणाधिकारी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ    कि दिनाँक 10.11.2020 समय करीब 6.45 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों      के साथ     गस्त पर मुकाम काँगु का गलु में मौजूद था तो मंजीत कुमार उर्फ काकू सपुत्र श्री ज्ञान चन्द      निवासी बस्सी कोठी डाकघर चौलथरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  (हि.प.) के   कब्जासे 3000     मि.ली. अंग्रेजी शराब बरामद की।अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा  है। 

No comments:

Post a Comment