Wednesday, April 29, 2020

CRIME REPORT ON 29 APRIL

एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के मामले

1        अभियोग संख्या 146/2020 दिनांक 28.04.2020 अधीन धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में मु0आ0 नेक राम न0 896 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि  आज दिनांक 28.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित गश्त पर मुकाम बंधुआ में  मौजूद था तो गुलशन उर्फ शनि सुपुत्र श्री दीनानाथ निवासी गांव सैहल डाकघर पैड़ी तहसील बल्ह जिला मण्डी (हि0प्र0) के मकान की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 18.12 ग्रांम चरस बरामद की। स0 उप नि0 नागेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2       अभियोग संख्या 104/2020  दिनांक 104/2020 अधीन धारा 28.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनिमय पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0नि0 केहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.04.2020 को जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नगोटथार में मौजूद था तो  प्यारे लाल सुपुत्र श्री राम लाल निवासी अप्पर बुराहटू डाकघऱ गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी द्वारा अपनी मलकियती जमीन में अफीम की अबैध खेती (500 अफीम के पौधे)  का उगाना पाया गया जो मौका पर अफीम के पौधों के 10 सैम्पल कब्जा में लेकर  वाकी पौधों को मौका पर ही नष्ट किया गया । उ0नि0 (प्रो0) उधम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

3        अभियोग संख्या 105/2020  दिनांक 104/2020 अधीन धारा 28.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनिमय पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0नि0 (प्रो0) उधम सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.04.2020 को जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम नगोटथार में मौजूद था तो फतह सिंह सुपुत्र श्री  काली दास  निवासी अप्पर  बूराहटू डाकघऱ गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी द्वारा अपनी मलकियती जमीन में अफीम की अबैध खेती (530 अफीम के पौधे)  का उगाना पाया गया जो मौका पर अफीम के पौधों के 10 सैम्पल कब्जा में लेकर वाकी अफीम के पौधों को मौका पर ही नष्ट किया गया । उ0नि0 केहर सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

4        अभियोग संख्या 106/2020  दिनांक 104/2020 अधीन धारा 28.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनिमय पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 हरीष चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.04.2020 को जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम अप्पर  बुराहटू में मौजूद था तो  मोहन सिंह सुपुत्र श्री जयराम अप्पर  बूराहटू डाकघऱ गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी द्वारा अपनी मलकियती जमीन में अफीम की अबैध खेती (470 अफीम के पौधे)  का उगाना पाया गया जो मौका पर अफीम के पौधों के 10 सैम्पल कब्जा में लेकर वाकी अफीम के पौधों को मौका पर ही नष्ट किया गया । उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

 

 

5        अभियोग संख्या 107/2020  दिनांक 104/2020 अधीन धारा 28.04.2020 अधीन धारा 18 मादक पदार्थ अधिनिमय पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी में उ0नि0 सुरजीत सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  28.04.2020 को जब अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम अप्पर  बुराहटू में मौजूद था तो   नानक चन्द सुपुत्र श्री डागी राम निवासी अप्पर बूराहटू डाकघऱ गुम्मा तहसील जोगिन्द्रनगर जिला मण्डी द्वारा अपनी मलकियती जमीन में अफीम की अबैध खेती (465 अफीम के पौधे)  का उगाना पाया गया जो मौका पर अफीम के पौधों के 10 सैम्पल कब्जा में लेकर वाकी अफीम के पौधों को मौका पर ही नष्ट किया गया । स0उ0नि0  हरीश चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना जोगिन्द्रनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।  

No comments:

Post a Comment