Monday, November 2, 2020

CRIME REPORT ON 02 NOV.


 

 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 180/2020 दिनांक 02.11.2020 अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में मु0आ0 प्रदीप कुमार न075 अन्वेषणाधिकारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि आज दिनांक 02.11.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम अप्पर बैहली में मौजूद था तो दीपक कुमार सुपुत्र स्व0 श्री नरपत सिंह राणा निवासी अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 50.62 ग्रांम हैरोइन (चिट्टा) बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

  आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 117/2020 दिनांक 01.11.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना जंजैहली जिला मण्डी में स0उ0नि0 चमन लाल अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जंजैहली के रुक्का पर पंजीकृत थाना  किया गया कि दिनांक 01.11.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम थुनाग में मौजूद था तो  श्री नूप सिंह सुपुत्र श्री खेम सिंह निवासी क्यौली डाकघर लम्बा थाच जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 5 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले  

 

1          अभियोग संख्या 178/2020 दिनांक 02.11.2020 अधीन धारा 341,323 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति लुद्दरी देवी पत्नी श्री अमर चन्द निवासी समाकल डाकघऱ अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.11.2020 को सरजू सुपुत्र श्री कामू राम निवासी मैहली डाकघर मैरामसीत तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता के पति का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2          अभियोग संख्या 179/2020 दिनांक 02.11.2020 अधीन धारा 341,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विद्यासागर सुपुत्र श्री सन्त राम निवासी मरहोग डाकघऱ बालग तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.11.2020 को चमन लाल सुपुत्र श्री कर्म सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

3          अभियोग संख्या 391/2020 दिनांक 01.11.2020 अधीन धारा 451,341 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री सर्वानन्द सैणी सुपुत्र श्री हिम्मत राम निवासी खुडला डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.10.2020 को नरेश लता व  कमलदेव ने शिकायतकर्ता के  घर के आंगन में घुसकर शिकायतकर्ता के साथ गाली-गलौच किया । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

4                    अभियोग संख्या 236/2020 दिनांक 01.11.2020 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रननगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री देवी सिंह सुपुत्र श्री सरदारु राम निवासी खडीधार तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 01.11.2020 को  प्यारे लाल सुपुत्र श्री लाला राम निवासी खडीधार तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमक दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

 

                                                                                                                        

 

No comments:

Post a Comment