Friday, April 3, 2020

CRIME REPORT ON 03 APRIL

आबकारी अधिनियम के मामले

1      अभियोग संख्या 52/2020 दिनांक 02.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0 एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 प्रीतम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक 02.04.2020 को जब यह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम पलोहटा में मौजूद था तो हरि राम सुपुत्र श्री गुज्जर राम निवासी पलोहटा डाकघर अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी के घर की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से 15000 मी0लि0 लाहण बरामद की। स0उ0नि0 प्रीतम चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

2        अभियोग संख्या 53/2020 दिनांक 02.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी  अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  स0उ0नि0 महेन्द्र सिंह अन्वेष्णाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  02.04.2020 को जब य़ह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  पलोहटा में मौजूद था तो उर्मिला देवी पत्नी श्री बन्सी लाल निवासी पलोहटा डाकघर अप्पर बैहली तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी  के  कब्जा से 5000 मी0लि0 अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

3        अभियोग संख्या 118/2020 दिनांक 02.04.2020 अधीन धारा 39 हि0प्र0 आबकारी  अधिनियम पुलिस थाना बल्ह जिला मण्डी में  स0उ0नि0 लाल चन्द अन्वेष्णाधिकारी पुलिस  थाना बल्ह के रुक्का पर पंजीकृत थाना हुआ कि दिनांक  02.04.2020 को जब य़ह अन्य पुलिस कर्मचारियों के साथ गश्त पर मुकाम  हवेली में मौजूद था तो श्यामी देवी पत्नी स्वश्री रामदास गांव हवेली डाकघऱ माण्डल तहसील बल्ह जिला मण्डी हि0 प्र0 के कब्जा से 04 लीटर अबैध शराब बरामद की । स0उ0नि0 लाल चन्द अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बल्ह मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 लोकसेवक के आदेश की अवहेलना के मामले

1        अभियोग संख्या 54/20 दिनांक 02.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 व अधीन धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में  मु0आ0 बीरबल सिंह न0 72 के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि श्याम लाल सुपुत्र श्री तवारू राम निवासी भराड़ी डाकघऱ चांम्बी तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी हि0प्र0 विना किसी उचित कारण के घूमता हुआ पाया गया । उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है ।मु0आ0 बीलबल सिंह न0 72 अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस 0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

 

2        अभियोग संख्या 55/20 दिनांक 02.04.2020 अधीन धारा 188 भा0द0स0 व अधीन धारा 51 आपदा प्रबन्धन अधिनियम पुलिस थाना बी0एस0एल0 कलौनी सुन्दरनगर जिला मण्डी में स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह  अन्वेषणाधिकारी  पुलिस थाना सुन्दरनगर के रुक्का पर पंजीकृत थाना किया गया कि रोहित  कुमार सुपुत्र श्री मदन लाल निवासी हाउस न0182/10 पुराना बाजार तहसील सुन्दरनगर जिला मण्डी विना किसी उचित कारण के घूमता हुआ पाया गया ।उपरोक्त व्यक्ति ने कोरोना वायरस के सक्रमण की रोकथाम से सम्वन्धित राज्य सरकार की अधिसूचना की उलंग्घना की है ।स0उ0नि0 महिन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी पुलिस थाना बी0एस 0एल0 कलौनी सुन्दरनगर मामले का अन्वेषण कर रहे हैं ।

No comments:

Post a Comment