Monday, November 30, 2020

CRIME REPORT ON 30 NOV.

रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

 

1          अभियोग संख्या 418/2020 दिनांक 30.11.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना बल्ह  जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री रमेश चन्द सुपुत्र श्री किमा राम निवासी गागल तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि हंसराज, शिव राम व दीपक ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2        अभियोग संख्या 421/2020 दिनांक 29.11.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री शरवण कुमार सुपुत्र श्री किशन राम  निवासी सावल डाकघऱ भटवाड़ा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.11.2020 को जब शिकायतकर्ता अपने पिता कृष्णू राम व पत्नी इन्दिरा देवी  के साथ खेतों में काम कर रहा था तो मौजू राम, नैंन्सू, अमरु व कान्ता ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 

3        अभियोग संख्या 422/2020 दिनांक 29.11.2020 अधीन धारा 341,323, 506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति कान्ता देवी पत्नी श्री डाहलू राम निवासी सावल डाकघऱ भटवाडा तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 29.11.2020 को  जब शिकायतकर्ता अपने बेटे व अन्य के साथ खेतों में काम कर रही थी तो  शरवण कुमार, हेमराज व रत्तन लाल ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उनके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

Saturday, November 28, 2020

Crime Report on 28 Nov


 आबकारी अधिनियम के मामले

 

1                                                    अभियोग संख्या 414/2020 दिनांक 27.11.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र आबाकारी अधिनिय़म पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.11.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम दुर्गापुर में मौजूद था तो गुरदेव राम सुपुत्र श्री चन्द राम निवासी थिनागलू तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0प्र0 की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से  32 बोतलें अंग्रेजी शराब व 6 बोतलें देसी शराब की बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2                                                    अभियोग संख्या 415/2020 दिनांक 27.11.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनिय़म पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में स00नि0 लाल चन्द  अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.11.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम भ्यारटा में मौजूद था तो चन्द्रमणी सुपुत्र श्री ताराचन्द निवासी चुनाहण तहसील बल्ह जिला मण्डी की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 2 लीटर अबैध शराब बरामद की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

 

रास्ता रोककर मारपीट करने के मामले

1                                                    अभियोग संख्या 190/2020 दिनांक 27.11.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा000 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति ध्यानू देवी पत्नी स्व0 श्री ओम चन्द निवासी सिहरी डाकघर गोहर तहसील चच्योट जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि गोविन्द राम, डोलाराम, अमना देवी व शीतला देवी ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

2                                                    अभियोग संख्या 206/2020 दिनांक 27.11.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा000 पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता श्रीमति प्रीतीवाला पत्नी श्री प्रेम चन्द निवासी हवाणी डाकघर रोपड़ी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 27.11.2020 को  सुनीता देवी और  सन्तोष कुमार ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

3                                                    अभियोग संख्या 245/2020 दिनांक 27.11.2020 अधीन धारा 341,323,34 भा000 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर  जिला मण्डी में शिकायकर्ता श्री विकास चन्द शर्मा सुपुत्र श्री कान्शी राम निवासी  डाकघऱ द्राहल तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  27.11.2020 को समीर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

 

दिशा-निर्देश (कोविड-19) व सजायें

 कोविड-19 (कोरोना वायरस ) को मध्यनजर रखते हुये  राज्य सरकार द्वारा समय-2 पर   आदेश जारी किये गये है कि  कोई भी विना मास्क के न तो सार्वजनिक जगहों पर जायेगा  तथा सामाजिक दूरी को यथासम्भव वनाये रखेंगा।

जबकि प्राय:  यह देखने में आय़ा है कि  आम जनता मास्क को पहनने से परहेज कर रही है तथा  शादी समारोहों  व अन्य विशेष आयोजनों पर भी सरकार द्वारा तय किये गये मानकों से अधिक  व्यक्ति जमा हो रहे हैं जिस कारण   कोविड-19 ( कोरोना वायरस) से संक्रमित व्यक्तियों में वृद्वि हो रही है 

 इसलियें  धारा 111 हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनिय़म  2007 के अन्तर्गत  जिला के सभी  पुलिस अधिकारियों ( जिनका रैंक उप निरीक्षक से कम न हो)  आम जनता को कोरोना वायरस से वचाव सम्बन्धित दिशा-निर्देश दे सकेंगें । प्राधिकृत अधिकारी यह भी सुनिशिचित करेंगें कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थान व विना मास्क न हो ताकि कोविड-19 कोरोना वायरस  से बचाव किया जा सके ।

 यदि कोई व्यक्ति विना मास्क पहने पाया जाता है या प्राधिकृत अधिकारी के दिये गये दिशा-निर्देशों की अवहेलना करता है तो उसे  हिमाचल प्रदेश पुलिस अधिनियम 2007 की धारा 115 के अनुसार विना वारन्ट गिरफ्तार किया जायेगा तथा 8 दिन तक जेल व जुर्माना जो कि 5000/- से कम न होगा या दोनों सजाये एक साथ होंगी।  फेस मास्क न पहनने पर 1000/- रुपये जुर्माना तथा  राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा- निर्देशों के अनुसार समारोहों/शादी में तय मानकों से अधिक व्यक्ति जमा होने पर 5000/- रुपये जुर्माना किया जायेगा। ।

                                                                                                                                                      

Friday, November 27, 2020

CRIME REPORT ON 27 NOV.


 उदघोषित अपराधी की गिरफ्तारी का मामला

अभियोग संख्या 420/2020 दिनांक 26.11.2020 अधीन धारा 174(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना सुन्दरनगर जिला मण्डी में मा0मु0आ0 मोहिन्द्र सैणी न0 104 पी0ओ0 सैल मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाकं 26.11.2020 को पी0ओ0 सैल टीम द्वारा एक उदघोषित अपराधी जमाल अख्तर सुपुत्र श्री रहमत अली निवासी डुगराई डाकघर कनैड़ तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी (हि0प्र0) को स्थान गलमा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल करी जो कि अभियोग संख्या 263/14 दिनांक 25.10.2014 अधीन धारा 174(ए0) पुलिस थाना सुन्दरनगर में बांछित था तथा जिसे माननीय अदालत ए0सी0जे0एम0-I सुन्दरनगर द्वारा दिनांक 28.11.2014 को उदघोषित अपराधी करार दिया गया था । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है।

 लोकसेवक के आदेश की अवहेलना का मामला

अभियोग संख्या 186/2020 दिनांक 26.11.2020 अधीन धारा 188,506,34 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  शिकायतकर्ता श्री दिनेश शर्मा  निवासी चकवान डाकघर ढगवार तहसील धर्मशाला जिला कांगडा (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि संजय शास्त्री निवासी पुराना बाजार सुन्दरनगर व उसके दोस्तों ने सरकार द्वारा जारी कोविड-19 के दिशा-निर्देशों की अधिसूचना की उल्लंघना की है । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

सडक दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 316/2020 दिनांक 26.11.2020 अधीन धारा 279,337 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री जगदीश कुमार सुपुत्र श्री रुप लाल निवासी गांव गड़सौल ड़ाकघर बड़सू तहसील बल्ह जिला मण्ड़ी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 26.11.2020 को शिकायतकर्ता अपनी दुकान के पास मौजूद था तो  एक स्कूटी न0(एच0पी033बी0-4826) व मोटरसाईकिल न0(एच0पी033ए0-4378) तेज रफ्तारी के कारण आपस में टकरा गये जिस कारण उपरोक्त दोनों दुपहिया वाहन सवारों को चोटें आई हैं । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

आबकारी अधिनियम के अधीन पकडी गई शराब का निपटारा (दिनांक 01.06.2020 से 26.11.2020) तक

पुलिस थाना पधर द्वारा आबकारी एवम कराधान विभाग के साथ मिलकर दिनांक 01.06.2020 से दिनांक 26.11.2020 तक कुल 13 फैसलाशुदा अभियोगों के अन्तर्गत पकडी गई शराब को नियमानुसार नष्ट किया गया जिसका विवरण निम्नलिखित है :-

अंग्रेजी शराब

देसी शराब

अबैध शराब

बीयर

917 बोतलें

2410 बोतलें

12 लीटर

810 वोतलें

 

 


                                              

                                                                                       

 

Thursday, November 26, 2020

CRIME REPORT ON 26 NOV.

आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 187/2020 दिनांक 25.11.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनिय़म पुलिस थाना सरकाघाट जिला मण्डी में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम रोपाठाठर में मौजूद था तो कश्मीर सिंह सुपुत्र श्री कुलदीप राम निवासी रोपा-ठाठर डाकघऱ भांबला तहसील बल्द्वाडा (हि0प्र0) की दुकान की तलाशी करने पर उसके कब्जा से 8 बोतलें देसी शराब की बरामद कीं ।अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

   26 नवंबर (संविधान दिवस)

26 नवंबर को भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया, जो 1950 से लागू हुआ. 19 नवंबर, 2015 को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने नागरिकों के बीच संविधान मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा हर साल 26 नवंबर को 'संविधान दिवस' के रूप में मनाने के निर्णय लिया । मण्डी जिला के पुलिस कर्मचारियों द्वारा भी संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर  पुलिस थाना परिसर में  शपथ लेकर संविधान दिवस को मनाया गया ।

 

Wednesday, November 25, 2020

CRIME REPORT ON 25 NOV.


सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 134/2020 दिनांक 18.08.2020 दिनांक 279,337,304(ए0) भा0द0स0 पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री मोहन लाल सुपुत्र श्री चन्द राम निवासी कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 24.11.2020 को जब शिकायतकर्ता रियागडी से कमान्द जा रहा था तो एक कार न0 ( एच0पी076-2275) जिसे  अक्षय कुमार सुपुत्र श्री लाल चन्द निवासी धानण (वावली) डाकघऱ बडाधार तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र) चला रहा था, तेज रफ्तारी से आया और कार सहित सडक से नीचे चला गया जिस कारण उपरोक्त कार में बैठे चारों  व्यक्तियों खुशहाल सुपुत्र श्री बीरी सिंह निवासी कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0, महेन्द्र सिंह सुपुत्र श्री मोहन लाल निवासी कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी उम्र 25 साल व ड्राईवर अक्षय कुमार सुपुत्र श्री लाल चन्द निवासी धानण (वावली) डाकघऱ बडाधार तहसील सदर जिला मण्डी (हि0प्र), मंजुला देवी पत्नी श्री चमन चन्देल निवासी बरनाला डाकघऱ कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 40 साल को चोंटें आई हैं तथा  राम लाल सुपुत्र स्व0 श्री किशरु राम निवासी कमान्द तहसील सदर जिला मण्डी हि0प्र0 उम्र 24 साल की मौत हो गई । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

 रास्ता रोककर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी के मामले

1        अभियोग संख्या 241/2020 दिनांक 14.09.2020 अधीन धारा 341,323,504,506 भा0द0स0 पुलिस थाना सदर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्रीमति धन्नो देवी पत्नी स्व0 श्री तारा चन्द निवासी वनेरका डाकघर कोटली जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 14.09.2020 उर्मिला व पुनम ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल मे लाई जा रही है ।

2        अभियोग संख्या 188/2020 दिनांक 24.11.2020 अधीन धारा 323,325 भा0द0स0 पुलिस थाना गोहर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री विमला देवी उर्फ सुमित्रा देवी पत्नी श्री नरपत राम निवासी टिक्करधार बस्सी तहसील चच्य़ोट जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 16.11.2020 को शिकायतकर्ता के पति ने शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

 

                                                                                                  

Tuesday, November 24, 2020

Crime Report on 24 Nov

 एन0डी0पी0एस0 अधिनिय़म का मामला

अभियोग संख्या 158/2020 दिनांक 23.11.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना पधर जिला मण्डी में मु0आ0 अजय कुमार न0 48 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना पधऱ के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.11.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम हिमरीगंगा में मौजूद था तो गुलाब सिंह सुपुत्र स्व0 श्री ज्वाला राम निवासी बलगांव डाकघऱ कथोग तहसील पधऱ जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 2.078 किलोग्राम चरस बरामद की ।अभियुक्त को गिरफ्तार करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

गृह-अतिचार का मामला

अभियोग संख्या 243/2020 दिनांक 23.11.2020 अधीन धारा 451,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर में श्रीमति शकुन्तला देवी पत्नी श्री चरणदास निवासी योरा डाकघर डुहग तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी हि0प्र0 की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 23.11.2020 को शिकायतकर्ता के भतीजे प्रदीप ने शिकायतकर्ता के घर के आंगण में प्रवेश करके शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की । अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

Monday, November 23, 2020

CRIME REPORT ON 23 NOV.

                                             

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 411/2020 दिनांक 23.11.2020 अधीन धारा 20,25 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 नेक राम न0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 22.11.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ नाकाबन्दी पर मुकाम रोप़ड़ी में मौजूद था तो कार न0(एच0पी086-4585)की तलाशी के दौरान ड्राईवर यशपाल सुपुत्र श्री पृथ्वी चन्द निवासी हुक्कल डाकघर लौंगणी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 व वरुण शर्मा सुपुत्र श्री राजेन्द्र  निवासी दार्पा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी हि0प्र0 के कब्जा से 928 ग्रांम चरस बरामद की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

रास्ता रोककर मारपीट करने का मामला

 

अभियोग संख्या 185/2020 दिनांक 22.11.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा0द0स0 पुलिस थाना बी0एस0 एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में शिकायतकर्ता श्री योगिन्द्र कुमार सुपुत्र श्री छवी राम निवासी पौडाकोठी तहसील निहरी जिला मण्डी (हि0प्र0) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 21.11.2020 को राजू सुपुत्र श्री टेक चन्द ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। अभियोग पंजीकृत करके आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

 

                                                                                                            

Saturday, November 21, 2020

Crime Report on 21 Nov

रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच के मामले

1.      अभियोग संख्या 201/20 दिनाँक 20.11.2020 अधीन धारा 341,323  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता नरेश कुमारी पत्नी श्री विपिन कुमार निवासी गोडगुलाणु डाकघर नवाही तहसील जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.11.2020 को समय करीब 9 बजे शाम शिकायतकर्ता के देवर देवराज के साथ किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रास्ता रोककर मार-पीट की गई ।   अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना सरकाघाट के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

 

2.      अभियोग संख्या 202/20 दिनाँक 20.11.2020 अधीन धारा 341,323  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता किशन चन्द सपुत्र श्री लेख राज निवासी आम्बी बैन डाकघर पिंगला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.11.2020 को समय करीब 11 बजे रात सोनू सपुत्र श्री भागीरथ , लक्की सपुत्र श्री जग्गा, व रवि ने शिकायतकर्ता व उसके बेटे का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना सरकाघाट के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

 

 

 

3.      अभियोग संख्या 203/20 दिनाँक 20.11.2020 अधीन धारा 341,323,504,506,34  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में शिकायतकर्ता कौश्लया देवी पत्नी श्री जगदीश चन्द निवासी गरोडू डाकघर रिस्सा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 19.11.2020 को समय करीब 11 बजे रात किशन चन्द सपुत्र श्री लेख राज निवासी आम्बी बैन डाकघर पिंगला तहसील सरकाघाट जिला मण्डी व उसके बेटे संजीव ने शिकायतकर्ता के बेटे लक्की का रास्ता रोककर मारपीट की ।  अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना सरकाघाट के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है

Thursday, November 19, 2020

Crime Report on 19 Nov

महिला से दुर्व्यवहार का मामला

अभियोग संख्या 185/20 दिनाँक 18.11.2020 अधीन धारा 498 (ए), 323,34  भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायतकर्ता मनोरमा देवी पत्नी श्री राजेन्द्र कुमार निवासी गांव चडेह, डाकघर कोर्ट मोर्स तहसील सदर जिला मण्डी  की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि शिकायतकर्ता का पति एवं सास ससुर इसके साथ दुर्व्यवहार करते हैं ।   अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना गोहर के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

     आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 199/20 दिनाँक 18.11.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना सरकाघाट में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई-II जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत प्रवीण कुमार सुपत्र स्व. श्री मोती लाल  निवासी गाँव व डाकघर सधोट तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की दुकान से 43 बोतलें देशी शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण पुलिस थाना सरकाघाट के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा है। 

Wednesday, November 18, 2020

Crime Report on 18 Nov

रास्ता रोककर गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 184/20 दिनाँक 17.11.2020 अधीन धारा 341,323,504,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना गोहर में शिकायकर्ता भागीरथ सपुत्र श्री चेत राम निवासी गाँव लोट डाकघर नांढी तहसील चच्योट जिला मण्डी हि.प्र. की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 17.11.2020 समय करीब 5.30 बजे धनदेव सपुत्र श्री झावे राम व कौर सिहं सपुत्र श्री झावे राम ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना गोहर के अन्वेषणाधिकारी  द्वारा किया जा रहा है ।

     आबकारी अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 183/20 दिनाँक 17.11.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र. आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत थाना हटली में निरीक्षक राजेश कुमार प्रभारी विशेष अन्वेषण इकाई-II जिला मण्डी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत रणजीत सिहं सुपत्र स्व.अमर सिहं निवासी गाँव व डाकघर कोट तहसील बलद्वाडा जिला मण्डी की दुकान से 23 बोतलें अंग्रेजी शराब बरामद की । अभियोग का आगामी अन्वेषण पुलिस थाना हटली के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।

 

Tuesday, November 17, 2020

Crime Report on 17 Nov

जुआ अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 200/20 दिनाँक 16.11.2020 अधीन धारा 3, 4 जुआ अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में स.उ.नि. मोहन जोशी अन्वेषणाधिकारी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ जिसके अन्तर्गत 5 व्यक्तियों को 56200/- रुपये का जुआ खलेते हुए पाया गया । अभियोग का अन्वेषण थाना करसोग के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

सड़क दुर्घटना का मामला

अभियोग संख्या 168/20 दिनाँक 17.11.2020 अधीन धारा 279,337 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में कृष्ण पाल सपुत्र श्री सोहन सिहं निवासी गाँव बरनोटा डाकघर रोपडी तहसील सरकाघाट जिला मण्डी की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि जब यह अपने  टिप्पर  में शिवध्वालय जा रहा था तो पाया कि एक कार नं. एच.पी.29बी.6663 जो कि धर्मपुर की तरफ से आ रही थी पाडछू के पास चालक के तेज रफतारी एवं लापरवाही के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिर गई।  अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना धर्मपुर के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

     रास्ता रोककर गाली-गलौच एवं जान से मारने की धमकी का मामला

अभियोग संख्या 201/20 दिनाँक 17.11.2020 अधीन धारा 341,504,506, 34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना करसोग में शिकायतकर्ता खेम राज सपुत्र श्री जिआ लाल निवासी गाँव व डाकघर बघसर तहसील करसोग जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 16.11.2020 समय करीब 11.15 बजे रात  जब यह करसोग आ रहा था तो रोहित व भूवनेश्वर ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर गाली-गलौच की एवं जान से मारने की धमकी दी। अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना करसोग के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

 

                                        

Thursday, November 12, 2020

Crime Report on 12 Nov

एन.डी.पी.एस. अधिनियम का मामला

अभियोग संख्या 296/20 दिनाँक 11.11.2020 अधीन धारा 20 एन.डी.पी.एस.अधिनियम के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में मु.आ. टेक चन्द के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि  दिनाँक 11.11.2020 को जब यह अन्य कर्मचारियों के साथ विन्द्रावनी में गाडियों को चैक कर रहा था तो एक बस जो कि कुल्लू से मण्डी की तरफ आ रही थी में सवार सुनील कुमार सपुत्र श्री धर्मपाल निवासी गांव व डाकघर गढी राजलू तहसील गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा के कब्जा से 92 ग्राम चरस बरामद की । अभियोग का अगामी अन्वेषण थाना सदर के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

     रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच के मामले

अभियोग संख्या 165/20 दिनाँक 11.11.2020 अधीन धारा 341,323 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना धर्मपुर में शिकायतकर्ता मुकेश कुमार सपुत्र स्व. श्री रोशन लाल निवासी गाँव धयोरी डाकघर व तहसील संधोल जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 10.11.2020 जब यह बडोर गाँव में था तो राहुल ठाकुर सपुत्र स्व. श्री गोपाल सिहं निवासी गाँव सोहर ने ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट की । अभियोग का अगामी अन्वेषण प्रभारी पुलिस चौकी संधोल द्वारा किया जा रहा  है।

     उद्घोषित अपराधी को पकड़ना

मण्डी पुलिस द्वारा उद्घोषित अपराधियों को पकडने के लिए विशेष रुप से गठित की गई टीम द्वारा दिनाँक 11.11.2020 को अभियोग संख्या 354/2009 अधीन धारा 279 भा.दं.स. व धारा 181,185,192,196 मोटर वाहन अधिनियम पंजीकृत थाना बल्ह में वाँछित अभियुक्त बलजिन्द्र सपुत्र श्री प्रितपाल सिहं निवासी गाँव व डाकघर गुज्जर बल्ला तहसील जगरौं थाना धेलों जिला लुधियाणा पंजाब को बस अड्डा जगरौं से गिरफ्तार किया गया है उपरोक्त अपराधी को माननीय अदालत द्वारा दिनाँक 16.07.2018 को उद्घोषित करार किया गया था । 

Wednesday, November 11, 2020

Crime Report on 11 Nov

रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच के मामले

1.      अभियोग संख्या 182/20 दिनाँक 11.11.2020 अधीन धारा 341,323,504 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना वी.एस.एल.कलौनी सुन्दरनगर में शिकायतकर्ता हेत राम सपुत्र श्री धनी राम निवासी चढोग डाकघर रकोल तहसील निहरी जिला मण्डी (हि.प्र.) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 10.11.2020 समय करीब 5 बजे शाम प्यारे लाल सपुत्र श्री तिलक राज निवासी चढोग डाकघर रकोल तहसील निहरी जिला मण्डी (हि.प्र. ने शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की । अभियोग का अगामी अन्वेषण पुलिस चौकी निहरी के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

 

2.      अभियोग संख्या 295/20 दिनाँक 10.11.2020 अधीन धारा 341,352,504,427,506,34 भा.दं.सं. के अन्तर्गत पुलिस थाना सदर में शिकायतकर्ता सुनील सरोहा सपुत्र श्री राम दास निवासी गाँधी नगर कुल्लू (निरिक्षक भ्रष्टाचार रोधी ब्युरो थाना मण्डी जिला मण्डी) की शिकायत पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनाँक 09.11.2020 समय करीब 9 बजे रात जब यह अपने सहयोगी निरिक्षक मनीष को अपनी गाडी द्वारा ढाँगसीधार सरकारी आवास में छोडकर वापिस मण्डी आ रहा था तो शनि मन्दिर के नज़दीक महेन्द्र व सुरेश द्वारा शिकायतकर्ता का रास्ता रोककर मारपीट एवं गाली-गलौच की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई । अभियोग का अन्वेषण थाना सदर के अन्वेषणाधिकारी द्वारा किया जा रहा  है।

     आबकारी अधिनियम का मामला

     अभियोग संखया 193/20 दिनाँक 10.11.2020 अधीन धारा 39 हि.प्र.आबकारी अधिनियम      के अन्तर्गत पुलिस थाना सरकाघाट में अन्वेषणाधिकारी के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ    कि दिनाँक 10.11.2020 समय करीब 6.45 बजे शाम जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों      के साथ     गस्त पर मुकाम काँगु का गलु में मौजूद था तो मंजीत कुमार उर्फ काकू सपुत्र श्री ज्ञान चन्द      निवासी बस्सी कोठी डाकघर चौलथरा तहसील सरकाघाट जिला मण्डी  (हि.प.) के   कब्जासे 3000     मि.ली. अंग्रेजी शराब बरामद की।अभियोग का अगामी अन्वेषण किया जा रहा  है।