Friday, November 6, 2020

CRIME REPORT ON 06 NOV.


 एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 203/2020 दिनांक 05.11.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना औट जिला मण्डी में  महिला स0उ0नि0 सरस्वती के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.11.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम  थलौट में मौजूद थी तो कार न0( एच0पी0-01के0-7095) की कार की तलाशी करने पर योगराज सुपुत्र श्री टहल सिंह  निवासी धमसेहड़  डाकघर सोमाकोठी तहसील बालीचौकी जिला मण्डी (हि0प्र0) के कब्जा से 200 ग्राम अफ़ीम बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

सड़क दुर्घटना के मामले

1          अभियोग संख्या 409/2020 दिनांक05.11.2020 अधीन धारा 279 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विनोद कुमार सुपुत्र श्री प्यारे लाल निवासी हाउस न0248/11सुन्दरनगर जिला मण्डी(हि0प्र0)की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.11.2020 को जब शिकायतकर्ता स्लाह में मौजूद था तो एक ट्रक न0(एच0पी0-66ए0-4956)तेज रफ्तारी से आय़ा और कार न0(एच0पी031सी0-3309) को टक्कर मार दी अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

2          अभियोग संख्या 293/2020 दिनांक 06.11.2020 अधीन धारा 279,337,304(ए0) भा0द0स0 व अधीन धारा 185 मोटर वाहन अधिनियम पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में  मु0आ0 रवि कान्त न02 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी शहर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 04.11.2020 को खलियार में हुये स्कूटी न0( एच0पी033-ई0-2538)के सिलसिले मे आई0जी0एस0सी0 शिमला पहुंचा तो स्कूटी राईडर राजकुमार पुत्र देवी राम निवासी गांव व डाकघऱ दलाश तहसील आनी जिला कुल्लु हि0प्र0 की दौराने ईलाज मृत्यू हो गई तथा ट्रीटमैंट समरी का मुलाहजा करने पर पाया कि उपरोक्त राईटर द्वारा दुर्घटना के समय नशा शराब कर रखा था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 179/2020 दिनांक 06.11.2020 अधीन धारा 341,323,506 भा0द0स0 पुलिस थाना  हटली जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री अवतार सिह पुत्र अमर सिह गाँव व डा0 कोट तै0 वलद्वाडा जिला मण्डी हि0 प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  05.11.2020 को विरेन्द्र सिंह ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से  मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

लोकमार्ग में बाधा डालने का मामला

अभियोग संख्या 189/2020 दिनांक 05.11.2020 अधीन धारा 283 भा0द0स0 पुलिस थाना करसोग जिला मण्डी में मु0आ0 बृजलाल न0 893 अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी पांगणा के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 05.11.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  पांगणा बाजार मे मौजूद था तो पाया कि  सुरेन्द्र कुमार सुपुत्र श्री लक्ष्मी प्रसाद निवासी पांगणां ने सड़क के साथ ही सब्जियों की रेहडी लगा रखी थी जिस कारण पैदल आने-जाने वालों व यातायात में वाधा उत्पन्न हो रही थी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

                                                                                                     

No comments:

Post a Comment